For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

मेगालिस 20 मि.ग्रा. टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

02:30 PM Oct 17, 2023 IST | Divya Agarwal
मेगालिस 20 मि ग्रा  टैबलेट  उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Megalis 20 MG Tablet
Advertisement

Megalis 20 MG Tablet: मेगालिस 20 mg टैबलेट में टाडालाफिल (Tadalafil ) होता है जो फॉस्फोडिएस्टरेज type 5 (PDE 5) इनहिबिटर्स ( Phosphodiesterase type 5 (PDE 5) inhibitors नाम की दवाओं के ग्रुप से रिलेटेड है l इसका उपयोग व्यस्कों में स्तंभन दोष ( पुरुषो में ) और पल्मोनरी आरटेरियल हाइपर टेंशन (पीएएच ) (pulmonary arterial hypertension (PAH ) के इलाज के लिए किया जाता है l
स्तंभन दोष (Erectile dysfunction ) जिसे नपुंसकता के रूप में भी जाना जाता है एक ऐसी सेक्सुअल कंडीशन है जहां एक पुरुष एक हार्ड इरेक्टेड पेनिस को बनाए नहीं रख सकता है जो नार्मल सेक्सुअल एक्टिविटी के लिए आवश्यक है l ऐसा पेनिस में ब्लड फ्लो कम होने के कारण होता है l
पल्मोनरी आरटेरियल हाइपर टेंशन (पीएएच ) को लंग्स को सप्लाई करने वाली ब्लड वैसेल्स में हाइपर टेंशन के रूप में परिभाषित किया जा सकता है l यह हार्ट और लंग्स को सप्लाई करने वाली ब्लड वैसेल्स (आर्टेरीज ) के सिकुड़ने के कारण हो सकता है l पीएएच के सिम्पटम्स में सांस लेने में तकलीफ, कमजोरी, थकान और बेहोशी महसूस होना शामिल है l
मेगालिस 20 टैबलेट एक कामोत्तेजक ( aphrodisiac ) यानि कि सेक्स स्टिम्यूलेटिंग टैबलेट नही है इसलिए इसका उपयोग यौन विचारों को प्रेरित करने के लिए या स्वस्थ पुरुषों में यौन आनंद में सुधार करने के लिए नहीं किया जाता है l यह टैबलेट आपको इरेक्शन पाने में तभी मदद करेगी जब आप यौन रूप से उत्तेजित हो l यह उन हेल्दी लोगों के लिए भी सूटेबिल नहीं है जिन्हें स्तंभन दोष की समस्या नही है l

मेगालिस 20 टैबलेट की रासायनिक संरचना – Megalis 20 MG Tabletcomposition in Hindi

टाडालाफिल 20 मि. ग्रा. (Tadalafil 20 mg )

मेगालिस 20 टैबलेट के उपयोग - Megalis 20 MG Tablet uses in Hindi

• पुरुषों में स्तंभन दोष के इलाज में ( Erectile Dysfunction in men)
• पल्मोनरी आरटेरियल हाइपर टेंशन के इलाज में ( Pulmonary Arterial Hypertension (PAH))

Advertisement

Read More : एक्‍ट 4 टैबलेट: उपयोग । वासो ग्रेन टैबलेट: उपयोग

मेगालिस टैबलेट के फायदे - Megalis 20 MG Tablet benefits in Hindi

मेगालिस 20 मि. ग्रा. टैबलेट का उपयोग व्यस्कों में होने वाली इन समस्याओं के लिए किया जाता है

Advertisement

• पुरुषों में स्तंभन दोष ( Erectile Dysfunction in men)
यह टैबलेट शरीर में कुछ एंजाइम (PDE5) के इफेक्ट्स को ब्लॉक करके काम करती है जो पेनिस में ब्लड फ्लो को सीमित करते हैं l इससे पेनिस में ब्लड सप्लाई करने वाली ब्लड वैसेल्स को आराम मिलता है, पेनिस में ब्लड फ्लो में सुधार होता है, और यह सेक्सुअल इंटरकोर्स के पूरे प्रोसेस के दौरान इरेक्टेड रहता है l
• पल्मोनरी आरटेरियल हाइपर टेंशन ( Pulmonary Arterial Hypertension (PAH))
यह टैबलेट लंग्स को सप्लाई करने वाली ब्लड वैसेल्स को भी आराम देती है जिससे ब्लड कम प्रेशर के साथ अधिक सुचारू रूप से प्रवाहित हो पाता है जिससे पल्मोनरी आरटेरियल हाइपर टेंशन के लक्षणों में कमी आती है l

Read More : कैलाड्रिल लोशन:फायदे। डॉक्सोफिलाइन टैबलेट:फायदे

Advertisement

मेगालिस 20 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स - Megalis 20 MG Tablet side effects in Hindi

मेगालिस टैबलेट लेने के सबसे कॉमन साइड इफेक्ट्स में सिर दर्द, पीठ में दर्द, हाथ पैरों में दर्द, बदहजमी, चेहरे पर सूजन, मतली, अपच, एसिडिटी, चक्कर आना, धुंधली दृष्टि, मांसपेशियों में दर्द, फ्लशिंग ( स्किन और फेस का लाल और गर्म होना ) आदि शामिल है l यदि इनमें से कोई भी साइड इफ़ेक्ट आपको ज्यादा परेशान करता है तो अपने डॉक्टर से परामर्श लें l इस टैबलेट को लेने के बाद यदि आप दर्द नाक और लम्बे समय तक इरेक्शन का अनुभव करते हैं तो भी आपको अपने डॉक्टर को सूचित करना चाहिए l

Read More : स्टुगेरॉन टैबलेट: नुकसान । एक्‍ट 4 टैबलेट: नुकसान

मेगालिस 20 टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें - How to take Megalis 20 MG Tablet in Hindi

मेगालिस 20 मि. ग्रा. टैबलेट को भोजन के साथ या बाद में और संभोग से कम से कम 1 घंटा पहले या फिर अपने चिकित्सक के इंस्ट्रक्शंस के अनुसार लें l आपका डॉक्टर आपकी उम्र, बीमारी की स्थिति और वजन के आधार पर सही डोज और ड्यूरेशन तय करेगा l
इस टैबलेट का उपयोग करते समय अंगूर का रस या शराब का सेवन करने से बचें क्योंकि इससे अनवांटेड साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं l यदि आपको लिवर, किडनी या हार्ट से जुड़ी कोई समस्या है तो मेगालिस 20 मि. ग्रा. टेबलेट लेने से पहले अपने डॉक्टर को सूचित करें l यदि आपके पेनिस में कोई विकृति है या आपके प्रोस्टेट ग्लैंड को सर्जरी के द्वारा हटाया गया है तो भी आपको अपने डॉक्टर को सूचित करना चाहिए l
गंभीर रूप से कम या उच्च ब्लड प्रेशर वाले पेशेंट्स या फिर ऐसे पेशेंट्स जिन्हें हाल ही में स्ट्रोक पड़ा है उनके लिए मेगालिस टैबलेट का उपयोग करने की सलाह नहीं दी जाती है l

मेगालिस 20 टैबलेट की कीमत - Megalis 20 MG Tablet price

मेगालिस 20 टैबलेट की एक स्ट्रिप में 4 टैबलेट हैं और इसकी कीमत करीब 391 ₹ है

मेगालिस टैबलेट के विकल्प - Megalis 20 MG Tablet substitute in Hindi

  • टैडसिप 20 टैबलेट (Tadacip 20 Tablet )
  • सुपर मानेसर टैबलेट (Super Manesar Tablet )
  • टैडैफ्लो 20 मि. ग्रा. टैबलेट (Tadaflo 20 mg Tablet )
  • फोर्जेस्ट 20 टैबलेट (Forzest 20 Tablet )
  • टैडैक्ट 20 टैबलेट (Tadact 20 Tablet )

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या मेगालिस टैबलेट का उपयोग बुजुर्ग पुरुषो द्वारा किया जा सकता है?

