For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

क्या सुख, क्या दुःख - दादा दादी की कहानी

03:35 PM Jul 09, 2022 IST | sahnawaj
क्या सुख  क्या दुःख   दादा दादी की कहानी
Advertisement

Short story in hindi for kids 'Kya sukh kya dukh'

एक ख़रगोश अपना सामान उठाकर खुशी-खुशी जा रहा था।

उसे रास्ते में एक हिरन मिला। हिरन ने कहा-'क्या बात है खरगोश मियाँ, बड़े खुश नज़र आ रहे हो।'

'मेरी शादी हो गई है।' ख़रगोश बोला।

Advertisement

'बड़े भाग्यशाली हो भाई।' हिरन ने कहा।

'शायद नहीं, क्योंकि मेरी शादी एक बहुत ही घमंडी ख़रगोशनी से कर दी गई है। उसने मुझसे बड़ा घर, ढेर सारे पैसे और कपड़े माँगे, जो मेरे पास नहीं थे।' ख़रगोश ने उत्तर दिया।

Advertisement

'बड़े दुःख की बात है न!' हिरन ने धीरे से कहा

'शायद नहीं, क्योंकि मैं उसे बहुत चाहता हूँ। इसीलिए मैं खुश हूँ कि वह मेरे साथ तो है।' ख़रगोश बोला।

Advertisement

'वाह, बड़े भाग्यशाली हो भाई,' हिरन खुश होकर बोला।

'शायद नहीं भैया, क्योंकि शादी के अगले ही दिन मेरे घर में आग लग गई,' ख़रगोश ने कहा।

'अरे रे...बड़े दुःख की बात है।' हिरन बोला।

'शायद नहीं, क्योंकि मैं अपना सामान बाहर निकाल लाया और उसे जलने से बचा .... लिया।' ख़रगोश बोला।

'अच्छा बड़े भाग्यशाली हो भाई।' हिरन ने लंबी साँस छोड़ते हुए कहा।

'नहीं, भैया, शायद नहीं, क्योंकि जब आग लगी तो मेरी पत्नी अंदर सो रही थी।' ख़रगोश ने उदास स्वर में कहा।

'ओहो, ये तो बड़े दु:ख की बात है।' हिरन बोला।

'नहीं, नहीं, बिल्कुल नहीं, क्योंकि मैं आग मैं कूद पड़ा और अपनी प्यारी पत्नी को सही- सलामत बाहर निकाल लाया। और जानते हैं सबसे अच्छी बात क्या हुई? इस घटना से उसने सीख लिया है कि सबसे प्यारी चीज़ है आपकी जिंदगी। पैसा, घर और कपड़े हों या न हों, लेकिन आपस का प्यार होना बहुत ज़रूरी है!' खरगोश ने मुस्कुराते हुए कहा।

क्यों ठीक कहा न ख़रगोश ने!

Advertisement
Advertisement