For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

विक्स एक्शन 500 एडवांस्ड टैबलेट(Vicks Action 500 Advanced Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

11:30 AM Oct 30, 2023 IST | Divya Agarwal
विक्स एक्शन 500 एडवांस्ड टैबलेट vicks action 500 advanced tablet in hindi   उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Vicks Action 500 Advanced Tablet
Advertisement

Vicks Action 500 Advanced Tablet: विक्स एक्शन 500 टैबलेट का उपयोग सामान्य सर्दी के लक्षणों के इलाज के लिए किया जाता है l यह टैबलेट नाक के कंजैशन से अस्थाई राहत दिलाने में मदद करती है l यह आंखों से पानी आने और बहती नाक जैसे एलर्जी के लक्षणों से राहत दिलाने में भी मदद करती है l

विक्स एक्शन 500 एडवांस्ड टैबलेट की रासायनिक संरचना - Vicks Action 500 Advanced Tablet composition in Hindi

कैफीन 30 मि.ग्रा (Caffeine 30 mg ) + डाइफेनहाइड्रामाइन 25 मि.ग्रा ( Diphenhydramine 25mg) + पैरासिटामोल 500 मि.ग्रा (Paracetamol 500 mg )+ फिनाइलेफ्रिन 5 मि.ग्रा (Phenylephrine 5 mg )

Read More ग्लाइसिफेज की रासायनिक संरचना | एसिट्रॉम की रासायनिक संचरना

Advertisement

विक्स एक्शन 500 एडवांस्ड टैबलेट के उपयोग - Vicks Action 500 Advanced Tablet uses in Hindi

विक्स एक्शन 500 कॉमन कोल्ड के इलाज में एक उपयोगी दवा है l इसमें मौजूद डिफेनहाइड्रामाइन एक एंटी एलर्जिक है जो एलर्जी के लक्षणों जैसे आंख से पानी आना, बहती नाक, बार बार छीक आना आदि से राहत दिलाने में मदद करती है l
इसमें मौजूद पेरासिटामोल एक एनाल्जेसिक ( दर्द निवारक ) है और बुखार से राहत दिलाने में मदद करता है l यह ब्रेन में उन केमिकल मैसेंजर्स को रिलीज होने से रोकता है जो दर्द या बुखार का कारण बनते हैं l
इस दवा में कैफीन पेरासिटामोल की प्रभावशीलता को बढ़ाता है और डिफेनहाइड्रामाइन के कारण आने वाली नींद को कम करने में मदद करता है l
विक्स एक्शन 500 में मौजूद फिनाइलफ्राइन एक डिकॉन्जैस्टैंट है जो स्मॉल ब्लड वैसेल्स को संकुचित करके बंद नाक की समस्या से अस्थाई आराम दिलाने में मदद करती है l

Read Moreअलमॉक्स कैप्सूल के उपयोग | पेंडर्म क्रीम के उपयोग

Advertisement

विक्स एक्शन 500 एडवांस्ड टैबलेट के फायदे - Vicks Action 500 Advanced Tablet benefits in Hindi

विक्स एक्शन 500 कुछ दवाओं का कॉम्बिनेशन है जो कॉमन कोल्ड के लक्षण जैसे नाक बहना, बंद नाक, छीक आना, आंखों से पानी आना, और कंजैशन या जकड़न से आराम दिलाने में मदद करती है l यह जमे हुए बलगम को पतला करने में भी मदद करती है जिससे वह आसानी से बाहर निकल सके l इससे सांस लेना भी आसान हो जाता है l यह ब्लड वैसेल्स को संकुचित करती है और आपको तुरंत राहत दिलाने में मदद करती है l

Read More: एसिट्रॉम टैबलेट के फायदे I बैंडी प्लस टैबलेट के फायदे

Advertisement

विक्स एक्शन 500 एडवांस्ड टैबलेट के साइड इफेक्ट्स - Vicks Action 500 Advanced Tablet side effects in Hindi

विक्स एक्शन 500 टैबलेट के कुछ कॉमन साइड इफैक्ट्स में पेट दर्द, उल्टी, मतली, बेचैनी, सिर दर्द, समन्वय में कमी, मुंह में सूखा पन, थकान, दवाई खाने के बाद नींद आना आदि शामिल हैं l इनमें से ज्यादातर अस्थाई हैं और आमतौर पर समय के साथ सही हो जाते हैं l इस टैबलेट को लेने से चक्कर आना और नींद आने की समस्या भी हो सकती है l अगर आप भी ऐसा महसूस करें तो गाड़ी चलाने या मानसिक एकाग्रता की आवश्यकता वाली कोई भी एक्टिविटी करने से बचें l इस दवा को लेते समय एल्कोहॉल के सेवन से भी बचें क्योंकि इससे अधिक चक्कर आ सकते हैं l

