For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

Gold Facial: 10 मिनट में बढ़ेगी चेहरे की चमक, इस्तेमाल करें ये गोल्ड फेशियल

10:00 AM Jul 31, 2022 IST | Richa Mishra Tiwari
gold facial  10 मिनट में बढ़ेगी चेहरे की चमक  इस्तेमाल करें ये गोल्ड फेशियल
Advertisement

Gold Facial: आजकल मार्केट में आसानी से कोई भी फेशियल किट मिल जाती है। लेकिन वो सब केमिकल युक्त होती है। ऐसे में केमिकल्स का उपयोग हमारी त्वचा के लिए काफी ज्यादा हानिकारक साबित होता है। इससे त्वचा कुछ दिन के लिए अच्छी तो हो जाती है लेकिन जल्द ही वो खराब होने में वक्त नहीं लगाती। ऐसे में आज हम आपको केमिकल युक्त प्रोडक्ट की जगह घर पर बनाने वाले फेशियल के बारे में बताने जा रहे हैं…

आज हम आपको घर पर रह कर ही घरेलू हर्बल उत्पादों के माध्यम से गोल्ड फेशियल जैसा निखार पाने लाने की एक खास ट्रिक बता रहे है। आपको बता दे, आप घर पर ही किचेन में से कुछ घरेलु चीज़ जैसे – हल्दी, चन्दन, एलोवेरा, जैसी चीजों का इस्तेमाल कर फेशियल क्रीम बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 1/2 चम्मच हल्दी, 2 चंदन पाउडर, 3 ऐलोवेरा जेल लेना होगा।

ऐसे बनाए अपना फेशियल –

Gold Facial
Facial at home

सबसे पहले आपको 1/2 चम्मच हल्दी, 2 चंदन पाउडर, 3 ऐलोवेरा जेल लेना है। उसके बाद आपको इन सबको अच्छे से मिला कर एक पेस्ट बनाना है। फिर आपको अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करना है। इसके लिए आपको इस पेस्ट से फेस की मसाज करना होगी। इससे आपकी स्किन एक्सफोलिएट हो जाएगी। आपको बता दे, हल्दी हमारी त्वचा के लिए काफी गुणकारी होती है। ये फेस्टिव सीजन और वेडिंग सीजन में ग्लो लाने के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग की जाती है।

Advertisement

प्री क्लीनिंग के लिए करें ये टिप फॉलो –

Gold Facial
Pre-Cleaning

सबसे पहले चेहरे और गर्दन त्वचा को साफ़ करने के लिए एक्सफोलिएटर बनाना होगा इसके लिए आपको 2 चम्मच चावल का आटा, 5 चम्मच दही5 चम्मच दही लेना होगा। उसके  बाद इन दोनों को मिला कर आप अच्छे से पेस्ट बना लें। फिर चेहरे को पहले वाश करने के बाद इस पेस्ट से मसाज करें। आपको हलके हाथों से अपने चेहरे की करीब 4 से 5 मिनिट तक मसाज करना है। इससे आपकी पूरी डेड स्किन ख़त्म हो जाएगी।

ऐसे करें फेशियल –

Gold Facial
After cleansing the face, once again massage with aloe vera gel

आपको सबसे पहले अपना चेहरा वाश करना है। उसके बाद आप अपने चेहरे को हर्बल एक्सफोलिएटर से एक्सफोलिएट करें। ऐसा आपको 4 से 5 मिनिट तक करना है। उसके बाद पेस्ट को 10 मिनिट के लिए लगा कर छोड़ देना है। फिर साफ पानी से मुंह धो लेना है। उसके बाद आप आर्गेनिक गोल्ड फेशियल लें। इसको 15 से 20 मिनट तक के लिए चेहरे और गर्दन पर लगा कर मसाज करें। सर्कुलर मोशन में आपको मसाज करना है। उसके बाद आप चेहरे और गर्दन पर भी इसमें मिला सकती है ताकि आप अच्छे से मसाज कर सके। फिर चेहरे को क्लीन करने के बाद एक बार फिर एलोवेरा जेल से मसाज करें। ऐसा आपको सप्ताह में दो बार करना है। आपका चेहरा चमक उठेगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement