स्टोरीज
कथा-कहानी | लघु कहानीकविता-शायरीउपन्यास
ब्यूटी | स्किनहेयरमेकअप
फैशन | स्टाइल एंड टिप्सट्रेंड्स
एंटरटेनमेंट | बॉलीवुडसेलिब्रिटीटीवी कार्नरजरा हट के
खाना खज़ाना | रेसिपी
हेल्थ | दवाइयांफिटनेसवेट लॉसदादी माँ के नुस्खेप्रेगनेंसीटिप्स - Q/A
लव सेक्स | रिलेशनशिपQ&A
लाइफस्टाइल | होमपेरेंटिंगउत्सवट्रेवलमनीवेडिंगराशिफल

जब तुम बड़ी हो जाओगी...

02:30 PM Jun 23, 2017 IST | grehlakshmi hindi
Advertisement

 

Advertisement

प्यारी बेटी, जब तुम बड़ी हो जाओगी,

Advertisement

दुनिया जो आज है वो कल भी रहेगी।

Advertisement

तुम्हारा दृष्टिकोण परिपक्व होकर,

Advertisement

हर चलन को तुम बेहतर समझ पाओगी।।

सफलता की जानोगी कई सारी परिभाषाएं,

सीखोगी जीवन के कई सारे मूल्य।

सारे सुझावों को समझने के बाद,

परिभाषा से मुक्त सफलता पाओगी।।

राहें बहुत मिलेंगी चलने के लिये,

हर राह के अनुयायी लुभाएंगे तुम्हें।

लेकिन तुम चलना सिर्फ उसी पर,

जो राह तुम अपने हाथों से बनाओगी।।

एक दिन कहीं पहुंचने का तुम्हें क्या दबाव,

प्रतिक्षण के अनुभव तुम्हें ढाल रहे हैं।

हर एक क्षण को सार्थक बनाकर,

व्यापक, असीमित, अपना लक्ष्य पाओगी।।

आशा नही विश्वास है तुम पर,

चली जाऊंगी मैं तो लेकर, तुम्हें लाने का श्रेय।

बंधन-मुक्त, विचारशील प्रेरणा बनकर,

हर एक स्मृति में, तुम यहीं रह जाओगी।।

 

ये भी पढ़ें-

औरत सब संभाल लेती है…

मां की याद 

एक बेटी ने बताई अपनी कहानी इस कविता की जुबानी..

 नारी के सवाल अनाड़ी के जवाब

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Tags :
कविताजब तुम बड़ी हो जाओगीpoem
Advertisement
Next Article