For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बेबी प्लान करने से पहले जरूर कर लें ये 5 काम: Planning for Pregnancy

03:30 PM Sep 29, 2023 IST | Ankita A
बेबी प्लान करने से पहले जरूर कर लें ये 5 काम  planning for pregnancy
Planning for Pregnancy
Advertisement

Planning for Pregnancy: पेरेंट्स बनना जीवन के सुखद अनुभवों में से एक होता हैI हर शादीशुदा कपल चाहते हैं कि उनका आने वाला बच्चा हेल्दी हो और वे उसे दुनिया की सारी खुशी दे सकेंI लेकिन आज के इस बदलते परिवेश में बेबी प्लान करने के लिए केवल पार्टनर की सहमति ही जरूरी नहीं है, इसके साथ-साथ और भी कई महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना भी आवश्यक हो गया हैI आज हम आपको बता रहे हैं कि बेबी प्लानिंग से पहले आपको किन-किन जरूरी बातों पर ध्यान देना चाहिएI

बजट और खर्चों की पहले से करें प्‍लानिंग

Planning for Pregnancy
Planning for Pregnancy-Plan your budget and expenses in advance

अगर आप दोनों बच्‍चे की प्‍लानिंग करने की सोच रहे हैं तो इससे पहले बजट और होने वाले खर्चों के बारे में भी जरूर सोचें, क्योंकि बच्चे के गर्भ में ठहरने से लेकर उसके पालन-पोषण के लिए आपको काफी पैसों की जरूरत होगीI इसके लिए आप सबसे पहले एक बजट प्‍लान तैयार करें, जिसमें आप पहले अपने महीने के खर्चों को सीमित करना शुरू करें और आने वाले बच्चे के लिए पहले से पैसे जोड़ना शुरू कर दें ताकि आपके बच्चे को एक अच्छा बचपन मिल सकेI

कंसीव करने से पहले कराएँ जरूरी हेल्थ चेकअप

Planning for Pregnancy-Get important health checkup done before conceiving

आज कम उम्र में ही लोगों को कई तरह की बीमारियाँ हो रही हैं, ऐसे में जरूरी है कि जब आप बच्‍चे की प्लानिंग के बारे में सोच रहे हैं तो इससे पहले आप ये जरूर देखें कि आपका शरीर अभी प्रेग्‍नेंसी के लिए तैयार है या नहींI आपके शरीर को जरूरी विटामिन्‍स और फोलिक एसिड की आवश्‍यकता तो नहीं हैI यह आपके प्रेग्नेंट होने की संभावनाओं को बेहतर करने में मदद करता हैI साथ ही डेंटल चेकअप, थायरॉयड चेकअप, हीमग्लोबिन की जांच भी जरूर करवाएं ताकि आपका शरीर कंसीव करने के लिए पूरी तरह से तैयार होI इसके अलावा बुरी आदतों, जैसे धूम्रपान या शराब का सेवन भी बंद कर देंI

Advertisement

अपना वजन नियंत्रित रखें

keep your weight under control

गर्भवती होने के लिए वजन का नियंत्रण में होना बहुत जरूरी हैI वजन कम या ज्यादा होने के कारण दोनों ही स्थितियाँ नुकसानदायक होती हैंI एक हेल्दी बच्चा पैदा करने के लिए हेल्दी बॉडी का होना बहुत जरूरी हैI अपना वजन नियंत्रित रखने के लिए आप रोजाना व्यायाम और योगा करेंI

मेडिकल इंश्योरेंस जरूर लें

Planning for Pregnancy-Must take medical insurance

हम सभी अच्छे से जानते हैं कि आज के समय में चिकित्सकीय उपचार कितना महंगा हो गया हैI ऐसे में अगर आपके पास मेडिकल इंश्योरेंस होगा, तो आपको इससे काफी मदद मिलेगी और आपको परेशान नहीं होना पड़ेगाI जब भी आप मेडिकल इंश्यो‍रेंस लें तो जरूर जांच लें कि उसमें मेटरनिटी कवर होता है या नहीं, कोशिश करें कि वही मेडिकल इंश्योरेंस लें जिसमें मेटरनिटी कवर होता होI

Advertisement

हेल्दी खाने की आदत डालें

make a habit of eating healthy
make a habit of eating healthy

भलें ही आपको पिज़्ज़ा बर्गर खाना पसंद हो लेकिन अगर आप बेबी प्लान करने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे पहले जरूरी है कि आप हेल्दी खाना खाने की आदत डालें ताकि आप स्वस्थ रहें और आपका आने वाला बच्चा भी स्वस्थ और हेल्दी होI

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement