For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

रिलेशनशिप में बोरियत महसूस होने पर रिश्ते को ऐसे करें रिचार्ज: Relationship Recharge Tips

03:30 PM Apr 02, 2024 IST | Ankita A
रिलेशनशिप में बोरियत महसूस होने पर रिश्ते को ऐसे करें रिचार्ज  relationship recharge tips
Relationship Recharge Tips
Advertisement

Relationship Recharge Tips: किसी भी रिलेशनशिप में अगर अपने पार्टनर के साथ समय ना बिताया जाए तो कुछ दिन के बाद बोरियत महसूस होना सबसे आम बात होती हैI शुरुआत में तो कपल्स को यह पता ही नहीं चल पाता है कि उनके रिश्ते में बोरियत आ गई हैI लेकिन अगर समय से इस बोरियत को दूर ना किया जाए तो रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं और कपल्स कब एकदूसरे से दूर चले जाते हैं, उन्हें इसका एहसास भी नहीं होता हैI अगर आपके भी रिश्ते में आपको बोरियत महसूस हो रही है तो बिना देर किए हुए अपने रिश्ते को जल्द से जल्द रिचार्ज करें ताकि आप दोनों के बीच का प्यार बना रहेI

Also read: Private Relationship: लोग क्यों रख रहे हैं अपने रिश्तों को निजी?

Relationship Recharge Tips
go out with your partner

घर व काम के बीच कपल्स एकदूसरे को बहुत ज्यादा समय नहीं दे पाते हैंI वे किसी ना किसी चीज़ में व्यस्त ही रहते हैंI ऐसे में बाहर घूमने जाने से वे केवल फ्रेश ही महसूस नहीं करते हैं बल्कि उन्हें अपने पार्टनर के साथ समय बिताने का भी मौका मिलता हैI वे एकदूसरे से बात कर पाते हैं और एकदूसरे को खुश करने के लिए कई छोटी-छोटी चीजें करते हैं, जिससे दोनों को ही अच्छा लगता हैI

Advertisement

refresh old memories
refresh old memories

जी हाँ, अपने रिश्ते को रिचार्ज करने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका हैI इसके लिए पुरानी फोटोज देख सकते हैं या फिर भी कोई पुरानी फिल्म जो आप दोनों ने साथ में देखी थी, वह फिर से देख सकते हैंI आप चाहे तो पार्टनर के लिए कुछ अपने हाथों से भी बना सकती हैं जो आप पहले बनाया करती थीI इससे आपके पार्टनर को लगेगा कि आपको उनकी पसंद आज भी याद है और उन्हें ख़ुशी भी होगीI आपके ऐसा करने पर आपके पार्टनर भी बदले में आपके लिए जरूर ही कुछ स्पेशल करेंगेI

Gift
give a gift to your partner

रिश्ते में बोरियत महसूस होने पर आप दोनों ही एकदूसरे को उपहार दें, ऐसा करने से आप दोनों को ही अच्छा लगेगा और आप अपना प्यार भी एकदूसरे को दिखा पाएँगेI इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप कोई महंगा उपहार ही देंI इसके लिए आप खुद से भी कुछ स्पेशल बना सकती हैं, जो आपके पार्टनर को पसंद होI

Advertisement

talk openly
talk openly with your partner

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपके रिश्ते में अब पहले की तरह चार्म नहीं रहा, तो आप परेशान ना हो और ना ही ऐसा सोचे कि अब आपके पार्टनर आपसे प्यार नहीं करते, बल्कि इस बारे में एक साथ बैठ कर बात करेंI उन्हें बताएं कि आप ऐसा क्यों महसूस कर रही हैं ताकि आप दोनों ही इससे बाहर निकलने का विकल्प निकाल सकें और अपने रिश्ते को खुशनुमा बना सकेंI

romantic date
Make your partner happy with a romantic date

अपने रिश्ते में से बोरियत दूर करने के लिए आप अपने पार्टनर के लिए एक रोमांटिक डेट प्लान करें, जहाँ आप दोनों एकदूसरे के साथ टेस्टी खाने को एन्जॉय कर सकें और अपनी प्यार भरी बातों से पार्टनर को रोमांटिक फील करवा सकेंI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement