For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

खूबियाँ हैं हम सबमें - दादा दादी की कहानी

03:00 PM Jul 12, 2022 IST | sahnawaj
खूबियाँ हैं हम सबमें   दादा दादी की कहानी
Advertisement

Hindi moral story 'Khubiyan Hai Hum Sub Me

जंगल का राजा शेर युद्ध की तैयारी कर रहा था। उसने जंगल के सभी जानवरों की एक सभा बुलाई। हाथी, हिरन, ख़रगोश, घोड़ा, गधा, भालू, बंदर सभी आए।

राजा शेर ने सबको उनके काम सौंप दिए। केवल ख़रगोश और गधे को काम देना बाक़ी था। शेष जानवर बोले, 'महाराज, आप अपनी . सेना में गधा और ख़रगोश को शामिल मत कीजिए।'

'लेकिन क्यों?' शेर ने पूछा।

Advertisement

तब सभी जानवरों की ओर से हाथी खड़ा हुआ और बोला, 'महाराज, गधा इतना मूर्ख है कि वह हमारे किसी काम का नहीं है, युद्ध के समय बुद्धिमान व्यक्ति की ज़रूरत होती है।

फिर भालू बोला, 'और महाराज, ये ख़रगोश तो इतना डरपोक है कि मेरी परछाई से ही डरकर भाग जाता है। ऐसे डरपोक व्यक्ति का युद्ध में क्या काम?'

Advertisement

अब शेर बोला, 'भाइयो, आपने गधे और ख़रगोश की कमजोरियाँ तो देख लीं, लेकिन क्या आपने उनकी खूबियों पर ध्यान दिया?'

'हाँ खूबियाँ, देखिए गधा इतनी तेज़ आवाज़ में चिल्ला सकता है कि मेरी दहाड़ भी उसके सामने हल्की लगेगी और ख़रगोश के जितना फुर्तीला क्या कोई और है? इसलिए मैं गधे को उद्घोषक बनाता हूँ और ख़रगोश को 'संदेशवाहक'। हर किसी के अंदर कोई-न-कोई खूबी ज़रूर होती है। बस ज़रूरत होती है तो उसे ढूँढ़ने की।'

Advertisement

बोलो-'हाँ' कि 'ना'।

Advertisement
Advertisement