For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते समय बरतें ये सावधानियां: Online Beauty Products

05:00 PM May 29, 2023 IST | Ankita A
ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदते समय बरतें ये सावधानियां  online beauty products
Online Beauty Products
Advertisement

Online Beauty Products: आजकल के व्यस्त लाइफस्टाइल में हर कोई चाहता है कि बिना भागदौड़ के घर बैठे ही चीजें मिल जाएँI इसी वजह से लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना काफी पसंद कर रहे हैंI ऑनलाइन शॉपिंग में उन्हें बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ती, घर बैठे आराम से आर्डर किया और सामान की डिलीवरी हो गईI इतना ही नहीं ऑनलाइन में कई लुभावने डिस्काउंट भी मिल जाते हैं और इसी डिस्काउंट के चक्कर में हम कई बार गलतियाँ भी कर देते हैं, खासकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स की शॉपिंग मेंI इसलिए बहुत जरूरी है कि ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते समय कुछ सावधानियां बरती जाएI

खरीदने से पहले रिटर्न पॉलिसी जरूर जान लें

Online Beauty Products
Check Return Piloicy

अक्सर हम ऑफर देख कर प्रोडक्ट की रिटर्न पॉलिसी के ऊपर ध्यान ही नहीं देते हैं और आर्डर कर देते हैं और रिसीव होने के बाद किसी कारण से रिटर्न करना चाहते हैं तो साइट के द्वारा रिटर्न स्वीकार नहीं किया जाता हैI बाद में खुद ही अपनी गलती पर पछताते हैं, इसलिए ये बहुत जरूरी है कि आर्डर से पहले रिटर्न पॉलिसी अच्छे से पढ़ेंI इसके साथ ही जब प्रोडक्ट प्राप्त हो तो सील जरूर चेक करें, अगर आपको सील में कोई गड़बड़ी दिख रही है तो इसे रिसीव ना करेंI

इस्तेमाल किये हुए प्रोडक्ट को ही आर्डर करें

Beauty Products Purchasing Tips
Beauty Products Purchasing Tips

जब आप ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीद रही हैं, तो कोशिश करें कि आप वही प्रोडक्ट आर्डर करें, जिनका आपने इस्तेमाल किया हैI क्योंकि अगर आप कोई नया प्रोडक्ट आर्डर करती हैं और आपको वह प्रोडक्ट पसंद नहीं आया तो आप उसे वापस नहीं कर पाएंगीI

Advertisement

सही शेड का चुनाव करें

Choose Right Shades
Choose Right Shades

ज्यादातर महिलाओं को ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते समय समझ नहीं आता कि कौन सा शेड उन पर सही लगेगा, इसी कारण से वे गलत शेड आर्डर कर देती हैंI इससे बचने के लिए आप पहले सही से शेड के बारे में पता कर लें उसके बाद ही आर्डर करेंI

प्रोडक्ट एक्सपायरी जरूर चेक करें

Product Expiry

आमतौर पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स की एक्सपायरी 3 साल की होती हैI कई साइट्स ऐसे भी होते हैं जब वे देखते हैं कि प्रोडक्ट की एक्सपायरी नजदीक आ रही है तो उसे सेल में बेचते हैं और हम सेल के कारण एक्सपायरी डेट नहीं चेक करते हैं और खरीद लेते हैंI इसलिए खरीदने से पहले एक्सपायरी जरूर चेक करेंI

Advertisement

जानी-मानी साइट्स से ही खरीदारी करें

Product sites

ऑनलाइन के जमाने आपको कई साइट्स मिल जाएँगे जो ओरिजिनल प्रोडक्ट्स देने का वादा करती हैं, लेकिन ऐसे भी कई साइट्स हैं जो नकली प्रोडक्ट्स भी बेचते हैंI इसलिए ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स की खरीदारी करते समय आपको बहुत ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है, साथ ही हमेशा जानी-मानी साइट्स से ही शॉपिंग करेंI

दाम की तुलना जरूर करें

Price Comparison

आर्डर करने से पहले ये जरूर जाँच लें कि बाकि साइट्स पर वह प्रोडक्ट कितने में मिल रहा है, साथ ही प्रोडक्ट का असली दाम क्या हैI कभी भी ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट मंगवा रहीं हैं, तो हमेशा पहले ट्रायल पैक ही आर्डर करें, ताकि अगर प्रोडक्ट आपको शूट ना करें, तो आपको ज्यादा नुकसान ना होI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement