For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

अधिक खर्च करने की आदत से कैसे बचें: Overspending Habit

03:00 PM Oct 16, 2023 IST | Divya Agarwal
अधिक खर्च करने की आदत से कैसे बचें  overspending habit
Overspending Habit
Advertisement

Overspending Habit: बहुत अधिक पैसा खर्च करना एक कॉमन फाइनेंशियल मिस्टेक है जो आपकी बचत को कम करके आपका कर्जा बढ़ा सकती है l हालांकि आप अपने खर्च करने की आदतों पर फिर से नियंत्रण पा सकते हैं और उचित रणनीति के साथ अपने फाइनेंशियल फ्यूचर को सिक्योर कर सकते हैं l यदि आप ही इमोशनल खरीदारी और अनियंत्रित खर्चों से जूझ रहे हैं या फिर अपने पैसे को लेकर अधिक सावधान रहना चाहते हैं तो इन विकल्पों पर विचार करें l

बजट बनाये

Overspending Habit
Overspending Habit-Set Your Budget

ओवर स्पेंडिंग की आदत को खत्म करने के लिए सबसे पहले एक बजट बनाएं जिसमें आपके मासिक खर्चे और मासिक आय की सूची हो l सबसे पहले अपने सभी आवश्यक खर्चे जैसे कि इलेक्ट्रिसिटी बिल, किराने का सामान, बच्चों की पढ़ाई आदि के खर्चे और अपने बचत लक्ष्य को लिखें l आप कोई भी खरीदारी करने से पहले अपने बजट को चेक करके सुनिश्चित करें कि आप उन्हें वहन कर सकते हैं या नहीं l

अपने फाइनेंशियल गोल को निर्धारित करें

अपने फाइनेंशियल गोल को निर्धारित करने से अपने खर्चो को प्राथमिकता देना आसान हो जाता है I यह एक्स्ट्रा खर्चों को रोकने के लिए एक पावरफुल मोटीवेटर के रूप में कार्य करता है l चाहे वह आपके ड्रीम वेकेशन के लिए सेविंग हो, या फिर आपके रिटायरमेंट के लिए, या फिर कोई इमरजेंसी फंड लेकिन एक स्पेसिफिक ऑब्जेक्टिव रखने से आपको ट्रैक पर बने रहने में मदद मिलेगी l

Advertisement

एक स्मार्ट शॉपर बनें

You Will be Able to fulfill your necessities
Overspending Habit-Become a Smart Shopper

यदि आपको कोई ऐसी चीज खरीदनी है जिसे आप पूरी तरह से टाल नहीं सकते हैं तो एक स्मार्ट शॉपर बने I ओवर स्पेंडिंग को रोकने का सबसे पहला स्टेप बचत करना है और यह कॉन्शियस शॉपिंग से ही संभव है l चाहे ऑफलाइन हो या ऑनलाइन आज के जमाने में ऐसे कई तरीके उपलब्ध हैं जिन्हें अपनाकर आप सस्ते में अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं l

अपने खर्चों पर नजर रखें

This can stop you from OverSpending
Overspending Habit-Keep A Track on your Expenses

खर्चा चाहे कितना भी छोटा हो पर उसका रिकॉर्ड रखना जरूरी है I
यह प्रैक्टिस आपके बजट को सपोर्ट करेगी और ओवर स्पेंडिंग के पॉसिबल एरियाज का पता लगाने में आपकी सहायता करेगी l जितना ज्यादा आप अपने खर्च करने के पैटर्न को ऑब्जर्व करेंगे, आपके लिए आपकी हैबिट को चेंज करना उतना ही आसान हो जाएगा l

Advertisement

अपने क्रेडिट कार्ड पर लिमिट लगाए

this is also a way to get rid of Overspending
Overspending Habit-Put a Limit On your Credit Card

क्योंकि क्रेडिट कार्ड को स्वाइप करना बहुत आसान होता है, इसलिए यह सुविधा ओवर स्पेंडिंग को भी एनकरेज करती है l इस कार्ड को इस्तेमाल करने के साथ समस्या यह है कि आपके पास जितना पैसा होता है उससे अधिक खर्च करना कितना आसान है l यदि आप भी क्रेडिट कार्ड पर बहुत डिपेंड रहते हैं तो इस पर एक मासिक लिमिट लगाने पर विचार करें l यह आपको निर्धारित मासिक खर्च सीमा से अधिक खर्चा करने से रोकेगा l

अत्यधिक खर्च करने की इस हैबिट को तोड़ना इतना कठिन नहीं है और आपको ऐसा बिल्कुल महसूस नहीं होगा कि आप आभाव में जी रहे हैं I वास्तव में यह आपको वैल्युएबल मनी लेसन सिखा सकता है और आप अधिक संतुष्ट महसूस कर सकेंगे कि आप बेफिजूली की चीजो में अपना पैसा बर्बाद करने से बच गए l

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement