For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

लेविपिल 500 टैबलेट (Levipil 500 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

यह टैबलेट मस्तिष्क कोशिकाओं की असामान्य उत्तेजना को कम करके काम करती है और दौरे (फिट्स ) को रोकने में मदद करती है l
11:30 AM Sep 04, 2023 IST | Vandana Pandey
लेविपिल 500 टैबलेट  levipil 500 tablet in hindi   उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Levipil 500 Tablet
Advertisement

Levipil 500 Tablet: लेविपिल 500 टैबलेट का उपयोग मिर्गी के दौरे (फिट्स ) के इलाज के लिए किया जाता है l मिर्गी केंद्रीय तंत्रिका तंत्र ( central nervous system ) में होने वाला एक विकार है जिसमे मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाओं की अवस्था बिगड़ जाती है और मस्तिष्क की गतिविधि असामान्य हो जाती है जिससे दौरे या असामान्य व्यवहार, संवेदनाएं और कभी-कभी चेतना की हानि होती है l यह टैबलेट मस्तिष्क कोशिकाओं की असामान्य उत्तेजना को कम करके काम करती है और दौरे (फिट्स ) को रोकने में मदद करती है l

लेविपिल 500 टैबलेट संरचना –Levipil 500 Tablet Composition In Hindi

लेवेपील 500 mg टैबलेट में लेवेतिरसेटम (Levetiracetam) होता है जो एंटीकॉन्वल्सेंट या एंटी एपिलेप्टिक नामक दवाओं के समूह से सम्बंधित है l

लेविपिल टैबलेट प्रयोग – Levipil Tablet Uses In Hindi

  • लेविपिल 500 टैबलेट का उपयोग अन्य एंटी एपिलेप्टिक दवाओं के साथ भी अलग-अलग तरह के मिर्गी के दौरे जैसे फोकल या आंशिक दौरे, मायोक्लोनिक दौरे और सामान्य टॉनिक-क्लोनिक दौरे आदि के इलाज के लिए किया जाता है l
  • फोकल या आंशिक दौरे - इसमें दिमाग का एक हिस्सा प्रभावित होता है
  • मायो क्लोनिक दौरे - मांसपेशियों के झटकों के साथ मूवमेंट
  • सामान्य टॉनिक क्लोनिक दौरे - मांसपेशियों में जकड़न और समझ न रहना

लेविपिल टैबलेट के फायदे-Levipil Tablet Benefits In Hindi

लेविपिल 500 टैबलेट मस्तिष्क में विद्युत संकेतों को धीमा करके काम करती है जो दौरे का कारण बनते हैं l यह अनियंत्रित झटके,भ्रम, भय चिंता और जागरूकता की हानि जैसे लक्षणों को कम करने में भी मदद करती है l इस दवा का उपयोग करने के बाद आप कुछ ऐसी गतिविधियां जैसे तैराकी और ड्राइविंग आदि भी कर सकते हैं जिन्हें आपको अन्यथा करने से मना किया जाता है l क्योंकि एपिलेप्सी के मरीज को इस दवा की डोज़ धीरे-धीरे बढ़नी होती है इसलिए इसे काम करने में कुछ सप्ताह लग सकते हैं और इस दौरान भी आपको फिट्स पड़ सकते हैं l अगर आपको इसको लेने के बाद दौरे नहीं पड़ रहे हैं या आप अच्छा महसूस कर रहे हैं तो भी आपको इसे लेना जारी रखना होता हैl अगर डोज़ में कमी है तो भी दौरा पड़ सकता है l

Advertisement

Read more : मेप्रेट टैबलेट के फायदे l मेलाकेयर क्रीम के फायदे

लेविपिल टैबलेट की डोज – Levipil Tablet Doses In Hindi

दवा की खुराक और अवधि आपकी उम्र, शरीर के वजन बिमारी की स्थिति और दवा के प्रति आपकी बॉडी की प्रक्रिया पर निर्भर करेगी इसलिए आपका डॉक्टर आपके लिए उचित डोज़ निर्धारित कर सकेगा साथ ही क्योंकि यह दवा लंबे समय तक लेने की सलाह दी जाती है इसलिए आपको इसे तब तक लेते रहना है जब तक आपका डॉक्टर आपको बताये lचाहे आप अच्छा महसूस कर रहे हो पर अपनी मर्जी से खुराक लेना बंद ना करें क्योंकि इससे आपकी एपिलेप्सी की प्रॉब्लम बिगड़ सकती है टैबलेट को चबाना तोडना या कुचलना नही है बल्कि पानी से निगल कर लेना है l दवा को लेने का एक समय निश्चित करें l इसे खाने के साथ या बिना खाए भी लिया जा सकता है l

Advertisement

लेविपिल टैबलेट के साइड इफ़ेक्ट-Levipil Tablet Side Effects In Hindi

जलन सर दर्द नींद आना आक्रामक व्यवहार भूख में कमी व्यवहार में बदलाव आदि इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट हैंl शुरुआत के दिनों के दौरान इसके साइड इफेक्ट्स ज्यादा देखने में आते हैं लेकिन थोड़े दिन के बाद आपका शरीर इस दवा का आदि हो जाता है और यह साइड इफेक्ट कम हो जाते हैं या गायब ही हो जाते हैं l बहुत कम लोगों में इस दवा के कुछ गंभीर साइड इफेक्ट देखने में आते हैं जैसे खुद को नुकसान पहुंचाना या मारना आदि l यदि दवा के सेवन के बाद एपिलेपसी का मरीज अपने मूड में बदलाव पाए तो वह अपने डॉक्टर से संपर्क करें l
अगर आपको किडनी ,हार्ट ,डिप्रेशन आदि की समस्या है या फिर आप गर्भवती होने का प्लान कर रही हैं अपने डॉक्टर को अवश्य बताए l इस दवा को देते समय आपका डॉक्टर आपकी किडनी की कार्य प्रणाली की निगरानी के लिए ब्लड टेस्ट करवाने का सुझाव दे सकता है l

Read more : नैप्रोसीन टैबलेट: नुकसान। लिब्राक्‍स टैबलेट: नुकसान

Advertisement

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या लेविपिल 500 टैबलेट के इस्तेमाल से पेशेंट की प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है?

लेविपिल 500 टैबलेट के इस्तेमाल से पुरुषों और महिलाओं की प्रजनन क्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है l यदि आपको ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो अपने चिकित्सक से बात करें l

क्या लेविपिल 500 टैबलेट का इस्तेमाल करने से पेशेंट वजन बढ़ जाता है?

वजन बढ़ाना लेविपिल 500 टेबलेट के साइड इफेक्ट के रूप में जाना जाता है लेकिन अलग-अलग पेशेंट के ऊपर इसकी प्रतिक्रिया अलग-अलग होती है l वजन बढ़ाने से बचने के लिए हमेशा संतुलित आहार लें,फल और सब्जियां ज्यादा खाएं, स्नैकिंग से बचें, हाई कैलोरी फूड ना लें, और नियमित रूप से एक्सरसाइज करें l अगर वजन फिर भी बढ़ रहा है तो डॉक्टर की सलाह लें l

क्या इस दवा की लत लग सकती है?

लेविपिल 500 टैबलेट लत लगने वाली दवा नहीं है l

क्या यह दवा प्रेगनेंसी के दौरान ली जा सकती है?

जब तक जरूरी ना हो तब तक गर्भावस्था के दौरान कोई भी दवा नहीं लेनी चाहिए l अगर आप प्रेग्नेंट है और आपको इस दवा को लेने की जरूरत पड़ रही है तो अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें l

क्या यह दवा स्तन पान कराने वाली महिलाएं ले सकती हैं?

अगर आप स्तनपान कर रही हैं और आपको एपिलेपसी की शिकायत है तो आप अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही कोई भी दवा लें l

लेविपिल 500 टैबलेट का प्रभाव कितने समय तक रहता है?

लेविपिल 500 टेबलेट का असर करीब दो दिनों तक रहता है l

क्या इस दवा के चलते शराब का सेवन उचित है?

नहीं, लेविपिल 500 टैबलेट के चलते अल्कोहल के सेवन की सलाह नहीं दी जाती है l

Advertisement
Tags :
Advertisement