स्टोरीज
कथा-कहानी | लघु कहानीकविता-शायरीउपन्यास
ब्यूटी | स्किनहेयरमेकअप
फैशन | स्टाइल एंड टिप्सट्रेंड्स
एंटरटेनमेंट | बॉलीवुडसेलिब्रिटीटीवी कार्नरजरा हट के
खाना खज़ाना | रेसिपी
हेल्थ | दवाइयांफिटनेसवेट लॉसदादी माँ के नुस्खेप्रेगनेंसीटिप्स - Q/A
लव सेक्स | रिलेशनशिपQ&A
लाइफस्टाइल | होमपेरेंटिंगउत्सवट्रेवलमनीवेडिंगराशिफल

Whatsapp Help: जानें व्हाट्सऐप क्यूआर कोड का सही इस्तेमाल

04:28 PM Nov 09, 2021 IST | Spardha Rani
Whatsapp Help
Advertisement

आपके दोस्त और परिवार के लोग आपके व्हाट्सऐप क्यूआर कोड को स्कैन करके आपको अपने व्हाट्सऐप पर संपर्क के तौर पर जोड़ सकते हैं। यहां आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि आपके व्हाट्सऐप का क्यूआर कोड तब तक एक्सपायर नहीं होता है, जब तक कि आप उसे रीसेट नहीं करते या फिर अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को डिलीट नहीं कर देते । 

Advertisement

आप के लिए यह जानना भी बहुत जरूरी है कि आपको अपना व्हाट्सऐप क्यूआर कोड सिर्फ उन लोगों के साथ शेयर करना चाहिए जिन पर आप भरोसा करते हैं। यह संभव है कि कोई भी व्यक्ति आपके व्हाट्सऐप क्यूआर कोड को दूसरे लोगों को फॉरवर्ड कर दे और वह व्यक्ति आपके कोड को स्कैन करके आपको अपने संपर्क के तौर पर जोड़ ले।

Advertisement

यह भी पढ़ें | Whatsapp पेमेंट से जुड़ी समस्याएं कैसे सुलझाएं?

ऐसे देखें अपना व्हाट्सऐप क्यूआर कोड

ऐसे स्कैन करें व्हाट्सऐप क्यूआर कोड

आप अपने व्हाट्सऐप में किसी दोस्त या परिवार के लोगों के फोन नंबर को जोड़ने के लिए व्हाट्सऐप क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। 

Advertisement

आप चाहें तो अपने व्हाट्सऐप के कैमरे से भी क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। 

Advertisement

आप चाहें तो गैलरी से भी क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। 

नए संपर्क की स्क्रीन से भी क्यूआर कोड को स्कैन किया जा सकता है। 

आप चैट से भी क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। 

व्हाट्सएप क्यूआर कोड

ऐसे शेयर करें व्हाट्सऐप क्यूआर कोड

आप चाहें तो निम्न चीजें भी कर सकते हैं -

ऐसे रिसेट करें अपना व्हाट्सऐप क्यूआर कोड 

आप किसी भी समय अपने क्यूआर कोड को रिसेट कर सकते हैं। लेकिन, इससे पहले यह जान लें कि आपका पुराना कोड इनवैलिड हो जाएगा। आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को डिलीट करते हैं तो आपका व्हाट्सऐप क्यूआर कोड भी अपने आप ही डिलीट हो जाएगा। 

क्यूआर कोड को रिसेट करने के लिए - 

ऐसे करें क्यूआर कोड को प्रिंट

आपके बिजनेस के बारे में ग्राहकों को आसानी से पता चल सके, इसलिए जरूरी है कि आप अपने बिजनेस की जगह पर क्यूआर कोड को स्पष्ट और सही तरीके से डिस्प्ले करें। इस चीज को ध्यान में रखकर आप क्यूआर कोड को प्रिंट भी कर सकते हैं। अपने क्यूआर कोड को फ्रेम कराने के लिए आप व्हाट्सऐप क्यूआर कोड स्टिकर टेंपलेट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

क्यूआर कोड को प्रिन्ट करने के लिए - 

ध्यान रखें कि आपको अपने व्हाट्सऐप कोड को सही स्क्वायर साइज में बनाए रखना है। आप इसके साइड को छोटा या बड़ा बिल्कुल ना करें। आप ऐसा अपने कंप्यूटर पर कोड को ईमेल करके कर सकते हैं। प्रिंट किए हुए क्यूआर कोड को वहां लगाएं जहां यह लोगों को स्पष्ट दिख जाए।

Tags :
social mediatechnolgyWhatsApp
Advertisement
Next Article