For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

ग्लाईकोमेट जीपी टैबलेट(Glycomet GP Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

ग्लाइकोमेट जीपी टैबलेट एक बेहद कारगर एंटीडायबेटिक दवा है। डॉक्टर की सलाह पर आप इसके सेवन से टाइप टू डायबिटीज का इलाज कर सकते हैं।
08:30 PM Oct 06, 2023 IST | Renuka Goswami
ग्लाईकोमेट जीपी टैबलेट glycomet gp tablet in hindi   उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Glycomet GP Tablet
Advertisement

Glycomet GP Tablet: आज के समय में बदलते परिवेश और बदलते वातावरण के कारण कई समस्याएं भी बढ़ने लगी हैं। शुगर यानिकि डायबिटीज भी उन्ही समस्याओं में से एक हैं, जो बदलते लाइफस्टाइल के साथ तेजी से अपना प्रभाव बढ़ा रही हैं। ऐसे में जब कभी डायबिटीज से पीड़ित पेशेंट्स डॉक्टर को कंसल्ट करते हैं, तो डॉक्टर्स अपना भरोसा ग्लाइकोमेट जीपी टैबलेट पर दिखाते हैं। दरअसल ग्लाइकोमेट-जीपी एक बेहद कारगर एंटी-डायबिटिक टैबलेट है। आइए इसके विषय में विस्तार से जानते हैं।

Read More : बैनोसाइड फोर्ट टैबलेट डुवाडिलन टैबलेट

ग्लाईकोमेट जीपी टैबलेट: Complete Information About Glycomet GP Tablet

Glycomet GP Tablet
Glycomet GP Tablet
  • ग्लाईकोमेट जीपी टैबलेट में सक्रिय तत्व यानिकी एक्टिव इनग्रेडिएंट के तौर पर ग्लिमेपाइराइड और मेटफोर्मिन शामिल होते हैं।अगर आप डॉक्टर के बताए अनुसार एक हेल्दी लाइफ स्टाइल और व्यायाम के साथ यह दवाई लें, तो ये आपको टाइप टू डायबिटीज से निजात दिला सकती है।
  • टाइप 2 डायबिटीज एक अत्यंत क्रिटिकल स्वास्थ्य समस्या है जिसमें मरीज की बॉडी सेल्स का इंसुलिन हार्मोन के लिए रिस्पॉन्स एबनॉर्मल हो जाता है।
  • जिसकी वजह से बॉडी में शुगर असंतुलन की समस्या हो जाती है। इंसुलिन हमारी बॉडी का वह शुगर कंट्रोलर होता है जो हमारे शरीर में शुगर के इस्तेमाल को रेगुलेट और मॉनिटर करता है। इस एबनॉर्मल रिस्पॉन्स से ब्लड शुगर तेजी से बढ़ती है और कुछ ही समय में आपको गंभीर हेल्थ इश्यूज हो सकते हैं।
  • ग्लाइकोमेट नाम की यह बेहद कारगर और असरदार दवा इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ा देती है और साथ ही इंसुलिन से संबंधित हमारी बॉडी के नेचुरल रिस्पॉन्स को वापिस से ठीक करने का काम करती है। यह दवा इसलिए कारगर है क्योंकि ये न सिर्फ आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करती है, बल्कि बढ़ी हुई ब्लड शुगर के कारण बॉडी में होने वाली प्रॉब्लम्स से भी हमे बचाती है।
  • ग्लाईकोमेट जीपी टैबलेट को लेते वक्त खाए ध्यान रखना चाहिए कि ग्लाइकोमेट-जीपी 1 टैबलेट को बिना डॉक्टर की सलाह के लेना बेहद खतरनाक हो सकता है। ऐसे में इस दवा को बिना डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के नहीं लेना चाहिए। साथ ही अगर आप इस दवा के बेहतर परिणाम चाहते हैं तो आपको अपनी लाइफस्टाइल में भी कुछ बदलाव करने की जरूरत होगी।
  • इस टैबलेट के साथ साथ आपको एक हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट लेने की शुरुआत करनी होगी। साथ ही आपको एक्टिव रहना होगा, स्मोकिंग छोड़नी होगी और ब्लड शुगर पर भी एक गाढ़ी निगाह टिकानी होगी। अपने लाइफस्टाइल में यह बदलाव लाने से आपको इस दवा का बेहतर असर देखने को मिलेगा।

Read More : डॉक्सोफिलाइन टैबलेटस्पैस्मोनिल टैबलेट

Advertisement

ग्लाइकोमेट टैबलेट की रसायनिक संरचना : Glycomet GP Tablet Composition in Hindi

शुगर यानिकि डायबिटीज की रामबाण यह दवा एक बेहद कारगर दवाई है। इस शानदार और असरदार दवा में एक्टिव कंपोनेंट यानिकी सक्रिय तत्व के रूप में ग्लिमेपाइराइड और मेटफोर्मिन शामिल होते हैं। इन दो कंपोनेंट के होने से यह दवा बेहद असरदार हो जाती है।

