For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

ओमी कैप्सूल(Omee Capsule in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

12:30 PM Oct 30, 2023 IST | Divya Agarwal
ओमी कैप्सूल omee capsule in hindi   उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Omee Capsule
Advertisement

Omee Capsule: ओमी कैप्सूल एक एंटी-अल्सर मेडिसिन है जिसका उपयोग पेट में बहुत ज्यादा एसिड बनने जैसी कंडीशंस के इलाज के लिए किया जाता है l गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स (Gastroesophageal Reflux Disease ), पेट और ड्यूओडेनल अल्सर (duodenal ulcer ) और जोलिंगर - एलिसन सिंड्रोम (Zollinger – Ellison Syndrome ) पेट में एसिड के उच्च स्तर के कारण होने वाली कुछ समस्याएं हैं l यह कैप्सूल स्ट्रेस अल्सर और पेन किलर्स से होने वाली एसिडिटी से भी राहत दिलाता है l
ओमी कैप्सूल पेट में एसिड रिलीज़ के फाइनल स्टेप में इंटरफियर करता है l इस तरह पेट में एसिडिटी कम हो जाती है और अल्सर हील होने का प्रोसेस तेज हो जाता है l

ओमी कैप्सूल की रासायनिक संरचना – Omee Capsule composition in Hindi

ओमी कैप्सूल में ओमेप्राजोल 20 मि. ग्रा. ( Omeprazole ) नाम की दवा होती है l

ओमी कैप्सूल के उपयोग – Omee Capsule Uses In Hindi

• गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (Gastroesophageal Reflux Disease) - यह एक ऐसी कंडीशन है जब पेट का एसिड बार-बार ओएसोफैगस या फूड पाइप में वापस आ जाता है l सीने में जलन और एसिड इनडाइजेशन इसके मुख्य लक्षण हैं l इस कंडीशन को लाइफस्टाइल चेंगेस और ओवर-द-काउंटर मेडिसिंस से कुछ हद तक मैनेज किया जा सकता है लेकिन कभी-कभी राहत पाने के लिए मैडिकेशंस और सर्जरी की भी आवश्यकता हो सकती है l ओमी कैप्सूल पेट में एसिड प्रोडक्शन कम करके जीईआरडी के इलाज में मदद करता है l

Advertisement

• जोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम (Zollinger-Ellison Syndrome)
यह एक ऐसी कंडीशन है जिसमें पैनक्रियाज ( पेट के पीछे स्तिथ एक ऑर्गेन ) और ड्यूओडैनम (स्माल इंटेस्टाइन का पहला भाग ) में ट्यूमर बन जाते हैं l यह ट्यूमर गैस्ट्रिन नाम के हार्मोन का उत्पादन करते हैं जो पेट में अत्यधिक एसिड का कारण बनता है l ओमी कैप्सूल का उपयोग इस स्तिथि के इलाज के लिए किया जाता है l
• गैस्ट्रिक और ड्यूओडेनल अल्सर

गैस्ट्रिक अल्सर पेट की लाइनिंग में बनने वाले घाव होते हैं l ड्यूओडेनल अल्सर खुले घाव होते हैं जो ड्यूओडैनम ( स्मॉल इंटेस्टाइन की शुरुआत) की लाइनिंग में बनते हैं l ऐसा तब होता है जब पेट में उत्पादित अतिरिक्त एसिड पेट और ड्यूओडेनम की प्रोटेक्टिव लेयर को नुकसान पहुंचाता है l यह किसी इन्फेक्शन या इरिटेशन के कारण भी हो सकता है l ओमी कैप्सूल का उपयोग पेट और छोटी आंत के अल्सर के इलाज के लिए किया जाता है l इस कैप्सूल का उपयोग स्ट्रेस के कारण होने वाले अल्सर को रोकने के लिए भी किया जाता है l

Advertisement

• इरोसिव एसोफैगिटिस ( Erosive Esophagitis )
एसोफैगिटिस, एसोफैगस (मस्कुलर ट्यूब जो गले से पेट तक भोजन ले जाती है) में होने वाली सूजन है I यह तब होता है जब पेट में प्रोड्यूस होने वाला अतिरिक्त एसिड वापिस एसोफैगस में फ्लो हो जाता है l यह एसोफैगस में जलन या इन्फेक्शन के कारण भी हो सकता है l यह सभी कारण एसोफैगस की लाइनिंग को इर्रिटेट और डैमेज कर सकते हैं जिसके परिणाम स्वरुप इरोसिव एसोफैगिटिस नाम की कंडीशन हो सकती है l ओमी कैप्सूल का उपयोग पेट में एसिड प्रोडक्शन को कम करके इरोसिव एसोफैगिटिस का इलाज करने के लिए किया जाता है l

Read more: सिल्निडिपिन टैबलेट का उपयोग | ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट का उपयोग

Advertisement

ओमी कैप्सूल के फायदे – Omee Capsule benefits in Hindi

ओमी कैप्सूल प्रोटोन पंप इनहिबिटर्स (Proton pump inhibitors ) नाम की मेडिसिंस के ग्रुप से रिलेटेड है l यह आपके पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करता है और सीने में जलन और एसिड रिफ्लक्स से जुड़े दर्द से राहत देता है l अपने लाइफस्टाइल में कुछ चेंगेस करके आप इस दवा की एफिशिएंसी को बढ़ा सकते हैं l उन फूड प्रोडक्ट्स से परहेज करें जो सिम्पटम्स को ट्रिगर करते हैं, अधिक बार कम मात्रा में खाये और अगर आप ओवर वेट हैं तो अपना वेट कम करें l

Read more: डल्कोफ्लेक्स टैबलेट के फायदे | टेंटेक्‍स फोर्ट टैबलेट के फायदे

ओमी कैप्सूल के साइड इफेक्ट्स – Omee Capsule side effects in Hindi

सिर दर्द, चक्कर आना, दस्त, पेट दर्द, उल्टी, मतली आदि ओमी कैप्सूल के कुछ कॉमन साइड इफेक्ट्स हैं l यदि आपको ओमेप्राजोल से एलर्जी है तो इस दवा का उपयोग न करें l

ओमी कैप्सूल को इस्तेमाल कैसे करें - How to take Omee Capsule in Hindi

ओमी कैप्सूल को अपने डॉक्टर के बताए अनुसार लें l इस दवा का उपयोग करते समय मसालेदार, फैटी और तले हुए खाने से बचें l एलकोहॉल और कैफीनेटेड ड्रिंक्स जैसे चाय, कॉफी और सॉफ्ट ड्रिंक्स का सेवन करने से बचें l हैल्दी और बैलेंस्ड डाइट लें l

Read More: सिपलॉक्स टीज़ेड 500 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल I अजीथ्रल 500 एमजी का इस्तेमाल

ओमी कैप्सूल की कीमत – Omee Capsule price

ओमी कैप्सूल की एक स्ट्रिप में 20 कैप्सूल हैं और इसकी कीमत करीब ₹60 है l यह अल्केम लैबोरेट्रीज लिमिटेड (Alkem Laboratories limited ) द्वारा निर्मित है l

ओमी कैप्सूल के विकल्प – Omee Capsule substitute in Hindi

• ओसिड 20 कैप्सूल (Ocid 20 Capsule)
ज़ाइडस कैडिला द्वारा (by Zydus Cadila)

• ओमेजी 20 कैप्सूल ( Omezee 20 Capsule)
जीलैब फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा (by Zeelab Pharmacy Pvt Ltd)

• ओमेसिप कैप्सूल (Omecip Capsule)
सिप्ला लिमिटेड द्वारा (by Cipla Ltd )

• ऑस्कर 20mg कैप्सूल (Oskar 20mg Capsule)
मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा (by Mankind Pharma Ltd)

• लोमैक 20mg कैप्सूल (Lomac 20mg Capsule)
सिप्ला लिमिटेड द्वारा (by Cipla Ltd)

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या मैं ओमी कैप्सूल को डोम्पेरीडोन के साथ ले सकता हूं?

इस दवा को डोम्पेरीडोन के साथ लेना सेफ है l इन दोनों दवाओं का एक फिक्स्ड डोज कांबिनेशन भी उपलब्ध है l डोम्पेरीडोन गट की मोबिलिटी को बढाकर काम करता है और ओमी कैप्सूल पेट में एसिड के उत्पादन को कम करता है तो यह कांबिनेशन एसिडिटी, सीने में जलन, आंतों और पेट के अल्सर से जुड़े रिफ्लक्स एसोफैगिटिस के ट्रीटमेंट में बहुत इफेक्टिव है l

ओमी कैप्सूल कितने समय तक लिया जा सकता है?

इस कैप्सूल को अपने डॉक्टर द्वारा बताए गए ड्यूरेशन के हिसाब से लें l आपकी कंडीशन के आधार पर अवधि अलग हो सकती है l अपने डॉक्टर से बात किए बिना इस दवा को लेना बंद ना करें l

क्या ओमी कैप्सूल का उपयोग करने से डायरिया हो सकता है?

हां, कुछ लोगों को इसके साइड इफेक्ट के रूप में डायरिया हो सकता है पर यह ज्यादातर मामलों में अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन अगर आपको पेट में ऐंठन और बुखार के साथ लगातार वॉटरी स्टूल आता है, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें l

Advertisement
Advertisement