स्टोरीज
कथा-कहानी | लघु कहानीकविता-शायरीउपन्यास
ब्यूटी | स्किनहेयरमेकअप
फैशन | स्टाइल एंड टिप्सट्रेंड्स
एंटरटेनमेंट | बॉलीवुडसेलिब्रिटीटीवी कार्नरजरा हट के
खाना खज़ाना | रेसिपी
हेल्थ | दवाइयांफिटनेसवेट लॉसदादी माँ के नुस्खेप्रेगनेंसीटिप्स - Q/A
लव सेक्स | रिलेशनशिपQ&A
लाइफस्टाइल | होमपेरेंटिंगउत्सवट्रेवलमनीवेडिंगराशिफल

जब ऑफिस के काम के कारण रिश्ते में आ जाए दरार: Relationship Advice

03:30 PM May 01, 2023 IST | A Ankita
Advertisement

Relationship Advice: आज हर कोई करियर में ग्रोथ करने के लिए अपना काम बेस्ट तरीके से करना चाहता है और इसी बेस्ट के चक्कर में इतना खो जाते हैं कि हमें अपनी पर्सनल लाइफ का जरा भी ध्यान नहीं रहताI ऑफिस से घर आने के बाद भी ऑफिस के काम को लेकर ही सोचते रहते हैं, या घर से काम करने पर देर रात तक ऑफिस का ही काम करते रहते हैंI इसका नतीजा ये होता है कि एक ही छत के नीचे रहते हुए भी पति-पत्नी एक-दूसरे को समय नहीं दे पातेI उनके पास एकदूसरे से बात करने के लिए समय नहीं होताI धीरे-धीरे उनके बीच की दूरियां बढ़ने लगती है, वे एकदूसरे से बातें शेयर करना बंद कर देते हैंI

Advertisement

रिश्ते में दरार डालने का काम करते हैं ये कारण

हममें से अधिकांश लोग ऑफिस के काम को ही अपनी जिंदगी समझ लेते हैंI हमें लगता है कि ऑफिस में कुछ अच्छा नहीं हो रहा है तो हम पर्सनल लाइफ में कैसे खुश रह सकते हैंI वे ऑफिस के स्ट्रेस के कारण ही अपनी पर्सनल लाइफ को भी एन्जॉय नहीं करते हैंI हर समय उनके दिमाग में ऑफिस का ही ख्याल आता रहता हैI जिसके कारण हमेशा स्ट्रेस में रहते हैं और उनके इस स्ट्रेस का उनके रिश्ते पर भी असर पड़ता हैI

Advertisement

टाइम मैनेज करना है जरूरी

आज के बिजी लाइफ में खुश रहना चाहते हैं तो टाइम मैनेज करना जरूर सीखेंI टाइम मैनेज करके आप न केवल स्मार्ट वर्क कर सकते हैं बल्कि अपने लिए भी समय निकाल सकते हैं और अपनों के साथ खूबसूरत पल बिता सकते हैंI

Advertisement

परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं

कभी कभी हम ऑफिस के काम में इतना बिजी हो जाते हैं कि परिवार के साथ समय बिताना ही भूल जाते हैंI सोते जागते बस ऑफिस के काम के बारे में सोचते हैंI आपके ऐसा करने रिश्ते में दूरियां तो आती ही है परिवार के सदस्य भी आपके साथ समय बिताना छोड़ देते हैंI इसलिए हमेशा कोशिश करें कितने भी बिजी क्यों ना हों परिवार के लिए थोड़ा समय जरूर निकालेंI

Advertisement

बनाएं डेली शेड्यूल

डेली शेड्यूल बना कर आप अपना काफी समय बचा सकते हैं और जरूरी काम आसानी से निपटा सकते हैंI

