For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट(Penegra 100 MG Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

09:00 AM Dec 24, 2023 IST | Ankita A
पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट penegra 100 mg tablet in hindi   उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Penegra 100 MG Tablet
Advertisement

Penegra 100 MG Tablet:पुरुषों में स्तंभन दोष एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें पुरुष संभोग के लिए लिंग में स्तंभन को प्राप्त करने या फिर बनाए रखने में असमर्थ होता हैI दरअसल ऐसा तब होता है जब लिंग में रक्त का प्रवाह बहुत ज्यादा कम हो जाता हैI ऐसा होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे, शारीरिक जटिलताएँ, तनाव, चिंता, उदासी, मोटापा या फिर अन्य कोई मनोवैज्ञानिक स्थितिI इन्हीं कारणों से पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या भी पैदा हो जाती हैI इसी समस्या के उपचार के लिए पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता हैI

यह टैबलेट पुरुषों में यौन कार्य समस्याओं का भी ईलाज करने में एक सहायक दवा माना जाता हैI पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट मुख्य रूप से साइट्रेट दवा का सॉल्ट रूप होता हैI यह सामान्य तौर पर लिंग में रक्त के प्रवाह को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ताकि पुरुषों को यौन गतिविधि बढ़ाने के लिए व उसके निर्माण को बनाए रखने में मदद मिल सकेI पुरुष जब इस टैबलेट का उपयोग करते हैं तो उन्हें यह टैबलेट यौन संचारित रोगों जैसे, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, गोनोरिया, सिफलिस से नहीं बचाती हैI इस टैबलेट का सेवन हमेशा डॉक्टर से सलाह के बाद ही करना चाहिए और डॉक्टर द्वारा दी जाने के बाद इस टैबलेट का रोजाना केवल एक बार सेवन करना चाहिए और आप इसका सेवन एक से ज्यादा बार करते हैं तो आपको इससे नुकसान हो सकता हैI जिन लोगों को किडनी और लीवर से संबंधित किसी भी तरह की कोई गंभीर बीमारी है तो उन्हें इस टैबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए, अगर वे इसका सेवन करते हैं तो इससे उन्हें नुकसान होता हैI

Penegra 100 MG Tablet
Penegra 100 MG Tablet Composition

पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट में दवा के मुख्य घटक के रूप में सिल्डेनाफिल 100 एमजी मौजूद होता हैI इस दवा को खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्ची ज़रूरत पड़ती है और यह दवा खास तरह की समस्या में ही इस्तेमाल की जाती हैI भारत में इसका निर्माण और वितरण ज़ायडस कैडिला के द्वारा किया जाता हैI इस टैबलेट को हमेशा ही 30°C से कम तापमान पर स्टोर करके रखना चाहिएI साथ ही इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों की पहुँच से दूर रखना चाहिएI

Advertisement

Also read : टेकज़ाइन टैबलेट की रासायनिक संरचना I डर्मी 5 क्रीम की रासायनिक संरचना

  • पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट का उपयोग इरेक्टाइल डिसफंक्शन के ईलाज में किया जाता हैI
  • पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट पुल्मोनेरी आर्टेरियल हाइपरटेंशन के ईलाज में भी एक सहायक दवा हैI
Penegra 100 MG Benefits
Penegra 100 MG Benefits

इरेक्टाइल डिसफंक्शन के ईलाज में एक उपयोगी दवा हैI पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट पेनिस में रक्त वाहिकाओं को आराम देने का काम करता हैI साथ ही जब भी पुरुष सेक्सुअली उत्तेजित होते हैं तो यह टैबलेट पेनिस में खून का बहाव बनाता है और इरेक्शन उत्पन्न करता हैI यह टैबलेट, मुख्य रूप से सेक्सुअली उत्तेजित होने पर ही इरेक्शन पाने में मदद करता हैI अगर आप नाइट्रेट नामक दवाई, जिसे अक्सर सीने में दर्द होने पर लिया जाता है, उसका सेवन करते हैं, तो भूलकर भी पेनेग्रा 100 एमजी का सेवन ना करेंI

Advertisement

Also Readवियाग्रा 100एमजी टैबलेट के फायदे I वेलोज़ डी कैप्सूल के फायदे

पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट खास तरह की स्थिति में इस्तेमाल की जाती हैI पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट के सेवन से कुछ पुरुषों को हल्की परेशानी यानी इसके साइड इफेक्ट्स का असर भी हो सकता हैI वैसे तो इसके किसी भी साइड इफ़ेक्ट में डॉक्टर को दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती हैI ये साइड इफेक्ट्स अपने आप ठीक भी हो जाते हैं, लेकिन अगर आपको इसके किसी भी साइड इफेक्ट्स से कोई भी परेशानी हो तो जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखा लेंI पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट के ये कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स हैं-

Advertisement

  • सिर में तेज दर्द होना
  • मतली का अनुभव
  • सीने में जलन का अनुभव होना
  • चक्कर आना
  • धुंधला दिखाई देना
  • पेट ख़राब होना
  • दस्त की समस्या
  • लंबे और दर्दनाक इरेक्शन की समस्या
  • नाक में कंजेशन की परेशानी
  • रक्तचाप में गिरावट आना
 Penegra 100 MG
How to Take Penegra 100 MG

पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट का सेवन कभी भी खुद से शुरू नहीं करना चाहिएI इसका सेवन हमेशा ही डॉक्टर से सलाह लेने के बाद करना चाहिएI साथ ही इस टैबलेट की खुराक और अनुपान की अवधि भी ठीक वैसे ही रखना चाहिए, जैसे आपके डॉक्टर ने आपको बताया है, इसमें खुद से कभी भी कोई बदलाव नहीं करना चाहिए और ना ही कोई डोज मिस करना चाहिएI अक्सर कुछ पुरुष ऐसी गलती करते हैं कि जब वे एक डोज लेना भूल जाते हैं तो जब उन्हें याद आता है तो वे उस समय डबल डोज का सेवन कर लेते हैंI आप ऐसी गलती करने से बचें, अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैंI इस टैबलेट को हमेशा ही पानी के साथ साबुत निगल कर खाना चाहिए, इसे कभी भी चबा कर, कुचल कर या फिर तोड़ कर नहीं खाना चाहिएI पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट को आप खाने के बाद या फिर खाली पेट भी ले सकते हैं, लेकिन आपके लिए यही अच्छा होगा कि आप इसे जब भी लें तो एक तय समय पर एक तय तरीके से ही लेंI

Also Read एटिवान 2MG का इस्तेमाल कैसे करें I टेलेकास्ट-एल का इस्तेमाल कैसे करें

Penegra 100 MG Tablet Price 
Penegra 100 MG Tablet Price 

पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट एक महँगी दवा हैI वैसे तो यह आसानी से सभी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हो जाती है, लेकिन आप इस टैबलेट को ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैंI ऑनलाइन मंगवाने का फायदा यह होगा कि आपको इस दवा पर कुछ डिस्काउंट मिल जाएगाI पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट के एक स्ट्रिप की कीमत   240 रूपए है और इसके एक स्ट्रिप में केवल 4 टैबलेट्स होते हैंI आप इसे कहीं से भी खरीदें, लेकिन खरीदने से पहले इसकी एक्सपायरी जरूर चेक कर लें और कोशिश करें कि हाल ही में निर्माण हुए पेनेग्रा टैबलेट को खरीदेंI

ये कुछ दवाइयों के नाम हैं, जो समान संरचना, ताकत और पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट के विकल्प के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है, लेकिन इनका इस्तेमाल खुद से ही शुरू ना करें, पहले डॉक्टर को दिला लें और डॉक्टर से सलाह के बाद ही इन दवाइयों का सेवन शुरू करेंI कभी-कभी लोग ऐसी गलती भी करते हैं कि वे अपने आप से ही विकल्प वाली दवाइयों का सेवन शुरू कर देते हैंI ऐसा करके वे अनजाने में ही अपनी समस्या को ठीक करने के बजाए और ज्यादा बढ़ाने की गलती कर देते हैं, आप ऐसा करने से बचेंI हमेशा डॉक्टर से सलाह के बाद ही दवा का सेवन करना शुरू करेंI

  • सिलाग्रा 100 एमजी टैबलेट
  • सुहाग्रा 100 एमजी टैबलेट
  • जेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट
  • एरिऐक्टा 100 एमजी टैबलेट

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या बिना डॉक्टर के पर्चे के पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट को ख़रीदा जा सकता है?

नहीं, पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट को खरीदने के लिए आपको डॉक्टर के पर्चे की जरुरत पड़ती है, क्योंकि यह एक प्रेसक्राइब्ड दवा हैI आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी इस दवा को खरीदें, आपको डॉक्टर की पर्ची की आवश्यकता जरूर पड़ेगी, क्योंकि डॉक्टर इस टैबलेट को खास समस्याओं में ही मरीजों को सेवन के लिए देते हैंI

क्या शीघ्रपतन के लिए भी पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट का सेवन किया जा सकता है?

जी नहीं, शीघ्रपतन के ईलाज के लिए पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट बिलकुल भी लाभकारी नहीं हैI अगर आप शीघ्रपतन के ईलाज में इसका सेवन करते हैं तो इससे आपको कोई फायदा नहीं होगाI इसका उपयोग केवल इरेक्टाइल डिसफंक्शन के ईलाज के लिए ही किया जाता हैI

क्या पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट मधुमेह के मरीजों द्वारा उपयोग करना सुरक्षित होता है?

जी हां, अगर डॉक्टर ने मधुमेह के मरीज को यह दवा लेने के लिए निर्धारित किया है, तो यह दवा उनके उपयोग के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैI

पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट का असर शुरू होने में कितना समय लगता है?

पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट का असर शुरू होने का समय एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अलग-अलग होता है, लेकिन आमतौर पर इसके सेवन के बाद इसका असर आधे घंटे से एक घंटे के अन्दर ही शुरू हो जाता हैI

पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट कब लेना चाहिए?

पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट सेक्स करने से लगभग 1 घंटे पहले लेना चाहिएI इस टैबलेट को हमेशा ही पानी के साथ निगल कर खाना चाहिएI अगर आपको पेनेग्रा टैबलेट लेने के बाद ऐसा लगता है कि इसका प्रभाव बहुत ज्यादा या बहुत कम है तो इस बारे में अपने डॉक्टर को जरूर सूचित करेंI

क्या पेनेग्रा 100 एमजी टैबलेट ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है?

जी नहीं, इस टैबलेट के सेवन से ब्लड प्रेशर नहीं बढ़ता हैI बल्कि, कुछ लोगों में यह ब्लड प्रेशर में कमी का कारण बन सकता है, खासकर उन लोगों में जो ब्लड प्रेशर कम करने वाली दवाओं का सेवन करते हैंI इस टैबलेट को किसी अन्य टैबलेट के साथ लेने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर परामर्श करेंI

Advertisement
Advertisement