For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

हाथ-पैरों में क्यों होती झनझनाहट, हो सकती हैं ये 5 वजहें: Hands and Feet Tingling

अक्सर लंबे वक्त तक एक जगह बैठे रहने से हाथ-पैरों में झनझनाहट होने लगती है। ऐसा अहसास होता है कि हाथों और पैरों में चींटियां काट रही हों। कई बार ये समस्या गंभीर भी हो सकती है। इसके पीछे कई गंभीर कारण हो सकते हैं। आइए जानें आखिर क्यों होती है हाथों और पैरों में झनझनाहट-
08:30 AM Sep 04, 2023 IST | Madhu Goel
हाथ पैरों में क्यों होती झनझनाहट  हो सकती हैं ये 5 वजहें  hands and feet tingling
Tingling Sensation In Feet And Hand
Advertisement

अक्सर लंबे वक्त तक एक जगह बैठे रहने से हाथ-पैरों में झनझनाहट होने लगती है। ऐसा अहसास होता है कि हाथों और पैरों में चींटियां काट रही हों। कई बार ये समस्या गंभीर भी हो सकती है। इसके पीछे कई गंभीर कारण हो सकते हैं। आइए जानें आखिर क्यों होती है हाथों और पैरों में झनझनाहट-

डायबिटीज

ब्लड  शुगर हाई होने पर भी शरीर में झनझनाहट होती है। साथ ही इससे शरीर सुन्न होने लगता है। इसके अलावा डायबिटीज होने पर आपको प्यास लग सकती है, बहुत अधिक पेशाब आ सकती है, या आपकी सांसों से फलों की गंध आ सकती है।

प्रेग्नेंसी

pregnancy
pregnancy

भ्रूण का विकास और गर्भावस्था के साथ आने वाले अतिरिक्त तरल पदार्थ आपके शरीर की नसों पर दबाव डाल सकते हैं। इससे आपकी बांहें, हाथ और पैर सुन्न  होने लगते हैं।

Advertisement

नसों पर दबाब 

आपकी रीढ़ में उभरी हुई या स्लिप्ड डिस्क आपके पैरों से नीचे जाने वाली नसों पर दबाव डाल सकती है, जिससे पैर सुन्न या झनझनाने वाले हो सकते हैं। इसे कार्पल टनल सिंड्रोम कहा जाता है।

ऑटोइम्यून डिजीज

ल्यूपस और रुमेटीइड गठिया जैसी ऑटोइम्यून बीमारियां, आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली के कुछ हिस्सों पर हमला करती हैं।

Advertisement

विटामिन की कमी

विटामिन बी या ई की कमी आपकी नसों और आपके शरीर के अन्य हिस्सों को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में आपको झनझनाहट की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको डाइट में सभी विटामिन्स लेने चाहिए।

यह भी देखें-अमेरिका में हुई कोविड के नए स्ट्रेन की पहचान, उठाए गए ये जरूरी कदम: COVID-19 New Strain

Advertisement

संक्रमण

Infection
Infection

कई वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण आपकी नसों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और आपके हाथों और पैरों में सुन्नता या चुभने जैसा दर्द हो सकता है। इनमें से कुछ वायरस एचआईवी, लाइम रोग, शिंगल्स, एपस्टीन-बार, हेपेटाइटिस बी और सी, वेस्ट नाइल, साइटोमेगालोवायरस शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement