स्टोरीज
कथा-कहानी | लघु कहानीकविता-शायरीउपन्यास
ब्यूटी | स्किनहेयरमेकअप
फैशन | स्टाइल एंड टिप्सट्रेंड्स
एंटरटेनमेंट | बॉलीवुडसेलिब्रिटीटीवी कार्नरजरा हट के
खाना खज़ाना | रेसिपी
हेल्थ | दवाइयांफिटनेसवेट लॉसदादी माँ के नुस्खेप्रेगनेंसीटिप्स - Q/A
लव सेक्स | रिलेशनशिपQ&A
लाइफस्टाइल | होमपेरेंटिंगउत्सवट्रेवलमनीवेडिंगराशिफल

फेस पर झुर्रियों को रोकने के लिए करें ये व्यायाम: Face Exercise

07:40 AM May 09, 2023 IST | Nidhi Goel
Advertisement

Face Exercise: हम शरीर के हर भाग का व्यायाम करते है जिससे हम हमेषा के लिए फिट नजर आ सके। लेकिन क्या आप अपने चेहरे पर भी ध्यान देते है। क्योंकि जैसे जैसे उम्र बढ़ती है वैसे वैसे फेस पर झुर्रियां नजर आने लगती है। और आजकल तो उम्र से पहले ही झुर्रियां पड़नी आरम्भ हो गई है। समय से पहले झुर्रियां आने का तात्पर्य है कि हमारा रहन सहन सही नहीं है। लेेकिन आप इन झुर्रियों से बच सकती है बस कुछ व्यायाम जो आपके चेहरे की त्वचा मे कसाव लाकर उसे आकर्षित बनाएंगे। आईए जानिए चेहरे के किन व्यायामों से झुर्रियों से दूर रह सकते है।

Advertisement

भुजंगासन

भुजंगासन जहां आपके पीठ और कंधों की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। वहीं जब आप इसमें ऊपर की तरह फेस को खींचते है। तो इससे आपके चेहरे की मांसपेशियों भी खिंचती है। जिससे आपकी चेहरे की त्वचा में कसाव आ जाता है। और फेस चमकने लगता है। चेहरे पर जल्दी से झुर्रियां नहीं पड़ती है।

Advertisement

हलासन

चेहरे में चमक और कसाव के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला आसन हलासन है। जब आप पैरो को पीछे लेकर जाते है। तो आपके चेहरे और सिर में रक्त प्रवाह तेजी से चलने लगता है। इससे चेहरे पर निखार आ जाता है। साथ ही आपकी त्वचा कभी लटकती नहीं है।

Advertisement

सर्वांगासन

सर्वांगासन भी हलासन की तरह ही है। इसमें पैरो को पूरा पीछे न ले जाकर 90 डिग्री पर रखने होते है साथ ही ऊपर की तरफ खींचने होते है। इससे सिर में रक्त प्रवाह तेजी से घूमता है। जिससे चेहरे पर भी इसका गहरा असर पड़ता है। चेहरे पर चमक बढ़ जाती है। साथ ही चेहरे पर होने वाले मुंहासों से भी राहत मिलती है ।

Advertisement

सिंगासन

चेहरे और गर्दन की खूबसूरती के लिए इस आसन को जरूर करें। इसे करने के लिए आप वज्रासन में बैठ जाए साथ ही दोनो घुटनो में थोड़ा गैप करके बैठे और फिर हाथों की उंगलियों को शेर के पंजे के समान खोलकर आगे कि तरफ रख लें। उसके बाद जीभ को बाहर निकाले। इससे आपके चेहरे की मांसपेशियांपर असर पड़ेगा उनमें रक्त संचार तेजी से बढ़ेगा साथ ही चेहरे पर चमक भी आएगी।

हास्यासन

ये आसन तो आप सभी को बहुत पसंद है। लेकिन अगर आपको चेहरे पर खुबसूरती चाहिए तो इसके लिए दिल खोलकर तेज हंसना होगा। जिससे चेहरे पर रक्त संचार तेजी से हो सके। आपको पता है कि जब हम हँसते है तो शरीर की 600 मांसपेशियों की कसरत एक साथ होती है।

चीक लिफ्ट एक्सरसाइज

यदि आप चाहती है कि चेहरे की त्वचा कभी भी लटके  नहीं या फिर झुर्रियां नहीं आए तो आप इस तरह की एक्सरसाइज कहीं भी कर सकती है। इसमें होठों को बंद कर लें और फिर गालों को आंखों की ओर खींचे। एक्सरसाइज करते समय होठों को हंसने जैसा बनाए साथ ही कोनों को बंद रखें इसे 15 सेकंड के लिए करें। इससे मांसपेशियों में कसाव आ जाता है। और त्वचा लटकी हुई नजर नहीं आती है।

फिश फेस

चेहरे की त्वचा के कसाव के लिए एक बेहतरीन एक्सरसाइज हैं और इसे तो आपने बच्चों को बहुत करता हुआ देखा होगा। इसमें होठों को बंद करके गालों को जितना हो सके अंदर करना होता है। इससे त्वचा पर बहुत ज्यादा कसाव पड़ता है। देखने में लगता है कि जैसे फेस की ष्षेप फिस जैसी लग रही है। ये एक्सरसाइज आप 15 सकेंड करें। इसे आप जब मर्जी कर सकती है।

Advertisement
Next Article