हां, लेकिन ज्यादा उम्र वाले पेशेंट्स में इस दवाई का उपयोग सावधानी के साथ किया जाना चाहिए, खासकर अगर उन्हें पहले से कोई हृदय संबंधी समस्या है और वे उसके लिए दवाई भी ले रहे हैं l इस टैबलेट को लेने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य करें l

क्या मेगालिस टैबलेट का उपयोग महिलाओं द्वारा किया जा सकता है?

हां, इस टैबलेट का उपयोग महिलाओं में पल्मोनरी आरटेरियल हाइपरटेंशन के इलाज के लिए किया जा सकता है l हालांकि इसका उपयोग स्तनपान कराने वाली या फिर गर्भवती महिलाओं में केवल तभी किया जाना चाहिए जब चिकित्सक द्वारा आवश्यक समझा जाए l इसलिए इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें l

मेगालिस टैबलेट को काम शुरू करने में कितना वक्त लगता है?

मेगालिस टैबलेट को काम शुरू करने में पौन से एक घंटे तक का समय लग सकता है इसलिए सेक्स करने की योजना बनाने से कम से कम 1 घंटा पहले दवाई को ले लें l

क्या मेगालिस टैबलेट का इस्तमाल शीघ्रपतन ( स्पर्म का जल्दी रिलीज होना ) की समस्या के लिए भी किया जाता है ?

नही, इस टैबलेट का इस्तमाल केवल इरेक्टाइल डिसफंक्शन वाले पेशेंट्स में सम्भोग के वक्त पेनिस के इरेक्शन के लिए किया जाता है l

क्या मेगालिस टैबलेट का इस्तमाल बच्चों के लिए भी किया जाता है?

नही, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को इस टैबलेट का इस्तेमाल करने की सलाह नही दी जाती है इसलिए इसका उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लें l

क्या मेगालिस टैबलेट का उपयोग बुजुर्ग पुरुषो द्वारा किया जा सकता है?
हां, लेकिन ज्यादा उम्र वाले पेशेंट्स में इस दवाई का उपयोग सावधानी के साथ किया जाना चाहिए, खासकर अगर उन्हें पहले से कोई हृदय संबंधी समस्या है और वे उसके लिए दवाई भी ले रहे हैं l इस टैबलेट को लेने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य करें l

क्या मेगालिस टैबलेट का उपयोग महिलाओं द्वारा किया जा सकता है?
हां, इस टैबलेट का उपयोग महिलाओं में पल्मोनरी आरटेरियल हाइपरटेंशन के इलाज के लिए किया जा सकता है l हालांकि इसका उपयोग स्तनपान कराने वाली या फिर गर्भवती महिलाओं में केवल तभी किया जाना चाहिए जब चिकित्सक द्वारा आवश्यक समझा जाए l इसलिए इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें l

मेगालिस टैबलेट को काम शुरू करने में कितना वक्त लगता है?
मेगालिस टैबलेट को काम शुरू करने में पौन से एक घंटे तक का समय लग सकता है इसलिए सेक्स करने की योजना बनाने से कम से कम 1 घंटा पहले दवाई को ले लें l

क्या मेगालिस टैबलेट का इस्तमाल शीघ्रपतन ( स्पर्म का जल्दी रिलीज होना ) की समस्या के लिए भी किया जाता है ?
नही, इस टैबलेट का इस्तमाल केवल इरेक्टाइल डिसफंक्शन वाले पेशेंट्स में सम्भोग के वक्त पेनिस के इरेक्शन के लिए किया जाता है l

क्या मेगालिस टैबलेट का इस्तमाल बच्चों के लिए भी किया जाता है?
नही, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को इस टैबलेट का इस्तेमाल करने की सलाह नही दी जाती है इसलिए इसका उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लें l

Advertisement
Tags :
Advertisement