For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

जानें राशन की खरीदारी में पैसे बचाने के बेस्ट तरीके: Grocery Shopping Saving

03:00 PM Apr 07, 2024 IST | Ankita A
जानें राशन की खरीदारी में पैसे बचाने के बेस्ट तरीके  grocery shopping saving
Grocery Shopping Saving
Advertisement

Grocery Shopping Saving: हर महीने राशन की खरीदारी करना और फिर घर खर्च के लिए पैसे रखने के बाद थोड़े पैसे बचाना महिलाओं के लिए सबसे मुश्किल काम होता हैI कई बार तो राशन की खरीदारी में ही इतना ज्यादा खर्च हो जाता है कि पूरे महीने घर चलाना भी मुश्किल लगता हैI ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए महिलाएं राशन की खरीदारी के लिए कुछ जरूरी टिप्स अपना सकती हैं, जिससे उन्हें महीने भर के राशन की खरीदारी में आसानी होगी और वे पैसे भी बचा पाएंगीI आइए जानते हैं कैसे-

Also read: ऑनलाइन शॉपिंग में आप इन तरीकों से बचा सकती हैं पैसे: Online shopping Saving

Grocery Shopping Saving
Shop for a month at once

अगर आप  थोड़ा-थोड़ा राशन खरीदेंगी तो इससे आपको बार-बार राशन लाने की जरूरत पड़ेगी और आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपने अब तक कितनी खरीदारी कर ली हैI ऐसा करने से खर्चा ज्यादा होगा और आप राशन पर बचत भी नहीं कर पाएंगीI इसलिए बेहतर यही होगा कि आप एक बार में ही खरीदारी करें, इससे आपको चीजें सस्ती भी मिलेंगी और ज्यादा मात्रा में भी मिलेंगीI

Advertisement

list
Make a list before shopping

अगर आप बिना लिस्ट तैयार किए हुए बाजार जाती हैं तो आप यक़ीनन जरूरत की चीजों के अलावा और भी ऐसी कई चीजें खरीद लेंगी, जिनकी आपको जरूरत नहीं है और कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आप जरूरत की चीजों को ही खरीदना भूल जाएं और उनकी जगह पर दूसरी चीजों को खरीद कर लेकर आ जाएँ I इसलिए बाजार जाने से पहले और हर खरीदारी के लिए आप एक लिस्ट तैयार करें और उसी के अनुसार चीजों को खरीदें ताकि आप फिजूल के खर्चों से बच पाएं और थोड़ी बचत कर पाएंI

ration online
Avoid buying ration online

कई लोगों को लगता है कि वे ऑनलाइन राशन की खरीदारी करके बचत कर सकते हैं, पर ऐसा बिलकुल भी नहीं हैI भले ही ऑनलाइन राशन की खरीदारी सुविधाजनक हो पर यह बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि यहाँ से आपको सही वजन और क्वांटिटी में अच्छी चीजें मिलेंI यहाँ से चीजें मंगवाने के बाद आपको पसंद नहीं आने पर वापस करने में परेशानी होती है, क्योंकि आप इस्तेमाल की हुई चीजों को वापस नहीं कर सकती हैंI लेकिन अगर आप अपने घर के आस-पास के किसी किराना दुकान से चीजें खरीदती हैं तो पसंद नहीं आने पर दुकानदार को बता सकती हैं और वापस करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकती हैंI

Advertisement

राशन की खरीदारी में बचत करने के लिए आप कभी भी सारी खरीदारी एक ही दुकान से ना करें, बल्कि पहले थोड़ा कीमत में तुलना करें और चीजों को देखें, उसके बाद ही खरीदारी करेंI ऐसा करके आप सस्ते दामों में अच्छी खरीदारी कर सकती हैं और पैसे बचा सकती हैंI

Sale Information
Stay informed about the sale

आप राशन की खरीदारी में बचत करना चाहती हैं तो आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप समय-समय पर लगने वाले सेल की जानकारी रखें ताकि आप इसका लुफ्त उठा सकेंI सेल में छूट मिलने के कारण आपको ज्यादा फायदा होता है और आप आसानी से राशन खरीदने के बाद पैसे बचा सकती हैंI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement