For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

वोलिनी स्प्रे(Volini Spray in Hindi): उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

10:30 AM Oct 30, 2023 IST | Divya Agarwal
वोलिनी स्प्रे volini spray in hindi   उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Volini Spray
Advertisement

Volini Spray: वोलिनी स्प्रे को मांसपेशियों में खिंचाव, पीठ में दर्द, गर्दन में दर्द, स्पोर्ट इंजरी, चोट, गठिया के दर्द, जोड़ों में दर्द आदि से राहत पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है l यह स्प्रे प्रोस्टाग्लैंडीन संशलेषण को रिड्यूस करके काम करता है व मांसपेशियों में होने वाले दर्द को कम करता है l

वोलिनी स्प्रे की रासायनिक संरचना – Volini Spray composition in Hindi

वोलिनी स्प्रे में निम्नलिखित एक्टिव इनग्रेडिएंट्स शामिल हैं
डिक्लोफेनाक डायथाइलामाइन (Diclofenac diethylamine ), मिथाइल सैलीसाइलेट (Methyl Salicylate ), मेन्थॉल (Menthol ) और अलसी का तेल ( Linseed Oil )

Read More: जेंटेल की रासायनिक संरचना I कारवोल प्लस की रासायनिक संरचना

Advertisement

वोलिनी स्प्रे के उपयोग – Volini Spray uses in Hindi

वोलिनी स्प्रे का उपयोग अस्थायी रूप से नीचे दिए गए दर्द के इलाज के लिए किया जाता है l
• जोड़ों में दर्द
• मस्कुलोस्केलेटल पेन
• मांसपेशियों और जॉइंट्स में चोट
• पीठ में दर्द
• स्पोर्ट इंजरी
• जोड़ो में सूजन
• गठिया के दर्द
• मांसपेशियों में खिंचाव
• गर्दन में दर्द
इस स्प्रे में मौजूद डिक्लोफेनाक डायथाइलामाइन उन केमिकल मैसेंजर को रिलीज होने से रोकता है जो दर्द और सूजन का कारण बनते हैं l मिथाइल सैलिसाइलेट स्किन को ठंडा और फिर गरम महसूस करा कर नर्व एंडिंग्स को असंवेदनशील बनाने में मदद करता है l वर्जिन अलसी का तेल सूजन और इंफ्लामेशन को कम करने में मदद करता है l मेंथॉल ब्लड फ्लो को कम कर देता है जिससे ठंडक का एहसास होता है l
इस तरह यह स्प्रे दर्द से आराम दिलाने में मदद करता है l

Read more: लाइसर डी टैबलेट: उपयोग  सिनारिजिन टैबलेट: उपयोग

Advertisement

वोलिनी स्प्रे के फायदे – Volini Spray benefits in Hindi

वोलिनी स्प्रे में मौजूद इनग्रेडिएंट्स दर्द से राहत दिलाने में मदद करते हैं l जनरल पेन रिलीफ मेडिसिन के विपरीत जो पूरे शरीर पर काम करती है, वोलिनी स्प्रे, टॉपिकल एंटी इंफ्लामेटरी मेडिसिन, शरीर के उसे हिस्से पर स्थानीय रूप से काम करती है जहां इसे लगाया जाता है l इसके एक्टिव इनग्रेडिएंट्स स्किन में गहराई से प्रवेश करते हैं और इस प्रकार यह दर्द से राहत दिलाने में मदद करती है l

Read More : बैंडी प्लस टैबलेट के फायदे | बस्कोगास्ट टैबलेट के फायदे

Advertisement

वोलिनी स्प्रे के साइड इफेक्ट्स – Volini Spray side effects in Hindi

वोलिनी पेन रिलीफ स्प्रे का उपयोग आमतौर पर सुरक्षित है l जिन लोगों की स्किन थोड़ी सी सेंसिटिव होती है उन्हें स्किन इर्रिटेशन, रेडनेस और रैश आदि दिखने में आ सकते हैं जो थोड़ी देर में अपने आप ही ठीक हो जाते हैं और उसके लिए कोई मेडिकल हेल्प की आवश्यकता नहीं होती l हालांकि यदि आपको कोई असामान्य लक्षण दिखाई देता है, तो डॉक्टर से कंसल्ट करें l

वोलिनी स्प्रे को इस्तेमाल कैसे करें - How to Use Volini Spray in Hindi

वोलिनी पेन रिलीफ स्प्रे की बॉटल को हर बार इस्तमाल करने से पहले अच्छी तरह से हिलाए l 6-7 सेंटीमीटर की दूरी से दिन में तीन चार बार इसे अफेक्टेड एरिया पर स्प्रे करें l यदि आवश्यकता लगे तो धीरे से मालिश करें l

वोलिनी स्प्रे की कीमत – Volini Spray price

वोलिनी स्प्रे 40 ग्राम, 15 ग्राम, 100 ग्राम और 60 ग्राम की बोतल में उपलब्ध है l इसकी 15 ग्राम स्प्रे की बोतल करीब 60 रुपए की है, 40 ग्राम स्प्रे की बोतल करीब 140 रुपए की है, 60 ग्राम स्प्रे की बोतल करीब ₹180 की है और 100 ग्राम स्प्रे की बोतल करीब 290 रुपए की है l वोलिनी पेन रिलीफ स्प्रे सन फार्मास्यूटिकल्स इंडस्टरीज लिमिटेड ( Sun Pharmaceutical Industries Ltd ) द्वारा निर्मित है l

वोलिनी स्प्रे के विकल्प – Volini Spray substitute in Hindi

मूव (Moov)

मॉरफीम रेमेडीस आर्थकेयर ऑइल विद स्प्रे (Morpheme Remedies Arthcare Oil with Spray)

ओमानी-जैल पेन रिलीफ स्प्रे (Omani- Gel pain relief spray)

रैलिस्प्रे नाइट्रॉन (Relispray Nitron)

रैलिस्प्रे मसल पेन रिलीफ स्प्रे (Relispray Muscle Pain Relief Spray)

अमृतानजन स्प्रे (Amrutanjan Spray)

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

वोलिनी पेन रिलीफ स्प्रे कैसे काम करता है?

वोलिनी पेन रिलीफ स्प्रे उन केमिकल मैसेंजर को ब्लॉक करके काम करता है जो दर्द और सूजन का कारण बनते हैं l यह ठंडक का एहसास देता है l

क्या मैं एक्सरसाइज करने के बाद वोलिनी पेन रिलीफ स्प्रे का इस्तमाल कर सकता हूं ?

वोलिनी पेन रिलीफ स्प्रे को नहाने, स्विमिंग करने और हैवी एक्सरसाइज जैसी स्किन के तापमान को बढ़ाने वाली एक्टिविटीज से ठीक पहले और बाद में व उसके दौरान न लगाएं l

क्या मैं कटी हुई स्किन पर वोलिनी पेन रिलीफ स्प्रे का उपयोग कर सकता हूं?

नही, वोलिनी स्प्रे का उपयोग कटी हुई, छिली हुई, चोट लगी हुई, इर्रिटेटेड, या धूप से झुलसी हुई स्किन पर नहीं करना चाहिए l

Advertisement
Advertisement