For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

सड़क कहाँ जाती है? - दादा दादी की कहानी

10:00 AM Sep 21, 2023 IST | Reena Yadav
सड़क कहाँ जाती है    दादा दादी की कहानी
sadak kaha jaati hai, dada dadi ki kahani
Advertisement

Dada dadi ki kahani : भीखू हलवाई का बेटा बच्चू एकदम मनमौजी था। मन है तो काम कर लिया नहीं है तो पड़ा रहने दो ...... हो जाएगा जब होना होगा।

एक दिन उसने दुकान से एक दौना भरकर जलेबियाँ लीं। वह गाँव के बाहर जानेवाली सड़क के किनारे जाकर बैठ गया और जलेबियाँ खाने लगा।

तभी वहाँ एक थका-माँदा यात्री आया। वह बच्चू से बोला, 'भैया बड़ी दूर से चलकर आ रहा हूँ। बड़ी भूख लगी है, क्या यहाँ कुछ अच्छा खाने को मिलेगा?'

Advertisement

बच्चू ने उसे एक जलेबी दी और कहा, 'ये लो भैया, जलेबी खाओ और यदि तुम्हें ज़्यादा चाहिए तो भीखू हलवाई की दुकान पर चले जाओ। सब कुछ खाने को मिलेगा।'

यात्री ने देखा कि वहाँ पर दो सड़कें थीं। उसने बच्चे से पूछा, 'अच्छा भैया, यह तो बताओ कि भीखू हलवाई के यहाँ इनमें से कौन-सी सड़क जाती है?'

Advertisement

यह बात सुनकर जैसे बच्चू को बड़ी तसल्ली मिली। वह हँसकर बोला, 'ए भाई, तुम तो मुझसे भी ज्यादा आलसी निकले। मेरे बाबा हमेशा कहते थे कि मुझसे ज़्यादा आलसी इंसान हो ही नहीं सकता। लेकिन अब मैं उन्हें बताऊँगा कि उनकी बात गलत थी।'

यात्री को समझ में नहीं आ रहा। था कि मामला क्या है। उसने तो बस 1 4 रास्ता ही पूछा था न। इसमें आलसी होने की क्या बात है।

Advertisement

खैर, उसने फिर से पूछा, 'यह सब छोड़ो और बताओ कि भीखू हलवाई की दुकान तक कौन-सी सड़क जाती है?'

बच्चू बोला, 'ऐसा है भैया, ये दोनों ही सड़कें कहीं भी नहीं जातीं। बस यहीं पड़ी रहती हैं। हाँ, अगर कुछ खाना है तो थोड़े हाथ-पैर हिलाओ और खुद चलकर इस दाएँ हाथ वाली सड़क पर चले जाओ। सीधे दुकान पर पहुँच जाओगे। और कहीं सड़क के भरोसे रुक गए तो भैया यहीं खड़े रह जाओगे, क्योंकि ये सड़कें तो महा आलसी हैं। बरसों से यहीं पड़ी हुई हैं।'

यह सुनना था कि यात्री का हँसी के मारे बुरा हाल हो गया। हँसते-हँसते वह दाएँ हाथ वाली सड़क पर चल दिया।

.wpnbha article .entry-title {
font-size: 1.2em;
}
.wpnbha .entry-meta {
display: flex;
flex-wrap: wrap;
align-items: center;
margin-top: 0.5em;
}
.wpnbha article .entry-meta {
font-size: 0.8em;
}
.wpnbha article .avatar {
height: 25px;
width: 25px;
}
.wpnbha .post-thumbnail{
margin: 0;
margin-bottom: 0.25em;
}
.wpnbha .post-thumbnail img {
height: auto;
width: 100%;
}
.wpnbha .post-thumbnail figcaption {
margin-bottom: 0.5em;
}
.wpnbha p {
margin: 0.5em 0;
}

Advertisement
Tags :
Advertisement