For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

इस एक चम्मच घोल का करें इस्तेमाल और किचन का चिपचिपा स्लैब करें बिल्कुल साफ: Kitchen Cleaning Tips

04:00 PM Feb 15, 2024 IST | Anjali Mrinal
इस एक चम्मच घोल का करें इस्तेमाल और किचन का चिपचिपा स्लैब करें बिल्कुल साफ  kitchen cleaning tips
Kitchen Cleaning Tips
Advertisement

Kitchen Cleaning Tips: किचन का सब पूरा काम करने के बाद हम किचन के स्लैब को साफ करने लगते हैं तो वहां पर कुछ जगह खाने के दाग और कुछ जगह तेल की चिपचिपाहट रह जाती है। चाहे हम कितनी भी अच्छे तरीके से सफाई क्यों न कर ले खाना बनाकर कहीं दाग ऐसे चिपकती हैं कि उन्हें गीले कपड़े से साफ करने पर भी वह साफ नहीं होते हैं।

इस तरह की गंदगी हर किसी के किचन में हो जाती है। कई बार लोग इसी स्लैब पर रोटी भी बेलते हैं। सुखी आटे की वजह से कई बार स्लैब पूरी तरह से गंदा हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे घोल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसके जरिए चिपचिपा स्लैब पूरी तरह से साफ हो जाता है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है तो चलिए आपको बताते हैं वह कौन सा उपाय है।

Also read : ये 5 होम डेकोर आइटम्स देंगे आपके आशियाने को कोज़ी लुक

Advertisement

सबसे पहले करें यह काम

Kitchen Cleaning Tips
kitchen cleaning tips
  • किचन के स्लैब की सफाई अच्छे तरीके से तभी होती है जब आप उसे चारों ओर से अच्छी तरह से साफ करते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले उसमें फैली हुई चीजों को अच्छी तरह से समेट लेनी चाहिए। अगर आपने स्लैब पर सब्जियां मसाले दाल इत्यादि कुछ भी फैलाया है तो उसे अच्छी तरह से समेट ले।
  • इसके बाद गैस को आप एक किनारे कर दे एक स्क्रब या कपड़े की मदद से पहले गंदगी को अच्छे तरीके से साफ करें उसके बाद आगे का प्रक्रिया शुरू करें।

गर्म पानी और लिक्विड सोप का करें इस्तेमाल

hot water and liquid soap
hot water and liquid soap

काउंटर टॉप पर लगी ग्रीस और जमी हुई मैल को साफ करने के लिए आप गर्म पानी और लिक्विड साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप पहले इन दोनों को मिक्स करके गंदगी को नरम कर लीजिए। उसके बाद आपको स्लैब को साफ करना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

  • जरूरी सामान
    • बर्तन धोने का साबुन या फिर लिक्विड साबुन
    • गर्म पानी
    • स्पंज
    • मुलायम सूखा हुआ कपड़ा

ग्रीस को हटाने का बेहतर तरीका

  • ग्रीस को हटाने के लिए एक कटोरी गर्म पानी ले। इसके बाद इसमें लिक्विड साबुन की कुछ बंदे डाल लें।
  • अब आप सफाई करने वाले स्पंज को इस पानी में डुबोएं और अच्छी तरह से निचोड़ ले।
  • इससे काउंटर टॉप को चारों ओर से अच्छी तरह से रगड़ना शुरू करें। इस तरह से एक बार साबुन से स्लैब को अच्छी तरह से पोछ ले।
  • 10 से 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दे फिर एक बार स्पंज को पानी में डुबोकर झाग को साफ कर ले।
  • आखरी में इसे साफ कपड़े से साफ कर ले इससे चिपकी हुई गंदगी साफ हो जाती है।

सिट्रस घोल का करें इस्तेमाल

citrus for cleaning
citrus for cleaning
  • जरूरी सामान
    • एक छोटा चम्मच नमक
    • दो कप पानी
    • दो संतरे

इस तरह से हटाएं ग्रीस

  • सबसे पहले पेन में दो कप पानी डालकर उसे एक उबाल आने तक उबाले।
  • इसके बाद संतरे के मीडियम साइज के टुकड़े कर ले अब इस पानी में डालकर आधा कप हो जाने तक पकने दें।
  • अब गैस बंद करके इसमें नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले इसे ठंडा करके एक बोतल में डाल ले।
  • अब इस पानी को काउंटर टॉप पर स्प्रे करें और कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे। इसके बाद स्क्रबर की मदद से अच्छी तरह से रगड़ दे।
  • इससे न सिर्फ सफाई होगी बल्कि आपका काउंटर टॉप चमक उठेगा। आप इसे बिन चाहे कीड़ों को भी दूर कर सकते हैं और रूम फ्रेशनर के तौर पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपकी किचन का स्लैब भी इसी तरह से गंदा हो जाता है तो आप इस तरीके से स्लैब को अच्छे तरीके से साफ कर सकते हैं और हर तरह की गंदगी से निजात पा सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement