For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा इंजेक्शन(Magnex Forte 1.5 Gram Injection): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

09:00 AM Oct 18, 2023 IST | Divya Agarwal
मैग्नेक्स फोर्ट  1 5 ग्रा  इंजेक्शन magnex forte 1 5 gram injection   उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Magnex Forte 1.5 Gram Injection
Advertisement

Magnex Forte 1.5 Gram Injection: मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 gm इंजेक्शन एक कॉम्बिनेशन मेडिसिन है जो विभिन्न प्रकार के बैक्टीरियल इनफेक्शंस के इलाज के लिए दी जाती है l यह माइक्रो आर्गेनिज्म्स से लड़कर उनकी वृद्धि और इन्फेक्शन को आगे फैलने से रोकती है l

मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 gm इंजेक्शन की रासायनिक संरचना – Magnex Forte 1.5 gram injection composition in Hindi

• सेफोपेराजोन ( 1000 मि. ग्रा.) Cefoperazone (1000 mg )
यह एक एंटीबायोटिक है जो बैक्टीरिया की प्रोटेक्टिव कवरिंग (जो उसके सर्वाइवल के लिए आवश्यक है) के निर्माण को रोककर काम करता है l

• सल्बैक्टम ( 500 मि. ग्रा. ) Sulbactam (500 mg )
यह एक बीटा-लैक्टामेज इंहिबिटर है जो रेसिस्टेंस को कम करता है और बैक्टीरिया के खिलाफ सेफोपेराजोन की एक्टिविटी को बढ़ाता है l

Advertisement

Read More: न्यूरोकाइन्ड की रासायनिक संरचना I क्रिमसन की रासायनिक संरचना

मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा इंजेक्शन के उपयोग – Magnex forte 1.5 gram injection uses in Hindi

मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 gm इंजेक्शन का उपयोग नीचे दिए गए बैक्टीरिअल इन्फेक्शन के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है l
• यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन(UTI)
मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा इंजेक्शन का उपयोग एस्चेरिचिया कोली (Escherichia Coli ), स्यूडोमोनस एरुगिनोसा (Pseudomonas aeruginosa ) आदि जैसे बैक्टीरिया के कारण होने वाले यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है l

Advertisement

• रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन
मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा इंजेक्शन का उपयोग स्टैफिलोकोकस ऑरियस (Staphylococcus aureus ), एस्चेरिचिया कोली (Escherchia coli ), क्लेबसिएला प्रजाति (Klebsiella Species ), प्रोटीअस मिराबिलिस ( Proteus mirabilis ), एंटरोबैक्टर प्रजाति (Enterobacter Species ) आदि के कारण होने वाले रेस्पिरेट्री ट्रैक्ट इनफेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है l

• इंट्रा ऐब्डॉमिनल इन्फेक्शन
यह पेट के अंदर होने वाला एक इंफेक्शन है l इसमें ऐब्डॉमिनल वाल की लाइनिंग में सूजन, गॉल ब्लैडर में सूजन, बाइल डक्ट में सूजन ( वह नली जो पित्त को यकृत से छोटी आंत तक ले जाती है) आदि शामिल है l यह स्तिथि एस्चेरिचिया कोलाई (Escherichia coli ), स्यूडोमोनस ऐरुगिनोसा (Pseudomonas Aeruginosa ) आदि जैसे बैक्टीरिया के कारण होती है l मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा इंजेक्शन का उपयोग इस स्थिति में किया जाता है l

Advertisement

• बैक्टीरिअल सेप्टीसीमिया ( Bacterial Septicaemia )
यह आपके ब्लड में होने वाला एक इंफेक्शन है जो कि लाइफ थ्रेटेनिंग है l मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्राम इंजेक्शन का उपयोग इस इन्फेक्शन के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया की वृद्धि को रोककर ऐसी कंडीशंस का इलाज करने के लिए किया जाता है l

• स्किन और सॉफ्ट टिशु का इन्फेक्शन
मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा इंजेक्शन का उपयोग बैक्टीरिया के कारण होने वाले स्किन और सॉफ्ट टिशु के इन्फेक्शन के उपचार के लिए किया जाता है l

