For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बैंक में अकाउंट खोलने से पहले ध्यान रखें इन बातों का: Bank Account Open Tips

03:00 PM Apr 05, 2024 IST | Ankita A
बैंक में अकाउंट खोलने से पहले ध्यान रखें इन बातों का  bank account open tips
Bank Account Open Tips
Advertisement

Bank Account Open Tips : आज हर महिला के लिए बैंक में अकाउंट होना बहुत जरूरी हो गया हैI बैंक अकाउंट होने पर ही पैसों के लेन-देन में आसानी होती है और इनमें मिलने वाले ब्याज का फायदा मिलता हैI लेकिन जानकारी के अभाव में अक्सर महिलाएं बैंक अकाउंट खुलवाते समय कुछ ऐसी गलतियाँ कर देती हैं, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी तो होती ही है, साथ उन्हें नुकसान भी होता हैI इसलिए यह बहुत जरूरी है कि बैंक अकाउंट खुलवाते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे और लाभ मिल सकेI

Also read: म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान: Mutual Fund Investment Tips

Bank Account Open Tips
Check distance of bank branch from home

जब आप किसी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाने का निर्णय लें, तो सबसे पहले आप यह जरूर देखें कि आपके घर से बैंक की शाखा कितनी दूरी पर है ताकि आपको बैंक जाने में कभी किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, आप आराम से बैंक जा सकेंI अगर आप किसी ऐसे बैंक शाखा का चुनाव करेंगी जो आपके घर से काफी दूर है तो आपको आने-जाने में काफी परेशानी होगी और कई बार इस दूरी के कारण आपको बैंक जाने में भी आलस आएगा और आप अपना जरूरी काम नहीं करवा पाएंगीI

Advertisement

balance requirement
check the minimum balance requirement

जब भी आप किसी बैंक में अपना खाता खोलने जाएँ, तो सबसे पहले यह जरूर देखें कि बैंक खाता में आपको कितनी न्यूनतम राशि रखनी होगीI कुछ बैंकों में न्यूनतम राशि 5 हजार होती है तो कुछ बैंकों में 10 हजार और कुछ बैंक ऐसे भी होते हैं जिनमें आपको केवल 1 हजार रूपए न्यूनतम राशि रखनी पड़ती हैI आप अपनी सुविधानुसार बैंक का चुनाव करें जिसमें आपको न्यूनतम राशि रखने में आसानी हो, क्योंकि अगर आप न्यूनतम राशि खाता में नहीं रख पाएंगी तो आपको इसके लिए पेनल्टी का भुगतान करना होगा, जिसमें आपके अकाउंट से पैसे कट जाएँगे और आपका ही नुकसान होगाI

 interest rates
get information about interest rates

आप अपना बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए ऐसे बैंक का चुनाव करें जो बचत खाते में जमा राशि पर ज्यादा ब्याज देता हो, ताकि आपको लाभ मिल सकेI अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग ब्याज राशि दी जाती हैI इसलिए आप बैंकों के ब्याज राशि में तुलना करने के बाद ही अपना अकाउंट खुलवाने का निर्णय लें और सबसे जरूरी बात इस ब्याज राशि के लालच में कभी भी किसी नए बैंक में अपना खाता ना खुलवाएं बल्कि सरकारी बैंकों में ही अपना अकाउंट खुलवाने की कोशिश करें, जिससे की आपकी सेविंग्स सुरक्षित रहेI

Advertisement

Service Charges
Check Service Charges

ऐसे कई बैंक हैं जो सेवाओं और सुविधाओं के बदले मोटी रकम वसूलते हैं, जैसे डैबिट कार्ड की सालाना फीस, क्रैडिट कार्ड पॉलिसी, चैकबुक जारी करने, पासबुक खो जाने पर नई पासबुक देने और हस्ताक्षर प्रमाणित करने जैसे आदि शुल्कI जिसकी वजह से खाता धारकों को काफी ज्यादा नुकसान होता है, इसलिए आप इस संबंध में बैंक से सही जानकारी जरूर ले लें, ताकि आपको बाद में मानसिक तनाव का सामना ना करना पड़ेI

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement