For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

तरबूज, गर्मियों में रक्तचाप को नियंत्रित करने में करता है मदद: Watermelon for Hypertension

09:30 AM Apr 23, 2024 IST | Divya Agarwal
तरबूज  गर्मियों में रक्तचाप को नियंत्रित करने में करता है मदद  watermelon for hypertension
Watermelon for Hypertension
Advertisement

Watermelon for Hypertension: आज के समय में हाइपरटेंशन या हाई ब्लड प्रेशर बहुत आम बात हो गई है I यह हृदय रोग का तो बहुत बड़ा कारण है ही साथ ही यह किडनी और आंखों पर भी नकारात्मक असर डाल सकता है I एक हैल्दी डाइट और एक्टिव लाइफस्टाइल आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकती है I
गर्मी का मौसम आ गया है, इस मौसम में कई ऐसे सीजनल फ्रूट्स हैं जो आपके रक्तचाप को प्राकृतिक रूप से कम करने में मदद करते हैं I इन्हीं फलों में से एक है तरबूज, जो हाइपरटेंशन सहित कई हेल्थ बेनिफिट्स पहुंचा सकता है I

Also read: गर्मियों में आपके शरीर को राहत देंगे ये ड्रिंक्स , फिगर को मेंटेन करने में है मददगार

जाने तरबूज कैसे आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकता है

Watermelon for Hypertension
Learn How Water Melon Helps In Controlling Blood Pressure

तरबूज में सिट्रूलिन (Citrulline ) नाम का अमीनो एसिड होता है I आपकी बॉडी सिट्रूलिन को आर्जिनिन (Arginine) में कन्वर्ट करती है और शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड के उत्पादन में सहायता करती है I नाइट्रिक ऑक्साइड, ब्लड वैसल्स को रिलैक्स करने में मदद करता है व धमनियों में फ्लैक्सिबिलिटी लाता है जिससे आपका ब्लड फ्लो अच्छा होता है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है I
इसके साथ ही तरबूज पोटेशियम का भी एक अच्छा सोर्स है, जो हमारे शरीर के लिए एक आवश्यक मिनरल है और प्राकर्तिक रूप से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है I

Advertisement

तरबूज के अन्य स्वास्थ्य लाभ

It Has Low GI Value
Water Melon Is Full of Amazing Health Benefits

• तरबूज में बहुत अधिक मात्रा में वॉटर कंटेंट होता है जो आपको तेज गर्मियों में हाइड्रेटेड रहने में मदद करता है I
• तरबूज एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है I
• यह पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन ए और विटामिन सी जैसे जरूरी न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है I
• तरबूज हृदय के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है और हार्ट डिजीज और स्ट्रोक के रिस्क को कम करने में मदद करता है I
• यह आपकी आंखों और जोड़ों के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है I
• तरबूज की GI value कम होती है इसलिए जिन लोगों को डायबिटीज है वह भी तरबूज आसानी से खा सकते हैं I
• तरबूज पचाने में भी आसान होता है और वेट मैनेजमेंट में भी मदद करता है I

तो इन गर्मियों के मौसम में इस हाइड्रेटिंग फ्रूट को अपनी डाइट में शामिल करें और इस रसीले फल का सभी लाभ उठाएं I

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement