अमिताभ बच्चन की लाड़ली नातिन नव्या नवेली नंदा का बॉसी लुक हैं शानदार, देखें तस्वीरें: Navya Naveli Bossy Look
Navya Naveli Bossy Look: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने भले ही अभी फिल्मी दुनिया में डेब्यू नहीं किया हो लेकिन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। नव्या की फैन फॉलोइंग भी काफी शानदार है ऐसे में वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी जुड़ी रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 25 साल की नव्या नंदा बी-टाउन की सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं, जो अपने हर लुक में जान डाल देती हैं और उनका बॉसी लुक भी काफी बेहतरीन होता है। आज हम बात करेंगे नव्या के बॉसी लुक की।
नव्या नंदा बॉसी लुक
View this post on InstagramAdvertisement
शर्ट और जीन्स लुक
व्हाइट कलर की प्रिंटेड फ्लावर स्लीव्स शर्ट के साथ जींस पहने नव्या नंदा का यह लुक बेहद शानदार लग रहा है। नव्या ने अपने इस लुक के साथ चेहरे पर नॉर्मल मेकअप और होठों पर डार्क लिपस्टिक लगाई है। इसी के साथ वो खुले बालों के साथ अपनी स्माइल से लोगों का दिल चुरा रही हैं।
View this post on InstagramAdvertisement
टॉप, जीन्स और कोट लुक
व्हाइट टॉप और टाइट जींस के साथ खूबसूरत पिंक कोट पहने नव्या नंदा का ये बॉसी लुक उन पर खूब जंच रहा है। इसी के साथ उन्होंने चेहरे पर मिनिमल मेकअप किया और बालों को खुले छोड़े हुए अपने लुक को पूरा किया हुआ हैं। नव्या नंदा का बॉसी लुक बेहद क्यूट है।
डेनिम जीन्स और टॉप लुक
ब्लू डेनिम जींस के साथ व्हाइट टॉप, मल्टीकलर कोट पहने नव्या नंदा का ये लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। इस लुक के साथ उन्होंने चेहरे पर ग्लॉसी मेकअप किया है, होठों पर न्यूड लिपस्टिक लगाई है और बालों को खुला छोड़ कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। इस बॉसी लुक में नव्या नंदा वाकई स्टनिंग हैं।
ग्लैमरस बॉसी लुक
रेड कलर का फूल स्लीव्स टॉप और स्कर्ट पहने नव्या नंदा अपने इस बॉसी अंदर में जलवा बिखेर रही हैं। नव्या ने इस लुक के साथ चेहरे पर डार्क मेकअप किया है, न्यूड लिपस्टिक लगाई है और बालों को खुला छोड़ कैमरे के सामने पोज दिया है। नव्या नंदा इस लुक में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।
शर्ट और बेलबॉटम जीन्स लुक
नव्या नंदा ने बेल बॉटम डिस्ट्रेस्ड जींस के साथ स्टेटमेंट स्लीव्स वाली प्यारी सफेद शर्ट में अपने लुक को चार चांद लगा दिए। इसके साथ उन्होंने चेहरे पर न्यूट्रल शेड्स मेकअप किया था और बालों को खुला छोड़ कर अपने लुक को पूरा किया। नव्या नंदा कम्फर्टेबलसोफे पर बैठे हुए इस बॉसी लुक में पोज देती नजर आ रही हैं।
कौन हैं नव्या नवेली नंदा?
नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस जया बच्चन की पोती हैं। नव्या नवेली अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की बेटी हैं। श्वेता बच्चन ने अपने पति निखिल नंदा से साल 1997 में शादी की थी। इसके बाद 6 दिसंबर 1997 को कपल ने अपनी बेटी नव्या नंदा का स्वागत किया। नव्या ने साल 2020 में न्यूयॉर्क की Fordham यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने अपना ऑनलाइन हेल्थकेयर पोर्टल आरा हेल्थ शुरू किया, जो महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में काम करता है। नव्या ने अपना वेंचर प्रोजेक्ट नवेली भी लॉन्च किया है। इसका उद्देश्य लैंगिक असमानता के कारण महिलाओं के सामने आने वाली समस्याओं को दूर करके उन्हें सशक्त बनाना है।