For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

वियाग्रा 100 एमजी टैबलेट (Viagra 100 mg Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

Viagra 100mg Tablet in Hindi :  वियैग्रा 100एमजी टैबलेट पुरुषों के इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में प्रभावी होता है। आइए विस्तार से जानते हैं वियैग्रा 100एमजी टैबलेट का उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प क्या हैं?
09:00 AM Dec 20, 2023 IST | Nikki Mishra
वियाग्रा 100 एमजी टैबलेट  viagra 100 mg tablet in hindi   उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Viagra 100mg Tablet
Advertisement

Viagra 100 mg Tablet: वियाग्रा 100एमजी टैबलेट डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली दवा है, जिसका प्रयोग पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन के इलाज के लिए होता है। यह पुरुषों के लिंग में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है, जिससे इरेक्टाइल डिसफंक्शन की परेशानी को कम किया जा सकता है। इस टैबलेट की मदद से पुरुषों में इरेक्शन प्राप्त करने या बनाए रखने में मदद कर सकता है। यह टैबलेट फॉस्फोडाइस्टरेज टाइप 5 (पीडीई 5) इनहिबिटर नामक मेडिसिन के ग्रुप से संबंधित रखता है। इस दवा को खाने के साथ या फिर खाने के बाद, दोनों ही समय कभी भी लिया जा सकता है। लेकिन इसके लेने का एक समय निर्धारित करना बहुत ही जरूरी है। आइए विस्तार से जानते हैं वियाग्रा 100एमजी टैबलेट का उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प क्या हैं?

Viagra 100 mg Tablet
Medicines

वियाग्रा 100एमजी के टैबवेट में दो घटक मुख्य रूप से होते हैं, जिसमें सिल्डेनाफिल साइट्रेट और लैक्टोज (मोनोहाइड्रेट के रूप में) शामिल है। सिल्डेनाफिल साइट्रेट का मुख्य कार्य पुरुषों की यौग कार्य समस्याओं को बेहतर करना होता है। इससे यौग उत्तेजनाओं को बढ़ावा मिलता है। वहीं, लैक्टोज एक तरह की चीनी है, जो एनर्जी पावर को बढ़ाने में असरदार है। हालांकि, इस दवा का सेवन करने से पहले अपने हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें, ताकि आपको किसी तरह की परेशानी न हो।

वियाग्रा पुरुषों को दी जाने वाली दवा है, जिसका मुख्य कार्य पुरुषों की यौग क्षमताओं को बेहतर करना होता है। आइए जानते हैं वियाग्रा 100एमजी टैबलेट का उपयोग क्या है?

Advertisement

इरेक्टाइल डिसफंक्शन का करे इलाज : वियाग्रा 100एमजी टैबलेट का प्रयोग इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने के लिए किया जा सकता है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें पेनिस में ब्लड सर्कुलेशन सही से नहीं होता है। इस परेशानी को कम करने के लिए कुछ हेल्थ एक्सपर्ट पुरुषों को वियाग्रा का प्रयोग करने की सलाह दे सकते हैं।

Erectile Dysfunction
Erectile Dysfunction

सैक्सुअल लाइफ : सैक्सुअल लाइफ को बेहतर करने के लिए भी वियाग्रा 100एमजी टैबलेट का प्रयोग किया जा सकता है। .यह पुरुषोें को सेक्जुअलि उत्तेजित होने में मदद करता है। इससे पीनिस में ब्लड का बहाव अच्छे से होता है, जो पुरुषों को उत्तेजित करने में मदद करता है।

Advertisement

पल्मोनरी हाइपरटेंशन : पल्मोनरी हाइपरटेंशन में भी वियाग्रा 100एमजी टैबलेट का प्रयोग हो सकता है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें धमनियों में ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इस स्थिति में कुछ मेडिकल एक्सपर्ट आपको वियाग्रा 100एमजी टैबलेट लेने की सलाह दे सकते हैं।

pulmonary hypertension
pulmonary hypertension

शारीरिक क्षमता : शारीरिक क्षमता को बेहतर करने के लिए कुछ हेल्थ एक्सपर्ट वियाग्रा 100एमजी टैबलेट का प्रयोग करने की सलाह दे सकते हैं। हालांकि, इस टैबलेट का सेवन अपने हेल्थ एक्सपर्ट की ही सलाह पर ही करें। बिना डॉक्टरी या फिर आयुर्वेदा एक्सपर्ट की सलाह पर इस टैबलेट का प्रयोग न करें।

