For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

आयुर्वेदा के साथ कैसे बनाये अपनी आईसाइट को हैल्दी: Ayurveda for Eyesight

09:30 AM Apr 25, 2024 IST | Divya Agarwal
आयुर्वेदा के साथ कैसे बनाये अपनी आईसाइट को हैल्दी  ayurveda for eyesight
Ayurveda for Eyesight
Advertisement

Ayurveda for Eyesight: आयुर्वेद, हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है I इसके लाभ लेकर हम अपनी आँखों की रौशनी को कैसे बेहतर बना सकते हैं, आज हम उसी के बारे में जानेंगे I आयुर्वेद के अनुसार हमारी आंखें पित्त दोष द्वारा नियंत्रित होती हैं I यह दोष अग्नि से जुड़ा होता है और हमारे मेटाबॉलिज्म और डाइजेशन को कंट्रोल करता है I पित्त में असंतुलन से कई प्रकार के नेत्र विकार हो सकते हैं I आयुर्वेद के अनुसार अपनी आंखों को हैल्दी बनाए रखने के लिए डाइट और लाइफ स्टाइल का बैलेंस बहुत आवश्यक है I आंखों की प्रॉब्लम्स से बचने और दृष्टि को बेहतर बनाए रखने के लिए नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं –

Also read: इन 4 बॉलीवुड हसीनाओं से सीखें ये eye makeup looks

हाइड्रेटेड रहें

आयुर्वेदा के साथ कैसे बनाये अपनी आईसाइट को हैल्दी: Ayurveda for Eyesight
Keep Hyderated

आंखों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए शरीर को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखना बहुत आवश्यक है I खूब पानी पिये व अपने डेली रूटीन में फलों, सब्जियों, हर्बल चाय, नारियल पानी आदि को शामिल करें I

Advertisement

अच्छी नींद लें

Adequate Sleep
Take Adequate Sleep

आंखों को हैल्दी रखने के लिए हर रात 7 से 8 घंटे की क्वालिटी स्लीप आवश्यक है I बहुत ज्यादा स्क्रीन टाइम से बचें I नींद पूरी न होने से आंखों में ऐंठन और फड़कन की समस्या हो सकती है I

एक्सरसाइज करें

Exercise Regularly
Exercise Regularly

अन्य बॉडी पार्ट्स की तरह ही आंखों को भी हैल्दी रखने के लिए रैग्युलर एक्सरसाइज जरूरी हैं I आंखों की मांसपेशियों को आराम देने और ब्लड सर्कुलेशन के सुधार के लिए पलक झपकना, आंखों को घुमाना आदि एक्सरसाइज करें I

Advertisement

स्ट्रैस मैनेजमेंट करें

Manage Your Stress By  Doing Yoga And Meditation
Manage Stress

मेंटल स्ट्रैस का असर हमारी आंखों की हैल्थ पर पड़ता है I इस स्ट्रैस को कम करने के लिए मेडिटेशन, योगा, डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज, और नियमित फिजिकल एक्टिविटी को अपने डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं I

आंखों को पॉल्यूशन से बचाएं

Protect Your Eyes From Pollution And UV Rays
Save Your Eyes From Pollution

अपनी आंखों को धूल, धुए और पॉल्यूटैंट्स से बचाएं I सूरज की UV किरणों से धूप का चश्मा पहनकर इनका बचाव करें I अपनी आंखों को साफ और रिलैक्स करने के लिए लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप्स और आयुर्वेदिक आई ट्रीटमेंट लें I

Advertisement

हर्बल सप्लीमेंट लें

Herbal Supplements
Take Herbal Supplements

त्रिफला, जो की आमला, हरड़, बहेड़ा, यह तीनो फलों का एक मिश्रण होता है, एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है और आंखों के लिए बहुत लाभकारी होता है I बिलबैरी एक अन्य हर्ब जिसमें एंथोसाइएनिन होता है दृष्टि में सुधार करता है I

घी का सेवन करें

 Ghee
Include Ghee In Your Diet

रोजाना थोड़ी मात्रा में घी का सेवन करने से आंखों की चिकनाई और दृष्टि के सुधार में मदद मिल सकता है I गाय का घी काफी अच्छा माना जाता है I इसे आप 5 ml निहार मुंह गुनगुने पानी से भी ले सकते हैं I

पित्त- बैलेंस डाइट चुनें

Balance Diet
Choose Pitta Balance Diet

पित्त दोष को बैलेंस करने और आंखों की हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए नारियल पानी, खीरा, पत्तेदार सब्जी और पीले फल जैसे पपीता, आम आदि व ठन्डे फल जैसे अँगूर और खरबूजा आदि का सेवन करें I न्यूट्रिशियस डाइट लें I

आंखों के डॉक्टर को दिखाएं

Consult Your Doctor
Consult Your Doctor

अगर आप लगातार अपनी आंखों में प्रॉब्लम्स फेस करते हैं या अपनी दृष्टि में बदलाव महसूस करते हैं तो किसी नेत्र रोग विशेषज्ञ या आयुर्वेदिक डॉक्टर से कंसल्ट करें I आयुर्वेद में नेत्र तर्पण और नेत्र बस्ती जैसी थेरेपी लाभकारी होती हैं I

आँखों की हाईजीन का ध्यान रखें

Hygiene
Take Proper Care Of Your Hygiene

आंखों की सफाई रखने से इनफेक्शंस को रोकने और आंखों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिलती है I अपने हाथों को साफ रखें व अपनी आंखों को अनावश्यक रूप से छूने या रगड़ने से बचें I अपने चश्मे या कांटेक्ट लेंस को नियमित रूप से साफ करें I

Advertisement
Tags :
Advertisement