ग्लाइकोमेट टैबलेट का उपयोग: Use Of Glycomet GP Tablet in Hindi

Glycomet GP Tablet
Glycomet GP Tablet Uses

जब कभी कोई शुगर पेशेंट टाइप 2 डायबटीज के उस दौर से गुजरता है, जब लाइफस्टाइल यानिकि जीवन शैली के बदलाव कोई खास असर नहीं दिखा पाते तो ग्लाइकोमेट-जीपी 1 टैबलेट ही काम आती है। दरअसल ये एक बेहद कारगर और असरदार दवा है जिसका उपयोग टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस के उपचार के लिए किया जाता है। जब खान-पान में बदलाव, एक्सरसाइज पेशेंट की शुगर को कंट्रोल नही कर पाते, तब यह दवा अपना कमाल दिखाती है।

Advertisement

ग्लाइकोमेट टैबलेट के फायदे : Benefits Of Glycomet GP Tablet in Hindi

  • ग्लाइकोमेट जीपी टैबलेट एक बेहद कारगर और असरदार दवा है जो मुख्यतः अपने कमाल के इफेक्ट्स के लिए जानी जाती है। यह दवा मरीज को टाइप 2 डायबिटीज से निजात दिलाकर फायदा पहुंचाती है।
  • टाइप 2 डायबिटीज एक बेहद पुरानी और आम बीमारी है जिसमें ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ने लगता है। ब्लड शुगर की इस तेजी से बढ़त के कारण कई स्वास्थ्य समस्याएं होने लगती हैं। डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों में बार-बार पेशाब आना है।
  • इसके अलावा आपको डायबिटीज के कारण दृष्टि संबंधी समस्याएं यानिकि आई साइट रिलेटेड प्रॉब्लम्स का भी सामना कर्जा ओड सकता है।थकान, भूख और प्यास का बढ़ना, चोट लगने पर घावों का धीरे-धीरे भरना भी इसी प्रोब्लम के लक्षण हैं। जब यह बीमारी लाइफस्टाइल में उचित बदलाव करने से भी ठीक नहीं होती तब ग्लाइकोमेट जीपी टैबलेट काम आती है।

Read More : कैलाड्रिल लोशन:फायदेडॉक्सोफिलाइन टैबलेट:फायदे

ग्लाइकोमेट टैबलेट के साइड इफेक्ट एवं नुकसान : Side Effects Of Glycomet GP Tablet in Hindi

Side Effects Of Glycomet GP Tablet
  • ग्लाइकोमेट टैबलेट एक बेहद शानदार दवा है, जिसके अधिक साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं, लेकिन कई बार कुछ गलत तरीके से इस दवा के सेवन आप पर भारी पड़ सकता है। अगर आप इस दवा के साइड इफेक्ट्स से बचना चाहते हैं तो आपको बिना डॉक्टर की सलाह के ग्लाइकोमेट जीपी टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • इसके अलावा अगर आपको मेटफोर्मिन या फिर ग्लिमेपाइराइड से एलर्जी है तो भी आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। प्रेगनेंट होने पर, या बेबी फीडिंग मदर होने पर भी आपको इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसी स्थिति में इस दवा का सेवन करना आप पर भारी पड़ सकता है।
  • जिन पेशेंट्स को किडनी या फिर लिवर फेलियर की समस्या रही है, या जो मेटाबॉलिक एसिडोसिस, जैसे लैक्टिक एसिडोसिस, या फिर डायबिटिक कीटोएसिडोसिस या फिरडायबिटिक प्री-कोमा से पीड़ित हैं, उनको भी इस दवा के सेवन में सावधानी बरतनी चाहिए। वर्ना ये दवा आपको भारी पड़ सकती है
  • अगर आप गैर जिम्मेदाराना तरीके से बिना डॉक्टर की सलाह के यह दवाई लेंगे तो आपको निम्नलिखित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • सिरदर्द
  • जी मिचलाना / मतली
  • उल्टी होना
  • जी मिचलाना / मतली
  • नींद आना
  • ब्लड शुगर लेवल कम होना

Read More : सीसीएम टैबलेट: नुकसानसेफ्टम टैबलेट: नुकसान

Advertisement

ग्लाइकोमेट जीपी का इस्तेमाल कैसे करें : How to Use Glycomet GP Tablet in Hindi

How to Use Glycomet GP Tablet

अगर आप बेहतर ढंग से अपनी डायबिटीज की समस्या का इलाज चाहते हैं तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस दवा का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद होगा। डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स की माने तो ग्लाइकोमेट टैबलेट को खाने के साथ एक गिलास पानी के साथ बिना चबाए पूरा निगल लेना बेहतर होता है। दवा को दांत से काटना, तोड़ना या चबाना सही नही होता है क्योंकि इससे बेहतर परिणाम नही मिलेंगे। इस दवा को रोज एक निश्चित समय पर हो डॉक्टर की बताई गई डोज के अनुसार लें।