Advertisement

Also Read : मोनोसेफ-ओ 200 के उपयोग | पैंटोसेक डी एसआर कैप्सूल के उपयोग

वियाग्रा 100एमजी पुरुषों की नपुंषकता का इलाज करने में एक प्रभावी टैबलेट में से एक है। आइए जानते हैं इस दवा का सेवन करने से होने वाले फायदे क्या हैं?

इरेक्टाइल डिसफंक्शन का करे इलाज : वियाग्रा 100एमजी टैबलेट का इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज करने में एक असरदार टैबलेट है। यह पुरुषों के पेनिस में ब्लड सर्कुलेशन सही करता है, जिससे पुरुषों की इस परेशानी को दूर किया जा सकता है। हालांकि, इसका सेवन करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह लें।

सेक्सुअल लाइफ : सेस्कुअल लाइफ में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए वियाग्रा 100एमजी टैबलेट काफी हद तक फायदेमंद होने वाली दवा है। यह पीनस में ब्लड के बहाव को सही करने में फायदेमंद होता है।

Sexual Life
Sexual Life

पल्मोनरी हाइपरटेंशन : पल्मोनरी हाइपरटेंशन के रोगियों के लिए वियाग्रा 100एमजी टैबलेट फायदेमंद होता है। इससे धमनियों पर पड़ने वाले दबाव को कम करने में मदद मिलती है।

शारीरिक क्षमता को करे बेहतर : वियाग्रा 100एजी टैबलेट पुरुषों की शारीरिक क्षमता में सुधार कर सकता है। इससे उनके सेक्सुअल लाइफ भी अच्छी होती है। साथ ही अन्य शारीरिक एक्विटिज में भी सुधार होता है।

Also Read : टेलेकास्ट-एल टैबलेट के फायदे | एटिवान 2 एमजी टैबलेट के फायदे

वियाग्रा 100एमजी टैबलेट लेने के बाद होने वाले नुकसान के लिए आपको डॉक्टर की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि नियमित रूप से इस दवा को लेने से इसके नुकसान अपने आप कम होने लगते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्थिति काफी ज्यादा बिगड़ रही है, तो ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें। आइए जानते हैं वियाग्रा 100 एमजी टैबलेट लेने से होने वाले कुछ नुकसान?

  • चेहरे पर गर्मी जैसा महसूस होना
  • कान और गर्दन में फ्लशिंग होना 
  • सिरदर्द की परेशानी होना
  • आंखों में धुंधला नज़र आना
  • अपच की परेशानी
  • मांसपेशियों में दर्द होा
  • पेट ख़राब होना
  • स्किन पर रैशेज होना
  • बंद नाक की परेशानी होना
  • चक्कर आना
  • उल्टी और मिचली जैसा महसूस होना, इत्यादि।
Vomiting
Vomiting
  • ध्यान रखें कि इस दवा का सेवन हमेशा हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह पर ही करें। बिना डॉक्टरी सलाह के इसका सेवन न करें। वहीं, डॉक्टर के बताए गए सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से फॉलो करें।
  • इसे पानी के साथ साबुत निगलकर खाएं। कभी भी कुचलकर, चबाकर या फिर तोड़कर न खाएं। इससे नुकसान होने की संभावना होती है। 
  • वियाग्रा 100एमजी टैबलेट को खाना खाने के साथ, खाना खाने के बाद या फिर भूखे पेट किसी भी समय लिया जा सकता है, लेकिन एक तय सीमा में ही इस टैबलेट को लेने की सलाह दी जाती है। 
  • ध्यान रखें कि बच्चों और जानवरों की पहुंच से इस दवा को दूर रखें, ताकि इसका किसी भी तरह का दुरुप्रयोग न हो सके।
  • नमी वाले स्थान से और सूर्य की किरणों से इस टैबलेट को दूर रखें, इससे रिएक्शन होने की संभावना होती है।
  • दवा को हमेशा सूखे स्थान पर रखना चाहिए, ताकि इसमें पानी या फिर नमी न पहुंचे।
  • एक्सपायरी डेट की दवा का प्रयोग करने से बचें और दवा खरीदने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें।
take-Medicine
take-Medicine

वियाग्रा 100एमजी टैबलेट के एक पत्ते की कीमत 1200 रुपये है, जिसमें आपको 4 टैबलेट उपलब्ध होता है। हालांकि, कुछ ऑनलाइन और ऑफलाइन मेडिकल स्टोर पर छूट की वजह से आपको यह दवा कम दाम में भी उपलब्ध हो सकते हैं। ऐसे में एक बार अपने हिसाब से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर सटीक कीमत को जरूर जान लें, ताकि आप सही कीमत में इस दवा को खरीद सकें।

Also Read : पैकिटेन टैबलेट की कीमत | नाइस टैबलेट की कीमत

किसी भी दवा का विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत होती है, ताकि डॉक्टर आपको दवा की सही डोज, सही मात्रा और इससे होने वाले नुकसान के बारे में बता सकें। वहीं, अगर आपको इन दवाओं से किसी तरह का नुकसान हो, तो पहले से ही अगाह कर सके। आइए जानते हैं वियाग्रा 100एमजी टैबलेट के विकल्प क्या हैं?

  • मैनफोर्स 100mg टैबलेट
  • विगोर 100 रेड टैबलेट
  • सुहाग्रा 100 टैबलेट
  • पेनेगरा 100 टैबलेट
  • ज़ेक्साग्रा 100mg टैबलेट, इत्यादि।
medicine
medicine

वियाग्रा 100एमजी टैबलेट को लेने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं वियाग्रा 100एमजी टैबलेट को लेने से पहले क्या सावधानी बर्तें?

  • ध्यान रखें कि इस टैबलेट को ड्राइविंग करने से पहले या फिर किसी भी तरह की मशीन चलाने से पहले न लें, इससे एकाग्रता में कमी आ सकती है, जो दुर्घटना का कारण बन सकता है।
  • इस दवा को लेने से पहले या फिर लेने के बाद शराब का सेवन न करें, यह आपके शरीर के लिए काफी घातक हो सकता है।
  • लिवर से जुड़े परेशानी से ग्रसित मरीजों को इसका सेवन सावधानी से करना चाहिए।
  • शीघ्रपतन की परेशानी में यह दवा प्रभावी नहीं होता है, ऐसे में इन स्थितियों में इस दवा का प्रयोग न करें।

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

वियाग्रा 100एमजी टैबलेट का असर कितने समय में होने लगता है?

इस टैबलेट का असर हर व्यक्ति में अलग-अलग होता है। लेकिन आमतौर पर इस दवा का असर आधे घंटे के अंदर ह ोने लगता है। कुछ हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि अगर आप भोजन के साथ इस दवा को लेते हैं, तो इसे काम शुरू करने में थोड़ा वक्त लग सकता है।

क्या बिना प्रिस्क्रिप्शन वियाग्रा 100mg टैबलेट लेना सुरक्षित है?

जी नहीं, बिना प्रिस्क्रिप्शन के इस टैबलेट को लेना सुरक्षित नहीं होता है। इसे डॉक्टर द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश पर ही लेना सुरक्षित माना जाता है।

क्या हमेशा के लिए वियाग्रा 100mg टैबलेट ले सकते हैं?

जी नहीं, दिन में एक बार या अधिक या फिर डॉक्टर के बताए गए निर्देश से अधिक इस टैबलेट को लेने से नुकसान होने का खतरा रहता है। इसकी वजह से पेट में दर्द, सूजन, आंखों में धुंधलापन महसूस हो सकता है।

वियाग्रा 100mg टैबलेट कब लेना चाहिए?

संभोग करने से लगभग 1 घंटे पहले वियाग्रा 100mg टैबलेट लेना सही माना जाता है।

क्या वियाग्रा 100mg टैबलेट को शीघ्रपतन की परेशानी के लिए लिया जा सकता है?

जी नहीं, वियाग्रा 100mg टैबलेट का सेवन शीघ्रपतन के इलाज में नहीं लिया जा सकता है। यह आपकी परेशानी में किसी भी तरह से प्रभावी नहीं होता है।

Advertisement
Advertisement