For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

वोगलीबोस 0.2 टैबलेट(Voglibose 0.2 Tablet in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

03:30 PM Oct 09, 2023 IST | Divya Agarwal
वोगलीबोस 0 2 टैबलेट voglibose 0 2 tablet in hindi   उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Voglibose 0.2 Tablet
Advertisement

Voglibose 0.2 Tablet: वोगलीबोस 0.2 टैबलेट एक एंटी डायबीटिक मेडिसिन ग्रुप को बिलोंग करती है जिसे अल्फा-ग्लूकोसिडेज इनहिबिटर (Alpha-glucosidase Inhibitor) कहा जाता है l जब डाइट और एक्सरसाइज अकेले ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल नही कर पाते हैं तो इस दवा का उपयोग टाइप टू डायबिटीज मेलिटस (Type-2 diabetes mellitus ) के इलाज के लिए किया जाता है l टाइप 2 डायबिटीज मेलिटस को नॉन इन्सुलिन डिपेंडेंट डायबिटीज के रूप में भी जाना जाता है l डायबिटीज एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जिसमें ब्लड ग्लूकोस का स्तर सामान्य से ऊपर होता है l

वोगलीबोस 0.2 टैबलेट में ‘वोगलीबोस’ होता है l यह काम्प्लेक्स शुगर को ग्लूकोस जैसे सिंपल शुगर में ब्रेक करने के लिए जिम्मेदार इंटेस्टाइनल एंजाइम्स को रोककर काम करता है l इससे भोजन के तुरंत बाद ब्लड ग्लूकोस के स्तर को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है l

वोगलीबोस 0.2 टैबलेट की रासायनिक संरचना – Voglibose 0.2 Tablet composition in Hindi

वोगलीबोस ( 0.2 मि. ग्रा. ) (Voglibose 0.2 mg )

Advertisement

और पढ़ें: नैक्सडॉम की रासायनिक संरचना | सिलाकार की रासायनिक संरचना

वोगलीबोस टैबलेट के उपयोग – Voglibose Tablet uses in Hindi

वोगलीबोस का उपयोग भोजन के बाद हाई ग्लूकोस लेवल को कम करने के लिए किया जाता है l टाइप 2 डायबिटीज के रोगियों को एक्सरसाइज और डाइट के साथ इस दवाई का उपयोग करने की सलाह दी जाती है l

Advertisement

वोगलीबोस 0.2 टैबलेट के फायदे – Voglibose 0.2 Tablet benefits in Hindi

वोगलीबोस 0.2 टैबलेट हाई ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल करने में मदद करती है l डायबिटीज के रोगियों को अपने ब्लड ग्लूकोस के स्तर को नियंत्रित करना बेहद जरूरी है l अगर वे ऐसा कर पाते हैं तो वह अपने आप को डायबिटीज के सीरियस कॉम्प्लिकेशंस के रिस्क से बचा सकते हैं जैसे की किडनी डैमेज, आई डैमेज, नर्व प्रॉब्लम्स आदि l अगर आपको टाइप टू डायबिटीज है और आप कार्डियोवैस्कुलर डिजीज से ग्रसित हैं तो यह टैबलेट आपको कार्डियोवैस्कुलर डिजीज से होने वाली डैथ के रिस्क से भी बचाती है l संतुलित आहार और व्यायाम के साथ इस मेडिसिन का उपयोग आपको एक नॉर्मल और हेल्दी लाइफ जीने में मदद करेगा l

Read More : कैलाड्रिल लोशन:फायदे। डॉक्सोफिलाइन टैबलेट:फायदे

Advertisement

वोगलीबोस 0.2 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – Voglibose 0.2 Tablet side effects in Hindi

वोगलीबोस 0.2 टैबलेट से उपचार के पहले कुछ हफ्तों के दौरान कुछ मामलों में गैस, पेट फूलना ,पेट दर्द, दस्त, सूजन, मतली और उल्टी जैसे दुष्प्रभाव हो सकते हैं l इनमें से ज्यादातर साइड इफेक्ट्स के लिए मेडिकल हेल्प की आवश्यकता नहीं होती है और समय के साथ ये ठीक हो जाते हैं l अगर आप लगातार इन साइड इफेक्ट्स का अनुभव कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें l
अपने डॉक्टर से कंसल्ट किए बिना कोई भी डोज स्किप ना करें और टैबलेट को लेना भी बंद न करें क्योंकि इससे आपका ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है I कोई भी अन्य साइड इफेक्ट से बचने के लिए अपने डॉक्टर को अपनी मेडिकल कंडीशन व जो भी अन्य दवाईया आप ले रहे हैं उनके बारे में अवश्य बताएं l

Read More : सीसीएम टैबलेट: नुकसान। सेफ्टम टैबलेट: नुकसान

वोगलीबोस 0.2 टैबलेट का इस्तेमाल कैसे करें - How to take Voglibose 0.2 tablet in Hindi

  • ब्लड शुगर को कंट्रोल करने और लॉन्ग टर्म कॉम्प्लिकेशंस से बचने के लिए वोगलीबोस 0.2 टैबलेट का उपयोग अन्य डायबिटीज की दवाओं के साथ किया जाता है I टैबलेट के साथ नियमित रूप से व्यायाम और स्वस्थ आहार लेना चाहिए l
  • वोगलीबोस खाने के एकदम बाद ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोकता व कम करता है इसलिए इसे भोजन से पहले लेना चाहिए l
  • आमतौर पर यह टैबलेट ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के तुरंत पहले दिन में तीन बार लेने की सलाह दी जाती है और अगर यह अकेले काम नहीं कर पाती है तो इसे उचित आहार के साथ अन्य एंटी-डायबिटिक दवाओं के साथ दिया जा सकता है l
  • अपनी मेडिकल कंडीशन के आधार पर अपने डॉक्टर द्वारा निर्धारित समय तक इस टैबलेट का इस्तेमाल करें l

वोगलीबोस 0.2 टैबलेट की कीमत – Voglibose 0.2 Tablet price in Hindi

वोगलीबोस 0.2 मि. ग्रा. टैबलेट की एक स्ट्रिप में 10 टैबलेट हैं और इसकी कीमत लगभग 107 ₹ है |

वोगलीबोस 0.2 टैबलेट के विकल्प – Vogliबोस 0.2 Tablet substitute in Hindi

वोलीबो 0.2 मि. ग्रा. टैबलेट ( Volibo 0.2 mg tablet )
सन फार्मास्यूटिकल्स ( Sun Pharmaceuticals ) द्वारा निर्मित

वोलिक्स 0.2 मि. ग्रा. टैबलेट ( Volix 0.2 mg Tablet )
सन फार्मास्यूटिकल्स (Sun Pharmaceuticals ) द्वारा निर्मित

पीपीजी 0.2 मि. ग्रा. टैबलेट ( PPG 0.2 mg Tablet )
एबोट (Abbott ) द्वारा निर्मित

वॉग्स 0.2 मि. ग्रा. टैबलेट ( Vogs 0.2 mg Tablet ) सिस्टोपिक लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (Systopic Laboratories Private Limited )

वोबित 0.2 मि. ग्रा. टैबलेट ( Vobit 0.2 mg Tablet )
ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin limited ) द्वारा निर्मित

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या गर्भवती स्तनपान कराने वाली महिलाएं वोगलीबोस 0.2 टैबलेट का सेवन कर सकती हैं? 

गर्भवती महिला पर इसका प्रभाव हल्का सा ज्यादा देखने को मिल सकता है। अगर आपको इसका सेवन करने के बाद कोई साइड इफेक्ट नजर आता है तो इसे लेना तुरंत बंद कर दें। इसके अलावा आपको इसका सेवन करने से पहले ही डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए।

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं वोगलीबोस 0.2 टैबलेट का सेवन कर सकती हैं? 

स्तनपान करवाने वाली महिलाओं पर भी इसका प्रभाव मीडियम रहता है। हो सकता है आपको कुछ साइड इफेक्ट देखने को भी मिल जाए इसलिए ऐसा करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

क्या गाड़ी चलाते समय या अन्य ऐसा गंभीर और जिम्मेदार काम करते समय वोगलीबोस 0.2 टैबलेट का सेवन किया जा सकता है? 

जी नहीं, अक्सर यह सलाह दी जाती है की इस दवाई का सेवन करने के बाद आपको ड्राइविंग जैसा जिम्मेदारी भरा काम नहीं करना चाहिए या फिर इसका सेवन करने के कुछ घंटों बाद ड्राइविंग करनी चाहिए।

क्या वोगलीबोस 0.2 टैबलेट का प्रभाव खाने पीने की आदतों पर पड़ सकता है?

नहीं, वोगलीबोस 0.2 टैबलेट एकदम स्वस्थ ऑप्शन है और इसका सेवन करने के बाद आपकी खाने पीने की आदतें बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होती हैं।

क्या वोगलीबोस 0.2 टैबलेट के सेवन से किसी तरह का दुष्प्रभाव होता है?

निकोटेक्स सामान्य रूप से सुरक्षित है, लेकिन कुछ उपयोगकर्ताओं को इसके सेवन से छोटी समस्याएं हो सकती हैं जैसे तनाव, गेस्ट्रिक समस्याएं, मुंह में सूजन या जांघ के पीछे जलन। यदि आप इन या किसी अन्य दुष्प्रभावों का सामना कर रहे हैं, तो तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

क्या वोगलीबोस 0.2 टैबलेट से वजन घटता है?

वोगलीबोस की सामान्य खुराक से वजन कम नहीं होता है लेकिन अधिक खुराक भोजन के एबसोर्पशन को प्रभावित कर सकती है जिससे वजन कम हो सकता है l वजन घटाने के लिए इस दवा का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह मोटापे के इलाज के लिए एप्रूव्ड नहीं है l अपने डॉक्टर के परामर्श अनुसार ही इस दवा का सेवन करें l

वोगलीबोस 0.2 टैबलेट कैसे कार्य करती है?

वोगलीबोस 0.2 टैबलेट काम्प्लेक्स शुगर को ग्लूकोस जैसे सिम्पल शुगर में तोड़ने के लिए जिम्मेदार इंटेस्टाइनल एंजाइम को बाधित करके कार्य करती है जिससे भोजन के तुरंत बाद ब्लड में शुगर के स्तर को बढ़ने से रोकने में मदद मिलती है l

क्या वोगलीबोस 0.2 टैबलेट के कारण ग्लूकोज का स्तर कम होता है?

जब इस टैबलेट का उपयोग अन्य एंटी-डायबिटिक मेडिसिन के साथ किया जाता है तो ब्लड शुगर का स्तर कम हो सकता है l हाइपोग्लाइसीमिया यानि कि लो ब्लड शुगर लेवल ( Hypoglycemia) को रोकने के लिए वोगलीबोस 0.2 टैबलेट लेते समय अपने ब्लड ग्लूकोस लेवल को नियमित रूप से मॉनिटर करें l

क्या मैं अपनी मर्जी से यह टेबलेट लेना बंद कर सकता हूं?

नहीं, अपनी मर्जी से कभी भी इस टैबलेट को लेना बंद नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे ब्लड शुगर के स्तर में वृद्धि हो सकती है l जब तक आपके डॉक्टर ने निर्धारित किया है तब तक इसे लेना जारी रखें l

क्या बच्चों के द्वारा वोगलीबोस 0.2 टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकता है?

डॉक्टर द्वारा निर्धारित किए बिना बच्चों को वोगलीबोस 0.2 टैबलेट का सेवन नही करना चाहिए l

Advertisement
Tags :
Advertisement