For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

डुओलिन रेस्प्यूल्स (Duolin Respules in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

डुओलिन रेस्प्यूल्स को हमेशा नेब्यूलाइज़र की मदद से प्रशासित किया जाता है l नेब्यूलाइज़र एक मशीन होती है जो दवा को फेफड़ों तक आसानी से पहुंचा देती है l
05:00 PM Sep 05, 2023 IST | Vandana Pandey
डुओलिन रेस्प्यूल्स  duolin respules in hindi   उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Duolin Respules
Advertisement

Duolin Respules: डुओलिन का इस्तेमाल क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी डिजीज ( सीओपीडी ) की समस्या जैसे की सांस लेने में कठिनाई ,घरघराहट और खांसी के इलाज के लिए किया जाता है l सीओपीडी फेफड़ों की एक बीमारी है जिसमें फेफड़े सूज जाते हैं और उनमें हवा का प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है यानि कि वायु मार्ग की मांसपेशियों में जकड़न हो जाती है l इस रुकावट के कारण ही खांसी, घरघराहट और सांस लेने में तकलीफ होती है l डुओलिन रेस्प्यूल्स को हमेशा नेब्यूलाइज़र की मदद से प्रशासित किया जाता है l नेब्यूलाइज़र एक मशीन होती है जो दवा को फेफड़ों तक आसानी से पहुंचा देती है l

डुओलिन रेस्प्यूल्स संरचना-Duolin Respules Composition In Hindi

डुओलिन रेस्प्यूल्स एक दवा है जिसमें दो सक्रिय सामग्रीयों का संयोजन होता है :

  • Ipratropium आईप्रेट्रोपियम (500 mcg)
  • Levosalbutamol लेवोसालबुटामोल (1.25 mg )

डुओलिन रेस्प्यूल्स प्रयोग – Duolin Respules Uses in Hindi

डुओलिन रेस्प्यूल्स का उपयोग सीओपीडी ( क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी डिजीज) के लक्षण जैसे की सांस लेने में कठिनाई होना, खांसी, सांस लेते समय आवाज और सीने में जकड़न के इलाज के लिए किया जाता है l

Advertisement

डुओलिन रेस्प्यूल्स के फायदे-Duolin 3 Respules Benefits In Hindi

डुओलिन 3 रेस्प्यूल्स 3 ml दवाओं का एक कांबिनेशन है जो आपके फेफड़ों में वायु मार्ग को खुला रखने में मदद करता है l यह इन वायु मार्गों की मांसपेशियों को आराम देकर काम करता है जिससे हवा का अंदर बाहर जाना आसान हो जाता है l इससे आपके सीने में जकड़न,सांस लेने में तकलीफ खांसी और घरघराहट जैसे लक्षणों से राहत मिलती है और आपको अपनी दैनिक गतिविधियों को आसानी से करने में मदद मिलती है l

डुओलिन एक प्रभावी और सुरक्षित दवा है l यह कुछ ही मिनट में काम करना शुरू कर देती है और इसका प्रभाव कई घंटो तक रहता है l इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करें और जब तक आपका डॉक्टर आपको सलाह ना दे इसका उपयोग बंद भी ना करें l इनहेलर का इस्तेमाल भी सही ढंग से करें और यदि आप निश्चित ना हो तो अपने डॉक्टर या नर्स से पूछे l

Advertisement

डुओलिन 3 रेस्प्यूल्स मांसपेशियों को आराम देकर और फेफड़ों के वायु मार्ग को चौड़ा करके काम करती है l इससे सांस लेने में तकलीफ, खांसी, घरघराहट आदि लक्षणों से राहत मिलती है l

Read More जोन इंजेक्शन: फायदे । टेल्मिसर्टन टैबलेट: फायदे

Advertisement

डुओलिन 3 रेस्प्यूल्स की डोज़ –Duolin 3 Respules Doses In Hindi

डुओलिन 3 रेस्प्यूल्स का प्रयोग डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा के अनुसार करें l आपका डॉक्टर आपकी चिकित्सीय स्थिति के आधार पर बताएगा कि आप डुओलिन का प्रयोग कितनी बार करें l अगर आपको इस दवा से एलर्जी है, आप गर्भवती हैं,स्तनपान करा रही हैं या सांस लेने में गंभीर कठिनाई का अनुभव करती हैं तो कृपया तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें l

