For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

टेलेकास्ट-एल टैबलेट(Telekast L Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

09:00 AM Dec 17, 2023 IST | Divya Agarwal
टेलेकास्ट एल टैबलेट telekast l tablet in hindi   उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Telekast L Tablet
Advertisement

Telekast L Tablet: टेलेकास्ट-एल टैबलेट एक कांबिनेशन मेडिसिन है जिसका उपयोग एलर्जी के लक्षण जैसे बंद नाक, नाक बहना, छीँक आना, खुजली, आंखों से पानी आना, सूजन और कंजेशन या जकड़न के इलाज में किया जाता है l यह वायु मार्ग और नाक में सूजन को कम करके सांस लेना आसान बनाती है l
यह टैबलेट उन केमिकल सब्सटेंस की एक्टिविटी को रोकती है जिनके कारण एलर्जी होती है l इसमें मौजूद लेवोसेटिरिजिन एक एंटीएलर्जिक है जो केमिकल मैसेंजर हिस्टामाइन को ब्लॉक करता है जिसके कारण आंखों से पानी आने, नाक बहने और छीकने की समस्या होती है और मोंटेलुकास्ट एक ल्यूकोट्रिएन एंटागोनिस्ट है जो केमिकल मैसेंजर ल्यूकोट्रिएन को ब्लॉक करने का काम करती है l इससे वायु मार्ग और नाक में सूजन कम हो जाती है और लक्षणों में सुधार होता है l

टेलेकास्ट-एल टैबलेट की रासायनिक संरचना – Telekast L Tablet composition in Hindi

लेवोसेटिरिज़िन 5 मि.ग्रा (Levocetirizine 5mg) + मोंटेलुकास्ट 10 मि.ग्रा (Montelukast 10mg)

Read more: एवियॉन एलसी टैबलेट की रासायनिक संरचना | नेक्सिटो प्‍लस टैबलेट की रासायनिक संरचना

Advertisement

टेलेकास्ट-एल टैबलेट के उपयोग - Telekast L Tablet uses in Hindi

• एलर्जिक राइनाइटिस के इलाज में उपयोगी
• एलर्जिक स्किन कंडीशंस के इलाज में उपयोगी
• एलर्जी के कारण छीँकने और नाक बहने के इलाज में उपयोगी

Read more: सिल्निडिपिन टैबलेट का उपयोग | ड्रोटिन 40 एमजी टैबलेट का उपयोग

Advertisement

टेलेकास्ट-एल टैबलेट के फायदे -Telekast L Tablet benefits in Hindi

• एलर्जिक राइनाइटिस के इलाज में उपयोगी
एलर्जिक राइनाइटिस एक कॉमन कंडीशन है जो एलर्जी जैसे बाहरी कारकों के प्रति आपके इम्यून सिस्टम की प्रतिक्रिया के रूप में नाक के अंदर सूजन के कारण होती है l इसे परागज ज्वर ( hay fever ) कहां जाता है l इसमें बंद नाक, बहती नाक, छीँक आना, आंखों में खुजली, आंखों से पानी आना, और कभी-कभी आंखों में सूजन शामिल है l टेलेकास्ट - एल टैबलेट एलर्जिक राइनाइटिस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली सबसे अच्छी दवाइयों में से एक है l
• एलर्जिक स्किन कंडीशंस के इलाज में उपयोगी
एलर्जिक स्किन कंडीशंस के लक्षणों में दाने, सूजन, खुजली, पित्ती, त्वचा का लाल होना आदि शामिल हैं l इन्हें एलर्जी के प्रति आपके इम्यून सिस्टम की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा सकता है l टेलेकास्ट - एल टैबलेट का उपयोग एलर्जिक स्किन कंडीशंस में किया जाता है l यह शरीर में उन केमिकल्स के एक्शन को ब्लॉक कर देती है जिसके कारण त्वचा में सूजन हो जाती है l पूरा लाभ लेने के लिए इसे डॉक्टर द्वारा बताएं अनुसार निर्धारित ड्यूरेशन तक लेते रहें l
• एलर्जी के कारण छीँकने और नाक बहने के इलाज में उपयोगी
टेलेकास्ट-एल टैबलेट छीँकने, खुजली या आंखों से पानी आने, बंद या बहती नाक जैसी प्रॉब्लम्स के इलाज में एक उपयोगी दवा है l इसका इस्तेमाल करके आपको अपनी डेली एक्टिविटीज करने में आसानी होगी l

