For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

शाम में स्नैक्स के लिए बेस्ट है वेजिटेबल स्प्रिंग रोल्स: Vegetable Spring Rolls

04:05 PM May 13, 2023 IST | Abhilasha Saksena
शाम में स्नैक्स के लिए बेस्ट है वेजिटेबल स्प्रिंग रोल्स  vegetable spring rolls
Advertisement

Vegetable Spring Rolls: अक्सर शाम के स्नैक्स में क्या बनाएं, ये समझ नहीं आता है। ऐसे में आप वेजिटेबल स्प्रिंग रोल ट्राई कर सकते हैं। इसको आप आसानी से झटपट तैयार कर सकती हैं और अपने परिवार के साथ चाय के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। इस डिश को बच्चे भी खूब पसंद करते हैं। आप इसे बच्चों को टिफ़िन में भी दे सकती हैं। चलिए जानते हैं इसको बनाने की रेसिपी।

वेजिटेबल स्प्रिंग रोल्स बनाने की सामग्री

  • मैदा- 100 ग्राम
  • पत्ता गोभी- 200 ग्राम
  • शिमला मिर्च- ½ कप
  • गाजर- ½ कप
  • प्याज़- ½ कप
  • पनीर- 100 ग्राम
  • नूडल्स उबले- 1/2 कप
  • हरी मिर्च- 1
  • अदरक-1/2 इंच टुकड़ा
  • काली मिर्च- ¼ टी स्पून
  • लाल मिर्च- ¼ टी स्पून
  • अजिनो मोटो- ¼ टी स्पून
  • सोया सॉस- 1 टी स्पून
  • चिली सॉस- 1 टी स्पून
  • टोमेटो सॉस- 1 टी स्पून
  • नमक- स्वादानुसार

वेजिटेबल स्प्रिंग रोल बनाने की विधि

Advertisement

  • सबसे पहले स्टफिंग बनाने  के लिए कड़ाही में एक चम्मच तेल डालकर गरम करें ।
  • इसमें कटा हुआ पत्ता गोभी, प्याज़, शिमला मिर्च, गाजर अदरक, हरी मिर्च और पनीर डालें और इसको 1 मिनट तक भूनें।
  • इसमें काली मिर्च, लाल मिर्च, अजीनोमोटो, सोया सॉस, चिली सॉस, टोमेटो सॉस और थोड़ा सा नमक डालकर मिक्स कर लें।
  • अब इसमें उबले हुए नूडल्स डालकर अच्छी तरह मिला लें और कम से कम 3-4 मिनट तक पकाएं. नूडल्स को चलाते रहें।
  • अब मैदे को अच्छी तरह गूंथकर रोटी जैसा बेल लें और हल्की-हल्की सेक लें। 
  • इस रोटी के एक कोने में थोड़ा स्टफिंग रखें और तीन चौथाई रोल करें।
  • अब इसे सेंटर की ओर एक-एक कर दोनों तरफ से मोड़ लें। इसे पूरी तरह से रोल करें और किनारे को मैदा-पानी का घोल लगाकर चिपका दें।
  • एक नॉनस्टिक पैन में तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें। उसमें वेज स्प्रिंग रोल डालकर डीप फ्राई करें।
  • अब एक प्लेट में निकाल लें और रोल के तिरछे को तीन बराबर-बराबर पीस में काट लें।
  • आपका टेस्टी वेज स्प्रिंग रोल बनकर तैयार है। चाय के साथ एंजॉय करें।
Advertisement
Tags :
Advertisement