इस दवाई का उपयोग निर्धारित खुराक से ज्यादा ना करें क्योंकि इससे हृदय या फेफड़ों की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं l पोटेशियम के स्तर की नियमित निगरानी की सलाह भी दी जाती है क्योंकि डुओलिन का लंबे समय तक सेवन करने से रक्त में पोटेशियम का स्तर कम हो सकता है l अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज,बढ़ा हुआ प्रोस्टेट, ग्लूकोमा, थायराइड, हार्ट प्रॉब्लम, मूत्राशय में रूकावट या अन्य मूत्र संबंधी समस्याएं हैं तो इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर को सूचित करे l

डुओलिन रेस्प्यूल्स के साइड इफैक्ट्स-Duolin RespulesSide EffectsIn Hindi

मुंह में सूखापन, घबराहट, सांस फूलना,खांसी, गले में खराश, सर दर्द, चक्कर आना, दस्त,मांसपेशी में ऐंठन आदि कुछ इस दवा के साइड इफेक्ट्स हैं l ज्यादातर साइड इफेक्ट्स के लिए किसी चिकित्सालय देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है और जैसे ही आपका शरीर दवा के साथ तालमेल बना लेता है वह ठीक हो जाते हैं l यदि वह बने रहते हैं और आप उनके बारे में चिंतित है तो अपने डॉक्टर से सलाह लें l

Read more: स्टेमेटिल टैबलेट: नुकसान । टेल्मिसर्टन टैबलेट: नुकसान

डुओलिन रेस्प्यूल्स की कीमत-Duolin Respules Price In Hindi

डुओलिन 3 रेस्प्यूल्स की कीमत 113 रूपए है l

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या डुओलिन 3 रेस्प्यूल्स के कारण धुंधली दृष्टि होती है?

हां, डुओलिन के कारण कुछ रोगियों में धुंधली दृष्टि हो सकती है लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसे लेने वाले हर व्यक्ति को इस दुष्प्रभाव का अनुभव हो l

क्या हाइपरथाइरोइड का पेशेंट डुओलिन का इस्तेमाल कर सकता है?

डुओलिन का इस्तेमाल हाइपर थायराइड के रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए क्योंकि इससे स्थिति और खराब हो सकती है l अगर आपको यह प्रॉब्लम है तो डुओलिन लेने से पहले अपने डॉक्टर को सूचित करें ताकि डोज को उचित रूप से समायोजित किया जा सके l डुओलिन लेते समय थायराइड हार्मोन के स्तर की नियमित निगरानी की सलाह दी जाती है

क्या मैं अपनी मर्जी से डुओलिन लेना बंद कर सकता हूं?

नहीं, डॉक्टर के परामर्श के बिना डुओलिन लेना बंद करने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि इससे स्थिति खराब हो सकती है l अगर आपको इसे लेते समय कुछ कठिनाई महसूस हो रही है तो डॉक्टर से सलाह लें l

क्या डुओलिन का इस्तेमाल करने के कारण मुँह सूखता है?

हां, कुछ लोगों में यह साइड इफेक्ट अस्थाई रूप से देखने में आ सकता है l यह आवश्यक नहीं है कि इसे लेने वाले हर व्यक्ति को इसका अनुभव हो l इससे बचने के लिए खूब पानी पिये, नियमित रूप से अपना मुंह धोए, अच्छी ओरल हाईजीन अपनाये l अगर परेशानी बिगड़ जाती है या बनी रहती है तो अपने चिकित्सक से परामर्श लें l

क्या डुओलिन की आदत पड़ जाती है?

नहीं

क्या डुओलिन 3 रेस्प्यूल्स डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए सुरक्षित है?

अगर डॉक्टर ने सलाह दी है तो डायबिटीज के रोगियों में डुओलिन का उपयोग सावधानी के साथ किया जाना चाहिए l हालांकि डुओलिन लेते समय ब्लड शुगर के स्तर की नियमित निगरानी की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे ब्लड शुगर का स्तर बढ़ सकता है l

Advertisement
Tags :
Advertisement