For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

ओंडेम  टैबलेट: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

09:00 AM Sep 21, 2023 IST | Monika Agarwal
ओंडेम  टैबलेट  उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Ondem Tablet
Advertisement

Ondem Tablet: ओंडेम 4 टैबलेट का इस्तमाल पेट खराब होने जैसी कुछ मेडिकल प्रॉब्लम के कारण होने वाली उल्टी और मतली को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है l मतली एक ऐसी अनईज़ी फीलिंग होती है जिसमें व्यक्ति का जी घबराता है और उल्टी करने की इच्छा होती है l ओंडेम टैबलेट एक नैचुरल केमिकल serotonin की एक्टिविटी को ब्लॉक करके काम करती है जिसके कारण उल्टी, मतली आदि की परेशानी होती है l
किसी सर्जरी, रेडियोथैरेपी, प्रेगनेंसी, या फिर कीमोथेरेपी के कारण होने वाली मतली और उल्टी को रोकने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है l यह दवा कैंसर के उपचार से जुड़े अन्य दुष्प्रभावों से राहत नहीं देती है l साथ ही मोशन सिकनेस के कारण होने वाली उल्टी पर भी इसका बहुत कम प्रभाव पड़ता है l

ओंडेम टैबलेट संरचना – Ondem Tablet Composition in Hindi

इसमें मुख्य कम्पोनेंट के रूप में Ondensetron (4 mg ) ओन्डेनसेट्रॉन (4 मि. ग्राम.) होता है l

Read Moreरैनटेक 150 टैबलेट की संरचना । मिसोप्रोस्ट 200 की रासायनिक संरचना

Advertisement

ओंडेम टैबलेट के प्रयोग – Ondem Tablet Uses in Hindi

कीमो थेरेपी या रेडियो थेरेपी से होने वाली मतली और उल्टी के इलाज में उपयोगी l

सर्जरी के बाद होने वाली मतली और उल्टी के इलाज में उपयोगी l

Advertisement

ओंडेम टैबलेट के फायदे – Ondem Tablet Benefits in Hindi

ओंडेम टैबलेट Anti-emetics नाम की दवाओं के एक ग्रुप से रिलेटेड है जिसका उपयोग 4 साल से अधिक उम्र के बच्चों और बड़ों में कैंसर, कीमोथेरेपी ,रेडियोथेरेपी, प्रेगनेंसी और मोशन सिकनेस जैसी कंडीशन से जुड़ी उल्टी और मतली (nausea) को रोकने के लिए किया जाता है l इस टैबलेट का इस्तेमाल सर्जरी के बाद होने वाली उल्टी और मतली से राहत पाने के लिए भी किया जाता है l
जब ब्लड में सेरोटोनिन ( Serotonin ) का स्तर बढ़ जाता है तो यह मस्तिष्क में CTZ receptor (ChemoreceptorTrigger Zone ) को उत्तेजित करता है जो मतली और उल्टी को नियंत्रित करने के लिए जिम्मेदार होता है l ओंडेम टैबलेट serotonin को रिलीज़ होने से रोकती है जिससे मतली और उल्टी को रोका जा सकता है l

Read More: एंटरोक्विनॉल टैबलेट के फायदे I जेंटेल टैबलेट के फायदे

Advertisement

ओंडेम टैबलेट की डोज़ – Ondem Tablet Doses In Hindi

ओंडेम टैबलेट का उपयोग डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज़ और अवधि के अनुसार ही करना चाहिए l इसका उपयोग अकेले या अन्य दवाओं के साथ किया जा सकता है l आप इसे किसके लिए ले रहे हैं इसके आधार पर आपका डॉक्टर उचित डोज़ का सुझाव देगा l पहली खुराक आम तौर पर सर्जरी, कीमोथेरेपी या रेडियोथैरेपी शुरू होने से पहले ली जाती है l इसे पूरा निगल लें l चबाए, कुचले या तोड़े नही l ओंडेम टैबलेट को खाने के साथ या भूखे पेट भी ले सकते हैं लेकिन अच्छा यही है कि इसे एक फिक्स्ड टाइम पर ही लिया जाए l

यदि आपको बहुत ज्यादा कब्ज़, लीवर, हृदय संबंधी, पेट, आंतों आदि में कोई समस्या है तो इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर को बताएं l इसके अलावा अगर आप कोई अन्य दवाएं ले रहे हैं विशेष रूप से हृदय की समस्या, मिर्गी, कैंसर और डिप्रेशन के इलाज के लिए तो भी अपने डॉक्टर को जरूर बताएं l यदि आप स्तन पान करा रही हैं या गर्भवती है तो कोई भी दवाई लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें l
यदि आपके ब्लड में पोटेशियम, सोडियम और मैग्नीशियम के स्तर में असंतुलन है तो भी यह टैबलेट लेने से पहले डॉक्टर को सूचित करें l

ओंडेम टैबलेट के साइड इफैक्ट्स – Ondem Tablet Side Effects In Hindi

ओंडेम टैबलेट का इस्तेमाल करने से गर्मी, सर दर्द, चक्कर आना कमजोरी, सांस लेने में कठिनाई, कब्ज़, दस्त, थकान आदि हो सकती है हालांकि हर व्यक्ति में इस टैबलेट के साइड इफेक्ट्स देखने में नहीं आते हैं l इससे होने वाले साइड इफेक्ट्स के लिए मेडिकल अटेंशन की भी कोई आवश्यकता नहीं होती l

Read More: सेप्ट्रान टैबलेट के साइड इफेक्ट l मैक्‍स्‍ट्रा सिरप के साइड इफेक्‍ट्स

ओंडेम टैबलेट की कीमत – Price Of Ondem Tablet In Hindi

ओंडेम 4 टैबलेट की 10 टैबलेट के एक स्ट्रिप की कीमत 51 रूपए है l

ओंडेम टैबलेट के विकल्प – Ondem Tablet Substitute In Hindi

केवल सूचना के लिए, कोई भी दवा लेने से पहले चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें I

एमेसेट 4 टैबलेट ( सिप्ला लिमिटेड)
एमेसेट 4 ओडीटी टैबलेट (सिप्ला लिमिटेड)
पेरिसेट 4 टैबलेट ( इप्का लेबोरेटरीज लिमिटेड )
वोमिटेक 4 एमजी टैबलेट ( टेक्नेक्स फार्मा )
इंस्टासेट आईडी 4 एमजी टैबलेट(वोटरी लेबोरेटरीज़ आई लिमिटेड )

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या ओंडेम 4 टैबलेट एक स्टेरॉयड है ?

नही, ओंडेम 4 टैबलेट एक स्टेरॉयड नही है l यह एक anti- emetic है l

क्या किडनी की बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए ओंडेम टैबलेट का इस्तेमाल सुरक्षित है ?

अगर आप किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं तो अपने डॉक्टर के परामर्श के अनुसार यह टैबलेट ले सकते हैं l

ओंडेम 4 टैबलेट कितनी देर में काम करना शुरू कर देती है?

ओंडेम टैबलेट आधे घंटे में ही काम करना शुरू कर देती है l यह खून में तेजी से घुल जाती है और अपना असर दिखना शुरू कर देती है l

किन स्थितियों में ओंडेम 4 टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए ?

अनियमित हार्टबीट (arrhythmia) और phenylketonuria (ब्लड में बहुत अधिक प्रोटीन phenylalanine ) वाले लोगों को ओंडेम 4 टैबलेट नही लेनी चाहिए lओंडेम 4 टैबलेट को apomorphine के साथ लेने से ब्लड प्रेशर low ho sakta hai जिससे गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है l

इस दवा का असर कितने समय तक रहता है ?

ओंडेम टैबलेट का असर लगभग 8 से 12 घंटे तक रहता है l

क्या इस दवा को लेने से इसकी आदत पड़ जाती है ?

नही इसकी लत नही पड़ती है l

क्या यह दावा गर्भावस्था या स्तनपान के दौरान ली जा सकती है ?

अगर आप प्रेग्नेंट है या स्तनपान कर रही हैं तो इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें l

Advertisement
Tags :
Advertisement