स्टोरीज
कथा-कहानी | लघु कहानीकविता-शायरीउपन्यास
ब्यूटी | स्किनहेयरमेकअप
फैशन | स्टाइल एंड टिप्सट्रेंड्स
एंटरटेनमेंट | बॉलीवुडसेलिब्रिटीटीवी कार्नरजरा हट के
खाना खज़ाना | रेसिपी
हेल्थ | दवाइयांफिटनेसवेट लॉसदादी माँ के नुस्खेप्रेगनेंसीटिप्स - Q/A
लव सेक्स | रिलेशनशिपQ&A
लाइफस्टाइल | होमपेरेंटिंगउत्सवट्रेवलमनीवेडिंगराशिफल

सेंसिटिव स्किन पर नहीं होगी जलन, इन 7 टिप्स को करें फॉलो: Skin Care Tips

11:00 AM May 02, 2023 IST | Swati Kumari
Advertisement

Skin Care Tips: हर महिला की अलग त्वचा होती है। कुछ महिलाओं की त्वचा ऑयली होती है, तो कुछ की ड्राई होती है। वहीं कई ऐसी महिलाएं भी हैं, जिनकी त्वचा काफी सेंसिटिव होती है। सेंसिटिव स्किन में रेडनेस, खुजली और जलन भी महसूस हो सकती है। ऐसी त्वचा को काफी देखभाल की जरूरत होती है। आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसे फॉलो करके आप अपनी सेंसेटिव स्किन का ध्यान रख सकती हैं।

Advertisement

चेहरे पर नहीं करें स्क्रब

Scrub

जिन महिलाओं की स्किन सेंसिटिव है, उन्हें स्क्रब या रब करने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए। स्किन पर बार-बार स्क्रब करने से स्किन में इंफेक्शन होने का डर रहता है। इसलिए कोशिश करें कि इन सभी चीजों से दूर रहें।

Advertisement

खुशबू वाले प्रोडक्ट्स ना करें ट्राई

Face Products

महिलाओं को अधिक खुशबू वाली क्रीम या किसी अन्य फेस प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस तरह के प्रोडक्ट सेंसिटिव त्वचा पर रिएक्ट करते हैं, जिसकी वजह से जलन हो सकती हैं और त्वचा की अंदरूनी परतें कमज़ोर पड़ सकती हैं।

Advertisement

टोनर जरुर लगाएं

Toner

महिलाओं को रात में सोते समय टोनर जरूर लगाना चाहिए। यह आपकी त्वचा के पीएच लेवल को नियंत्रित करता है। इसके साथ ही टोनर का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा हाइड्रेटिंग रहेगी और आपको रैशेज, त्वचा पर जलन और रेडनेस जैसी समस्याओं से भी राहत मिलेगी।

Advertisement

नियमित तौर पर बदलें तकिए का कवर

Pillow Cover

सेंसिटिव स्किन वाली महिलाओं को नियमित तौर पर तकिए का कवर बदलते रहना चाहिए। गंदे तकिए के कारण त्वचा में एक्स्ट्रा ऑयल और दाग-धब्बे पैदा करने वाले बैक्टीरिया भी जमा हो सकते हैं। इसके साथ ही गंदा तकिया आपकी त्वचा में खुजली और रेड रैशेज़ का कारण भी बन सकता है।

सोने से पहले धोएं चेहरा

Face Wash

सेंसिटिव स्किन वाली महिलाओं को रात में सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोना चाहिए। आप चेहरा धोने के लिए किसी भी नॉर्मल फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं, ताकि आपके चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी और गंदगी आसानी से निकल जाए। आपका चेहरा बिल्कुल साफ रहे, ताकि आपको जलन ना हो।

स्किन करें मॉइश्चराइज़

Moisturizer

वैसे हर स्किन टाइप वाली महिलाओं को चेहरे पर मॉइश्चराइज़र लगाना चाहिए, लेकिन सेंसिटिव स्किन को मॉइश्चराइज़ करने बहुत ज्यादा जरूरी होता है। यदि सेंसिटिव स्किन को मॉइश्चराइज़ न किया जाए, तो त्वचा पर ड्राईनेस और भी ज्यादा बढ़ सकती है। इसकी वजह से आपको चेहरे पर जलन भी महसूस हो सकती हैं।

अल्कोहल फ्री टोनर का करें इस्तेमाल

Alcohol Free Toner

अगर आप अल्कोहल फ्री टोनर नहीं लगाती हैं, तो यह आपकी त्वचा के नैचुरल प्रोडक्टिव बैरियर्स को डैमेज कर सकता है। साथ ही आपकी त्वचा से सारा मॉइश्चराइज़ भी खत्म हो जाता है, जिससे आपको खुजली और रेड रैशेज जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि आप अल्कोहल फ्री टोनर का इस्तेमाल करें।

सेंसिटिव स्किन वाली महिलाओं को कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। इस स्किन टाइप वाली महिलाएं कभी भी एक साथ कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें, नहीं तो उनके चेहरे पर रेड रैशेज हो सकता हैं।

Tags :
स्किन केयर टिप्सgrehlakshmisensitive skin caresensitive skin creamskin care tips
Advertisement
Next Article