स्टोरीज
कथा-कहानी | लघु कहानीकविता-शायरीउपन्यास
ब्यूटी | स्किनहेयरमेकअप
फैशन | स्टाइल एंड टिप्सट्रेंड्स
एंटरटेनमेंट | बॉलीवुडसेलिब्रिटीटीवी कार्नरजरा हट के
खाना खज़ाना | रेसिपी
हेल्थ | दवाइयांफिटनेसवेट लॉसदादी माँ के नुस्खेप्रेगनेंसीटिप्स - Q/A
लव सेक्स | रिलेशनशिपQ&A
लाइफस्टाइल | होमपेरेंटिंगउत्सवट्रेवलमनीवेडिंगराशिफल

गृहलक्ष्मी होमशेफ टीना आहूजा ने शेयर की 5 टेस्टी समर रेसिपीज़: Tasty Summer Recipes

02:00 PM Apr 07, 2023 IST | Sonal Sharma
Advertisement

Tasty Summer Recipes: गर्मी की शुरुआत के साथ ही घर में चर्चा शुरू हो जाती है कि आज क्या स्पेशल डिश बनाई जाए। वाकई सीज़न के हिसाब से खाने-पीने का अपना मज़ा है। अब गर्मी को भी तो स्पेशल बनाना है, तो क्या बनाया जाए। चलिए आपकी मदद कर रही हैं कानपुर की रहने वाली गृहलक्ष्मी होमशेफ टीना आहूजा। टीना आहूजा ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए ऐसी 5 टेस्टी रेसिपीज़ बताई है जो कि आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। खास बात यह है कि आप अगर कुकिंग में एक्सपर्ट भी न हो, तो भी ये समर रेसिपीज़ आराम से तैयार कर सकते हैं।

Advertisement

यह भी देखे-स्प्रिंग सीजन में जरूर खाएं चुकंदर: Beetroot in Spring

Advertisement

चलिए होमसेफ टीना आहूजा की बताई रेसिपी फॉलो करें।

Advertisement

Tasty Summer Recipes: एप्पल श्रीखंड

Tasty Summer Recipes-Apple Shrikhand

सामग्री
1- कटोरी हंग कर्ड
4- चम्मच पीसी हुई चीनी
2 – एप्पल
1/4- चम्मच जायफल पाउडर
1/4- चम्मच – चम्मच इलायची पाउडर
आवश्यकतानुसार पिस्ता और बादाम गारनीश के लिए

Advertisement

विधि

मैंगो चिया पुडिंग

Tasty Summer Recipes-Mango Chia Pudding

सामग्री

1 कप पके आम का पल्प
1 कटोरी कटा आम
2 चम्मच चिया सीड्स
2 चम्मच शहद
4 चम्मच दूध

विधि

प्लम पोमेग्रेनेट पंच

Tasty Summer Recipes-Plum Pomegranate Pinch

सामग्री

200 ग्राम प्लम
1/2 अनार
10-12 पुदीने की पत्तियां
2 छोटे टुकड़े अदरक
1/3 चम्मच काला नमक
3 चम्मच रूह अफजा
1/4 चम्मच कालीमिर्च पाउडर
आवश्यकतानुसार बर्फ के कुछ टुकड़े (ऑप्शनल)

विधि

पान फ्लेवर लस्सी

Paan Flavour Lassi

सामग्री

1 कप ताजा दही
2 पान के पत्ते
2 चम्मच गुलकंद
2 चम्मच या आवश्यकता अनुसार चीनी
1 चम्मच सौंफ
2 हरी इलायची
1 चम्मच मीठी सौंफ
4 आइस क्यूब4 आइस क्यूब

विधि

समर स्पेशल आम रस पूरी

Aamras Puri

सामग्री

2 बड़े पके आम (कम रेशे वाला आम)
3 चम्मच शुगर पाउडर या स्वाद के अनुसार
1 कप दूध
1 चुटकी जायफल पाउडर
1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
कुछ केसर के धागे (2 चम्मच दूध में भिगोए हुए)
1 चुटकी काला नमक
आवश्यकतानुसार बारीक कटा पिस्ता

पूरी की सामग्री
1 1/2 कप गेहूं का आटा
1 चम्मच घी (मोयन के लिए)
1/2 चम्मच अजवाइन
स्वादानुसार नमक
आवश्यकता अनुसार कुकिंग ऑयल

विधि
आम रस
सबसे पहले आम धोकर साफ कर लीजिए फिर आम का छिलका निकाल लीजिए। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि कम रेशे वाले पके आम हो। अब आम से इसका गूदा निकाल लीजिए।
आम को मिक्सर जार में डालिए साथ में इसमे चुटकी भर काला नमक, पीसी चीनी चीनी, केसर वाला दूध, जायफल पाउडर, हरी इलायची पाउडर और थोड़ा सा कप वाला दूध मिला लीजिए।
अब ब्लेंड कर लीजिए। अपनी पसंद के अनुरूप आमरस में दूध मिलाकर पतला या गाढ़ा रखें। अब आमरस को ठंडा करने के लिए फ्रिज में रखें।
पूरी
दूसरी तरफ हम पूरी की तैयारी कर लेंगे. इसके लिए एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा छान लीजिए। उसमें स्वाद के अनुसार नमक, अजवाइन और मोयन के लिए घी डालिए।
अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर पूरी के जैसा आटा गूथ लीजिए। 10-12 मिनट के लिए ढककर रेस्ट के लिए रख दीजिए।
अब एक कढ़ाई में कुकिंग ऑयल गरम कीजिए और आंच को मध्यम रखिए। आटे की छोटी-छोटी लोई बना लीजिए। छोटी-छोटी पूरियां बेल लीजिए। अब आंच को तेज करके गरम ऑयल में पूरियों को तल लीजिए। हमारी समर स्पेशल आमरस पूरी तैयार है।

Tags :
Fruits RecipesgrehlakshmiHealthy Fruit Recipessummer recipes
Advertisement
Next Article