विक्स एक्शन 500 एडवांस्ड टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें - How to take Vicks Action 500 Advanced tablet in Hindi

विक्स एक्शन 500 टैबलेट को डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज और ड्यूरेशन में लें l पेट की समस्याओं से बचने के लिए इसे भोजन के साथ लेना बेहतर होता है l अपने चिकित्सक को अपने द्वारा ली जाने वाली अन्य सभी दवाइयों के बारे में अवश्य बताएं क्योंकि उनमें से कुछ दवाए इस दवा से प्रभावित हो सकती हैं या इसे प्रभावित कर सकती हैं l अगर आपको लिवर या किडनी की कोई बीमारी है तो इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर को बताना चाहिए l यदि आप प्रेग्नेंट है या स्तन पान करा रही हैं तो भी अपने डॉक्टर को बताएं l

विक्स एक्शन 500 एडवांस्ड टैबलेट की कीमत - Vicks Action 500 Advanced Tablet price

विक्स एक्शन 500 एडवांस्ड टैबलेट की एक स्ट्रिप में 10 टैबलेट्स हैं और इसकी कीमत करीब 54 ₹ है l यह प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड (Procter & Gamble Hygiene and Health Care Ltd ) द्वारा निर्मित है l

विक्स एक्शन 500 एडवांस्ड टैबलेट के विकल्प - Vicks Action 500 Advanced Tablet substitute in Hindi

निसिप कोल्ड & फ्लू टैबलेट (NICIP Cold & Flu Tablets)
सिप्ला लिमिटेड द्वारा (by Cipla Limited )

नोबेल कोल्ड न्यू टैबलेट (Nobel Cold New Tablet)
मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा (By Mankind Pharma Ltd)

नोब्लोक न्यू टैबलेट (Noblok New Tablet)
मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा (By Mankind Pharma Ltd)

सूमो कोल्ड टैबलेट (sumo cold tablets)
एल्केम लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा (By Alkem Laboratories Ltd)

सेटजीन कोल्ड टैबलेट (Cetzine Cold Tablet)
डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा (By Dr. Reddy's Laboratories Limited)

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या विक्स एक्शन 500 टैबलेट के उपयोग से संबंधित कोई कॉन्ट्राइंडिकेशंस हैं?

यदि आपको हाई ब्लड प्रेशर( हाइपरटेंशन), कोई सीरियस हार्ट डिजीज या कार्डियोवैस्कुलर डिसऑर्डर है या पेट के अल्सर या ओवर एक्टिव थायरॉयड ( हाइपरथायरायडिज़्म) की मेडिकल हिस्ट्री है तो आपको विक्स एक्शन 500 नहीं लेनी चाहिए जब तक कि डॉक्टर द्वारा आपके लिए इसकी सलाह न दी जाए l अगर आप एंटी डिप्रेसेंट ड्रग्स ले रहे हैं तो भी आपके द्वारा विक्स एक्शन 500 टैबलेट का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए l

क्या विक्स एक्शन 500 टैबलेट की रिकमैंडेड डोज से अधिक डोज अधिक प्रभावी होगी?

नही, रिकमैंडेड डोज से अधिक डोज अधिक प्रभावी नहीं होती है बल्कि इससे साइड इफेक्ट्स और टॉक्सिसिटी की संभावना बढ़ सकती है l यदि रिकमैंडेड डोज आपके सिम्पटम्स से राहत नहीं दिलाती है तो आप अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें l

क्या मैं विक्स एक्शन 500 टैबलेट लेने के दौरान स्तनपान करा सकती हूं?

नहीं, विक्स एक्शन 500 टैबलेट लेते समय स्तनपान कराने की सलाह नहीं दी जाती है l इस टैबलेट में डिफेनहाइड्रामाइन, एक एंटीहिस्टामाइन होता है जिसका असर ब्रैस्ट मिल्क पर पड़ता है जो बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है l

विक्स एक्शन 500 लेते समय क्या मुझे कुछ अन्य सावधानियां भी रखनी चाहिए?

विक्स एक्शन 500 टैबलेट में कैफीन होता है इसलिए इसे लेने के दौरान कैफीन युक्त दवाओं या कैफीनेटेड ड्रिंक्स जैसे कि चाय, कॉफी, कोला, चॉकलेट्स आदि से बचना चाहिए क्योंकि यह आपके कुल कैफीन के सेवन में वृद्धि कर सकता है l इस दवा को लेते समय एल्कोहॉल ( बीयर, वाइन आदि ) पीने से भी बचना चाहिए l

Advertisement
Advertisement