ऑफिस का गुस्सा परिवारवालों पर ना निकालें

अक्सर ऐसा होता है कि जब ऑफिस में काम का स्ट्रेस बढ़ता है या किसी काम का प्रेशर होता है तो हम घर पर छोटी छोटी बात पर गुस्सा होने लगते हैंI बिना किसी गलती के परिवार के सदस्यों को डांट भी देते हैंI ऐसा बिलकुल भी ना करें क्योंकि आपके ऑफिस के काम से उनका कोई संबंध नहीं होताI आप अपना प्रेशर खुद से मैनेज करना सीखेंI

ऑफिस में ना कहना भी सीखें

कई लोगों की आदत होती है कि वे ऑफिस में किसी भी काम के लिए मना नहीं करते हैंI टाइम नहीं होने पर भी काम की जिम्मेदारी ले लेते हैं फिर उसे पूरा करने के स्ट्रेस में रहते हैंI अपनी इस आदत को बदलिए और अपना कीमती समय अपनों के लिए बचा कर रखियेI

ऑफिस से देर रात आने से बचें

कोशिश करें कि ऑफिस से समय से घर आएंI कभी कभी मीटिंग्स के कारण लेट आना आपके पार्टनर को समझ आता है लेकिन अगर आप हमेशा ऑफिस से लेट घर आते हैं तो पार्टनर का गुस्सा करना गलत नहीं हैI

ऑफिस का काम घर लेकर ना आएं

कई बार ऑफिस में काम ज्यादा होने के कारण या टाइम पर काम पूरा करने के प्रेशर के कारण हम ऑफिस का काम घर लेकर आ जाते हैं कि घर पर आराम से बैठ कर कर लेंगेI कभी कभी ऐसा करना ठीक है लेकिन रेगुलर में ऐसा करने की आदत ना डालें क्योंकि अगर एक बार ऐसा करने की आदत बन गई तो आप हमेशा अपना ऑफिस का काम घर लेकर आने लगेंगेI

ऑफिस की हर बात ना बताएं

घर में कभी भी ऑफिस की सारी बातें ना बताएं, आज ऐसा हुआ है, आज हमारे साथी ने ये किया हैI क्योंकि इन सब बातों का असर आपके पार्टनर पर होता है और वे आपको भी उसी नज़र से देखना शुरू कर देते हैंI  

एक-दूसरे को ताने कसने से बचें

ऑफिस के काम के प्रेशर में कभी भी आपस में एक दूसरे को ताने ना मारेI कुछ कपल्स लड़ाई में यहाँ तक बोल देते हैं कि अगर मैं इतनी मेहनत ना करूँ तो तुम्हारे शौक कैसे पूरे होंगेI ऐसा गलती से भी भूलकर ना कहें, क्योंकि इससे आपका झगड़ा खत्म नहीं होगा बल्कि और ज्यादा लड़ाई होगीI जहाँ तक हो एक दूसरे को सपोर्ट करने की कोशिश करेंI

पसंदीदा खाना बना कर सरप्राइज़ दें

अगर आपके बीच छोटे-मोटे मनमुटाव हो भी जाए तो पार्टनर को उनका पसंदीदा खाना बना कर खुश करेंI आखिर आपके इस खूबसूरत प्रयास को देख कर वह कब तक नाराज रहेंगीI  

ट्रिप प्लान करें

अगर आपको लगता है कि आपके पास परिवार के साथ बिताने के लिए समय नहीं है तो कुछ दिनों की छुट्टी लेकर ट्रिप प्लान करेंI ट्रिप पर आप परिवार के साथ समय भी बिता पाएंगे और रिफ्रेश भी हो जाएँगेI

साथ में डिनर करें

डिनर एक ऐसा समय होता है जब हम खाना खाते हुए एकदूसरे के साथ समय बिताते हैंI इसलिए आपकी ये हमेशा कोशिश होनी चाहिए कि आप कितने भी बिजी हो डिनर परिवार के साथ ही करेंI

Tags :
रिलेशनशिप टिप्सcouple goalsgrihlakshmiRelationship advicework life balance
Advertisement
Next Article