Read more: एवियॉन एलसी टैबलेट का फायदे | ओकासेट टैबलेट का फायदे

Advertisement

टेलेकास्ट-एल टैबलेट के साइड इफेक्ट्स - Telekast L Tablet side effects in Hindi

ज्यादातर साइड इफेक्ट्स के लिए किसी मेडिकल हेल्प की आवश्यकता नहीं होती है और जैसे ही दवा आपकी बॉडी में सेट होती है यह अपने आप ठीक हो जाते हैं l यदि यह बने रहते हैं और आप इनसे परेशान हो रहे हैं तो अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें l
• उल्टी
• अप्पर रेस्पिरेट्री ट्रैक्ट इनफेक्शन
• गले में खराश
• बुखार
• पेट दर्द
• लिवर एंजाइम में वृद्धि
• मतली
• डायरिया
• मुंह में सूखापन
• सिरदर्द
• त्वचा पर लाल चकत्ते
• थकान
• नींद आना

टेलेकास्ट-एल टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें - How to take Telekast L Tablet in Hindi

टेलेकास्ट एल टैबलेट को अपने डॉक्टर के द्वारा बताई गई दोज और ड्यूरेशन के अनुसार भोजन के साथ लें l डोज आपकी कंडीशन पर निर्भर करती है l दवा को डॉक्टर के बताये अनुसार लेते रहना चाहिए क्योंकि यदि आप जल्दी अपने मन से दवा को बंद कर देते हैं तो आपके लक्षण वापस आ सकते हैं और आपकी स्थिति खराब हो सकती है l अपने डॉक्टर को अपने द्वारा ली जाने वाली अन्य दवाइयों के बारे में भी बताएं क्योंकि कुछ दवाए इस दवा से प्रभावित हो सकती हैं या इसे प्रभावित कर सकती हैं l

टेलेकास्ट-एल टैबलेट की कीमत - Telekast L Tablet price

टेलेकास्ट – एल टैबलेट की एक स्ट्रिप में 15 टैबलेट हैं और इसकी कीमत करीब 324 रुपए है l यह ल्यूपिन लिमिटेड द्वारा निर्मित है l

टेलेकास्ट-एल टैबलेट के विकल्प - Telekast L Tablet substitute in Hindi

लेवोसेट एम टैबलेट (Levocet M Tablet)
हेटेरो ड्रग्स लिमिटेड द्वारा निर्मित (by Hetero Drugs Limited )

मोंटीसिप एल सी टैबलेट ( Montecip LC Tablet)
सिप्ला लिमिटेड द्वारा निर्मित (by Cipla Limited )

मोंटास-एल टैबलेट (Montas-L Tablet)
इंटास फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा निर्मित (by Intas Pharmaceuticals Limited)

मोंटीकोप टैबलेट (Monticope Tablet)
मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा निर्मित (by Mankind Pharma Limited)

मियोनटाइज़-एल टैबलेट (Miontizee-L Tablet)
जी लैब फार्मेसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित (by Zee Lab Pharmacy Pvt Limited)

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

टेलेकास्ट-एल टैबलेट क्या है और यह कैसे काम करती है?

टेलेकास्ट-एल टैबलेट दो दवाओं का कॉम्बिनेशन है मोंटेलुकास्ट और लेवोसेटिरिजिन l मोंटेलुकास्ट केमिकल मैसेंजर ल्यूकोट्रिएन को ब्लॉक करके काम करता है और वायु मार्ग और नाक में सूजन को काम करता है l इससे आराम मिलता है l लेवोसेटिरिजिन एक एंटी एलर्जिक की तरह काम करता है जो एलर्जी के लक्षणों जैसे छींक आना, नाक बहना, आंखों से पानी आना और खांसी से राहत देने में मदद करता है l यह शरीर में एलर्जी पैदा करने वाले केमिकल्स को कम करके करता है l

क्या टेलेकास्ट-एल टैबलेट के इस्तेमाल से मुंह सूख सकता है?

हां, टेलेकास्ट–एल टैबलेट का इस्तेमाल करने से मुंह सूख सकता है l यदि आपका मुंह सूख रहा है तो खूब पानी पिए l

क्या ज्यादा परेशानी होने पर टेलेकास्ट - एल टैबलेट की खुराक ज्यादा की जा सकती है?

नहीं, इस दवा को डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज में ही लें l इसका अधिक सेवन करने से इसके साइड इफेक्ट्स बढ़ सकते हैं l यदि आपके एलर्जी के लक्षण बढ़ रहे हैं तो डॉक्टर से दोबारा कंसल्ट करें l

क्या टेलेकास्ट - एल टैबलेट लेने के दौरान एल्कोहॉल का सेवन कर सकते हैं?

नहीं, टेलेकास्ट – एल टैबलेट लेने के दौरान एल्कोहल का सेवन न करें l ऐसा करने से इस टैबलेट के साइड इफैक्ट्स बढ़ सकते हैं खास तौर से उनींदापन / नींद ज्यादा आना l

क्या एलर्जी के लक्षणों से आराम मिलने पर टेलेकास्ट-एल टैबलेट बंद की जा सकती है?

नहीं, टेलेकास्ट-एल टैबलेट को डॉक्टर से कंसल्ट किये बिना अपने मन से बंद न करें l

Advertisement
Advertisement