For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

प्रेगनेंसी के दौरान करने जा रही हैं सफर, ध्यान रखें इन बातों का: Travel Advice for Pregnancy

08:30 AM Oct 15, 2023 IST | Ankita A
प्रेगनेंसी के दौरान करने जा रही हैं सफर  ध्यान रखें इन बातों का  travel advice for pregnancy
Travel Advice for Pregnancy
Advertisement

Travel Advice For Pregnancy: माँ बनना जीवन का सबसे सुखद और खुशनुमा पल होता हैI प्रेगनेंसी के नौ महीनों में कई अलग-अलग अनुभवों से गुजरना पड़ता है, जो कई बार अच्छा भी होता है और कई बार जानकारी के अभाव के कारण परेशानियों से भरा होता हैI ऐसे में अगर किसी कारण से प्रेगनेंसी में सफर करना पड़ जाए तो स्ट्रेस बढ़ना लाजिमी हैI अगर आप प्रेगनेंट हैं और आपको भी सफर करने से डर लग रहा है तो आप अपने सफर को इस तरह से आरामदायक बना सकती हैंI

डॉक्टर से सलाह जरूर लें

Travel Advice for Pregnancy
consult With doctor

आप प्रेगनेंसी के दौरान ट्रेवल करने वाली हैं तो इसके बारे में अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेंI साथ ही डॉक्टर को ये भी जरूर बताएं कि आप कैसे ट्रेवल करने वाली हैं ताकि डॉक्टर आपको उसके अनुसार सही से गाइड कर सकेI प्रेगनेंसी में कभी भी ऐसा ना करें कि एक दम से प्लान बना कर कहीं घूमने चली जाएंI अगर आप ऐसा करती हैं तो इससे सिर्फ आपको नहीं बल्कि आपके आने वाले बच्चे को भी परेशानी हो सकती हैI इसलिए बेहतर है कि डॉक्टर से बातचीत करके सलाह लेने के बाद ही सफर करेंI

सफर में कोई भी भारी सामान ना उठाएं

Do not carry any heavy luggage
Travel Advice for Pregnancy-Do not carry any heavy luggage

प्रेगनेंसी में आप सफर कर रही हैं तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि गलती से भी भारी सामान ना उठाएंI अक्सर महिलाएं जल्दबाजी में ये भूल जाती हैं कि वे प्रेगनेंट हैं और सामान उठा लेती हैंI आप सामान उठाने के लिए अपने साथ किसी को लेकर ट्रेवल करें या फिर सामान उठाने के लिए कुली कर लेंI

Advertisement

घर से खाने-पीने की चीजें साथ लेकर चलें

प्रेगनेंसी में भूख बहुत ज्यादा लगती है, लेकिन आप बाहर की चीजें खाने से बचेंI अपने साथ घर की बनी चीजें साथ लेकर चलें ताकि आपको सफर में परेशानी ना होI साथ ही सफर की थकान से बचने के लिए छाछ, नारियल पानी और भरपूर मात्रा में पानी पीती रहेंI

आरामदायक कपड़ों का चुनाव करें

Choose comfortable clothes
Travel Advice for Pregnancy-Choose comfortable clothes

प्रेगनेंसी में वैसे कपड़ों का चुनाव करें जिसे पहनने के बाद आपको उठने-बैठने में किसी तरह की कोई परेशानी ना होI साथ ही प्रेगनेंसी में कभी भी हिल्स वाले चप्पलों का चुनाव न करेंI कोशिश करें सफर में जूते ही पहनेंI

Advertisement

मेडिकल किट साथ लेकर चलें

carry a medical kit
carry a medical kit

प्रेगनेंसी में सफर कर रही हैं तो अपनी रोजाना की दवाइयों के साथ-साथ मेडिकल किट भी साथ लेकर जरूर चलें ताकि अगर कोई परेशानी हो तो आप पैनिक न करेंI इस किट में बीपी मशीन के अलावा सर्दी, खांसी, बुखार में खाई जाने वाली दवाइयां भी जरूर रखेंI

सफर में स्ट्रेस लेने से बचें

Avoid taking stress
Travel Advice for Pregnancy-Avoid taking stress

कोशिश करें कि स्ट्रेस बिलकुल भी न लेंI प्रेगनेंसी में ऐसा भी देखा जाता है कि महिलाओं को काफी घबराहट होती है या फिर मूड स्विंग्स होने लगते हैंI आपको सफर के दौरान इस तरह की कोई परेशानी न हो, इससे बचने के लिए सफर में आराम करेंI साथ ही खुद को व्यस्त रखने के लिए अपने साथ छोटी-छोटी चीजें साथ लेकर चलेंI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement