For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

मैं एक्सपेरिमेंट से नहीं डरता- वरुण धवन: Varun Dhawan Interview

11:30 AM Apr 21, 2024 IST | Reena Yadav
मैं एक्सपेरिमेंट से नहीं डरता  वरुण धवन  varun dhawan interview
varun dhawan not afraid of experimentation
Advertisement

Varun Dhawan Interview: वरुण धवन युवाओं में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले कलाकार हैं। फिल्म 'कलंक में उन्होंने एक अलग भूमिका निभाई है। इससे वे बहुत खुश हैं। पेश है मुंबई ब्यूरो चीफ गरिमा चंद्रा की बातचीत के कुछ अंश-

Also read: किसी महल से कम नहीं वरुण-नताशा का घर,देखें इनसाइड तस्वीरें: Varun Dhawan House Inside

इसमें मुझे केशों पर बहुत काम करना पड़ा। इसमें मैंने लम्बे केश किए हैं। आंखों में सुरमा लगाया है, क्योंकि मैं वर्ष 1940 का एक लुहार हूं। इस फिल्म में मैंने डबल बॉडी का प्रयोग नहीं किया है। निर्देशक ने मुझे एक अलग लेवल तक ले जाकर बुल फाइट करवाई, जिससे मुझे काफी चोटें आई थीं। पर अच्छा लगा।

Advertisement

एक्सपेरिमेंट सभी बड़े कलाकार करते हैं। फिल्म 'कलंक में अगर मैं कामयाब हुआ तो एक अलग जोनर मेरे लिए तैयार होगा। मुझे अब करते रहना चाहिए।

मेरे पिता संजय दत्त की वजह से ही निर्देशक बने थे। उनकी पहली पिक्चर 'ताकतवर थी, जिसमें संजय दत्त और गोविंदा साथ थे। हमारे साथ उनका एक अच्छा संबंध है।

Advertisement

फिल्में तो अच्छी सोचकर ही करता हूं, पर कई बार कामयाब नहीं होता। बहुत अच्छी कोई फिल्म बच्चों की स्क्रिप्ट की नहीं मिल रही है। अगर मिलेगी तो अवश्य करूंगा। आगे मेरी कई फिल्में आ रही हैं, जिसमें मेरी भूमिका अलग-अलग है।

प्यार दुनिया की सबसे अच्छी चीज है, जिसका कई बार लोग गलत प्रयोग करते हैं। इंसान बुरा न होने पर भी कई बार परिस्थितियां खराब हो जाती हैं और लोग गलत कदम उठा लेते हैं। उससे बचना चाहिए।

Advertisement

मेरी बॉडी अभी जो है, वह डांसिंग की वजह से है। डांस से शरीर का हर भाग एक्टिव होता है। अगर आप स्पोर्ट्स के साथ शरीर को बना सकते है तो वह ज्यादा अच्छा है, क्योंकि इससे मेटाबॉलिज्म हाई हो जाता है और आप फिट रहते हैं।

फिल्म 'कुली नंबर वन का रीमेक अपने पिता के साथ कर रहा हूं। इसके अलावा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर थ्री डी और 'रणभूमि है।

Advertisement
Tags :
Advertisement