• स्त्री रोग संबंधी इन्फेक्शन्स
मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा इंजेक्शन का उपयोग स्त्री रोग सम्बन्धी इन्फेक्शन जैसे गर्भाशय की लाइनिंग में सूजन, फीमेल रिप्रोडक्टिव ऑर्गन्स का इन्फेक्शन, सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बैक्टीरियल डिजीज के इलाज के लिए भी किया जाता है l

Read More : सायरा डी कैप्सूल का उपयोग | मिसोप्रोस्ट 200 टैबलेट का उपयोग

मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा इंजेक्शन के फायदे – Magnex forte 1.5 gram injection benefits in Hindi

मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा इंजेक्शन में दो अलग-अलग दवाएं, सेफोपेराजोन और सल्बैक्टम शामिल हैं, जो इंफेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने के लिए एक साथ काम करती हैं l सेफोपेराजोन बैक्टीरिया के विकास को रोक कर काम करती है l सल्बैक्टम बैक्टीरिया के खिलाफ सेफोपेराजोन की एक्टिविटी को बढ़ाता है l
मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्राम इंजेक्शन का उपयोग कई अलग अलग बैक्टीरिअल इन्फेक्शन जैसे साइनस, कान, गला, फेफड़े, यूरिनरी ट्रैक्ट, स्किन और सॉफ्ट टिश्यूज के इलाज के लिए किया जा सकता है l इस दवा का उपयोग करके कुछ दिनों के भीतर आप बेहतर महसूस करते हैं लेकिन आपको इसे तब तक लेना चाहिए जब तक यह डॉक्टर के द्वारा आपको बताई गयी है ताकि यह सुनिश्चित हो सके की सभी बैक्टीरिया मर गए हैं और प्रतिरोधी नहीं बन रहे हैं l

मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्राम इंजेक्शन के साइड इफेक्ट्स – Magnex forte 1.5 gram injection side effects in Hindi

ज्यादातर साइड इफेक्ट्स के लिए किसी मेडिकल अटेंशन की आवश्यकता नहीं होती है और जैसे ही आपका शरीर दवा के साथ सेट हो जाता है यह अपने आप गायब हो जाते हैं l यदि यह फिर भी बने रहते हैं और आप उनके बारे में चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें l
मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्राम इंजेक्शन के कुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स
• व्हाइट ब्लड सेल काउंट में कमी ( न्यूट्रोफिल्स )
• व्हाइट ब्लड सेल काउंट में कमी ( लिंफोसाइट्स )
• हीमोग्लोबिन में कमी
• हेमेटोक्रिट के स्तर में कमी
• ब्लड प्लेटलेट्स में कमी
• क्लॉटिंग डिसऑर्डर
• वाइट ब्लड सेल में वृद्धि (इओसिनोफिल्स )
• दस्त
• मतली
• एलेनिन एमिनोट्रांस्फरेज में वृद्धि
• एस्पार्टेट एमिनोट्रांस्फरेज में वृद्धि
• ब्लड में एल्कालाइन फॉस्फेट का स्तर बढ़ना
• उल्टी
• ब्लड में बिलीरुबिन का बढ़ना

मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा इंजेक्शन को इस्तेमाल कैसे करें - How to take magnex forte 1.5 gram injection in Hindi

मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 gm इंजेक्शन को केवल एक हेल्थकेयर प्रोफेशनल की देखरेख में ही दिया जाना चाहिए l इस इंजेक्शन की कोई भी दोज मिस ना करें l यदि आप बेहतर महसूस कर रहे हैं तो भी उपचार का कोर्स पूरा किया जाना चाहिए l ट्रीटमेंट को अचानक से बंद करने से दवा की पोटेंसी प्रभावित हो सकती है l
इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर को अपने द्वारा ली जाने वाली अन्य दवाएं व अपनी मेडिकल कंडीशन के बारे में अवश्य बताएं l गर्भवती या स्तनपान करने वाली महिलाओं को भी इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य लेना चाहिए l

Read More: एंटरोक्विनॉल का इस्तेमाल I कारवोल प्लस का इस्तेमाल

मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा इंजेक्शन की कीमत – Magnex forte 1.5 gram injection price

मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 gm इंजेक्शन की कीमत करीब 729 ₹ है l

मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा इंजेक्शन के विकल्प – Magnex Forte 1.5 gram injection substitute in Hindi

नेरीसेफ 1.5 ग्रा इंजेक्शन (Nericef 1.5 gm Injection )
जोसटम 1.5 ग्रा इंजेक्शन (Zostum 1.5 gm Injection )
जोफेलो 1.5 ग्रा पाउडर इंजेक्शन ( Zofalo 1.5 gm powder for injection )
सेपटिडार एस 1.5 ग्रा इंजेक्शन ( Ceptidar S 1.5 gm Injection )

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या गर्भवती स्तनपान कराने वाली महिलाएं मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा. इंजेक्शन का सेवन कर सकती हैं? 

गर्भवती महिला पर इसका प्रभाव हल्का सा ज्यादा देखने को मिल सकता है। अगर आपको इसका सेवन करने के बाद कोई साइड इफेक्ट नजर आता है तो इसे लेना तुरंत बंद कर दें। इसके अलावा आपको इसका सेवन करने से पहले ही डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए।

क्या गाड़ी चलाते समय या अन्य ऐसा गंभीर और जिम्मेदार काम करते समय मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा. इंजेक्शन का सेवन किया जा सकता है? 

जी नहीं, अक्सर यह सलाह दी जाती है की इस दवाई का सेवन करने के बाद आपको ड्राइविंग जैसा जिम्मेदारी भरा काम नहीं करना चाहिए या फिर इसका सेवन करने के कुछ घंटों बाद ड्राइविंग करनी चाहिए।

क्या मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा. इंजेक्शन का प्रभाव खाने पीने की आदतों पर पड़ सकता है?

नहीं, मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा. इंजेक्शन एकदम स्वस्थ ऑप्शन है और इसका सेवन करने के बाद आपकी खाने पीने की आदतें बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होती हैं।

क्या मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा. इंजेक्शन के सेवन से किसी तरह का दुष्प्रभाव होता है?

मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा. इंजेक्शन सामान्य रूप से सुरक्षित है, लेकिन कुछ उपयोगकर्ताओं को इसके सेवन से छोटी समस्याएं हो सकती हैं जैसे तनाव, गेस्ट्रिक समस्याएं, मुंह में सूजन या जांघ के पीछे जलन। यदि आप इन या किसी अन्य दुष्प्रभावों का सामना कर रहे हैं, तो तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा. इंजेक्शन को काम करने में कितना समय लगता है?

आमतौर पर, मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा. इंजेक्शन लेने के तुरंत बाद काम करना शुरू कर देता है लेकिन सभी हानिकारक बैक्टीरिया को मारने और आपको बेहतर महसूस होने में कुछ दिन लग सकते हैं l

क्या इस दवा के साथ एल्कोहॉल का सेवन करना सुरक्षित है?

एल्कोहॉल के साथ मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्रा इंजेक्शन का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इससे उल्टी, पेट में दर्द, सिर में दर्द, सांस लेने में कठिनाई, अनियमित दिल की धड़कन, पसीना आदि जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं l

क्या यह आदत बनाने वाली दवा है?

नहीं, मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्राम इंजेक्शन की कोई आदत बनाने वाली प्रवृत्ति सामने नहीं आई है l

क्या यह दवा गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान ली जा सकती है?

गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान मैग्नेक्स फोर्ट 1.5 ग्राम इंजेक्शन वैसे तो सुरक्षित माना जाता है लेकिन फिर भी इन दोनों केसेस में इस दवा के बेनिफिट्स और रिस्क के बारे में अपने डॉक्टर से अवश्य बात करें l

Advertisement
Tags :
Advertisement