ऐसे करती है काम

  • ग्लाइकोमेट जीपी टैबलेट संयुक्त रूप से मेटफोर्मिन और ग्लिमेपाइराइड का मिश्रण ऐसे में अकेले मेटफोर्मिन या फिर अकेले ग्लिमेपाइराइड की तुलना में ब्लड शुगर को ये दवा बेहतर तरीके से नियंत्रित करती है।
  • इस दवा के मुख्य कंपोनेंट में मौजूद ग्लिमेपाइराइड जहां ब्लड शुगर के लेवल्स को कम करने का काम करता है, वहीं साथ ही यह पेंक्रियाज (अग्नाशय) से इंसुलिन हार्मोन के रिलीज को बढ़ाने का काम भी करता है। जबकि मेटफोर्मिन इंसुलिन के लिए हमारी बॉडी की नेचुरल प्रतिक्रिया को वापिस से ठीक करके हमारे शरीर में शुगर का उत्पादन कम करने का काम करता है।
  • ये दोनों ही कंपोनेंट मिलकर हमारे शरीर में इंसुलिन संवेदनशीलता को बढ़ा देते हैं।

ग्लाइकोमेट जीपी टैबलेट के विकल्प : Substitutes Of Glycomet GP Tablet

  • एजुलिक्स 2 MF टैबलेट PR - ₹199
  • ग्लूकोनॉर्म G 0.5 टैबलेट PR - ₹87
  • ग्लाइमस्टार M 3 फोर्ट टैबलेट (10) - ₹111
  • ग्लाइमस्टार M 2 फोर्ट टेबलेट (30) - ₹252
  • ग्लाइमस्टार M 1 फोर्ट टेबलेट (30) - ₹219
  • ग्लूकोनॉर्म G2 फोर्ट टैबलेट PR - ₹198
  • ग्लाइमस्टार M 2/1000 Mg SR टैबलेट (10) - ₹79
  • ग्लूकोनॉर्म G1 टैबलेट PR - ₹152
  • ग्लिमी M 2 टैबलेट PR - ₹206
  • एजुलिक्स 3 MF टैबलेट PR - ₹73
  • ग्लाइमस्टार M 1/500 Mg SR टैबलेट (10) - ₹58
  • एजुलिक्स 2 MF फोर्ट टेबलेट PR - ₹231
  • एजुलिक्स 1 MF टैबलेट PR - ₹127
  • एजुलिक्स 4 MF टैबलेट PR - ₹129
  • एजुलिक्स 4 MF फोर्ट टैबलेट PR - ₹166
  • ग्लूकोनॉर्म G3 फोर्ट टेबलेट - ₹199
  • ग्लूकोनॉर्मG1 फोर्ट टैबलेट PR - ₹169
  • ग्लूकोनॉर्म G2 टैबलेट PR - ₹229
  • एजुलिक्स 1 MF फोर्ट टैबलेट PR - ₹165
  • ग्लाइमस्टार M 4 फोर्ट टैबलेट PR (10) - ₹116

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

ग्लाइकोमेट-जीपी टैबलेट कैसे काम करती है?

ग्लाइकोमेट जीपी टैबलेट में मुख्य रूप से दो एंटीडायबिटिक दवाएं मौजूद होती हैं। ग्लिमेपिराइड और मेटफॉर्मिन। इनमे से ग्लिमेपाइराइड अग्न्याशय यानिकि पैंक्रियाज में सेल्स को इंसुलिन उत्पादन के लिए तैयार करता है वहीं मेटफॉर्मिन सेल्स द्वारा शुगर के उत्पादन को कम करता है।

क्या मैं ग्लाइकोमेट जीपी की टैबलेट को फ़िनाइटोइन के साथ में ले सकता हूँ?

नहीं, आपको ग्लाइकोमेट जीपी टैबलेट को फ़िनाइटोइन के साथ नही लेना चाहिए क्योंकि यह ग्लाइकोमेटजीपी टैबलेट के इंपैक्ट और इफेक्ट को कम कर सकता है और साथ ही ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है। साथ ही इस दवाई के साथ कोई अन्य साल्ट लेने से पहले भी डॉक्टर से सलाह लें।

क्या ग्लाइकोमेट जीपी टैबलेट के कारण ब्लड शुगर लेवल कम होता है?

ग्लाइकोमेट जीपी टैबलेट से लोअर ब्लड शुगर लेवल का खतरा तेजी से बढ़ सकता है ऐसे में आपको विशेष रूप से अल्कोहल के सेवन से दूरी बना लेनी चाहिए।

क्या मैं अपनी मर्जी से ग्लाइकोमेट-जीपी टैबलेट लेना बंद कर सकता हूं?

नहीं, आपको कभी भी अपनी मर्जी से ग्लाइकोमेट-जीपी टैबलेट लेना बंद नहीं करना चाहिए। साथ ही अगर आपको ग्लाइकोमेट-जीपी टैबलेट के सेवन के दौरान भी कोई कठिनाई या दिक्कत महसूस हो रही है, तो कृपया अपने डॉक्टर से समय रहते सलाह ले लेनी चाहिए ताकि वैकल्पिक चिकित्सा से इसका कोई और रास्ता निकाला जा सके।

Advertisement
Tags :
Advertisement