For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

टूथपेस्ट टैबलेट्स, क्या बन सकती हैं हमारे पारंपरिक टूथ पेस्ट का विकल्प: Toothpaste Tablet

09:30 AM Sep 18, 2023 IST | Vandana Pandey
टूथपेस्ट टैबलेट्स  क्या बन सकती हैं हमारे पारंपरिक टूथ पेस्ट का विकल्प  toothpaste tablet
Toothpaste Tablet
Advertisement

Toothpaste Tablet: टूथपेस्ट टैबलेट्स ओरल हाइजीन का एक नया और इन्सटेंट तरीका है | यह डेंटल टैबलेट्स हमारे पारंपरिक टूथपेस्ट का एक विकल्प है I आज इस लेख के द्वारा हम यह जानेंगे कि हमारे लिए यह कितना उपयुक्त है I

क्या हैं टूथपेस्ट टैबलेट्स

Toothpaste Tablet
Toothpaste Tablets

टूथपेस्ट टैबलेट्स असल में टूथपेस्ट ही है बस इसमें वॉटर कंटेंट मौजूद नहीं है l यह सोडियम बाइकार्बोनेट, कैल्शियम कार्बोनेट और जाइलिटोल आदि चीजों से तैयार पाउडर है जिसे टैबलेट का आकार दिया गया है l

टूथपेस्ट टेबलेट्स इस्तेमाल करने की विधि

These Tablets are easy to use
Know How to use these Tablets

एक टैबलेट को मुंह में रखें और उसे 10 से 15 सेकंड तक चबाए l जब आप इसे अच्छे से चबा लेंगे तो मुंह में यह टैबलेट घुल जाएगा और एक पेस्ट जैसा लिक्विड मुंह के अंदर बन जाएगा l
अब आप अपने टूथपेस्ट को गीला करके दो मिनट तक नॉर्मल ब्रशिंग करें और बाद में अच्छे से कुल्ला करें l

Advertisement

यह अलग-अलग फ्लेवर्स में उपलब्ध है l आजकल बाजार में कुछ ऐसे ब्रांड के टैबलेट्स भी आ रहे हैं जो नेचुरल इनग्रीडीऐंट्स से बनाए गए हैं l यह प्रिज़रवेटिव और पैराबेन्स फ्री है साथ ही यह ग्लूटन फ्री और वैगन भी हैं l यह टैबलेट्स फ्लोराइड के साथ भी उपलब्ध हैंl फ्लोराइड आपके दांतों को कैविटी से बचाने और आपके इनैमिल को मजबूत करने में सहायक होता है l

टूथपेस्ट टेबलेट्स इस्तमाल के फायदे

tooth paste tablets are Eco friendly
Advantages of using these Tablets

टूथपेस्ट टैबलेट्स का प्रयोग करना आसान होता है I इन्हें कैरी करना भी बहुत आसान होता है साथ ही यह इको फ्रेंडली भी हैं l एक और जहां यह टेबलेट्स टिन या कांच की पैकिंग में आती हैं जिन्हें आसानी से रीसाइकिल किया जा सकता है वही टूथपेस्ट के ट्यूब्स हम रिसाइकल नहीं कर सकते जिसके कारण एनवायरमेंटल पॉल्यूशन बढ़ जाता है I

Advertisement

टूथपेस्ट टैबलेट्स इस्तेमाल करने के नुकसान

These Tablets are easy to carry
Disadvantages of Tooth Paste Tablets

इन टैबलेट्स को इस्तेमाल करने में एक नुकसान जो सबके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है वह है इसकी कीमत I कोलगेट की रिपोर्ट के अनुसार इन टेबलेट्स की 4 महीने इस्तेमाल की कीमत लगभग डॉलर 30 है वहीं इसकी तुलना में टूथपेस्ट की 6 ओंस ट्यूब की कीमत है 3 से 6 डॉलर जो 4 महीने या उससे भी ज्यादा समय तक इस्तेमाल हो सकती है I

किन लोगों को लेना चाहिए

Easy to Use and Easy to Carry
Are these Tablet an Alternate to traditional tooth paste

यूं तो कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है पर जो लोग ज्यादा ट्रैवल करते हैं, फ्लाइट्स में बहुत जाते हैं या रोड ट्रिप लगाते रहते हैं उनके लिए यह बहुत ही फ्रेंडली, easy to carry, easy to use प्रोडक्ट है l सफर में अगर कही ब्रश करने की सुविधा नही है तभी भी आप इन टेबलेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं l ऐसे में आप इन्हें मुँह में रख कर ठीक से चबाए और कुल्ला कर लें l आप बिलकुल फ्रेश फील करेंगे l

Advertisement

यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स

अब क्योंकि हमारा पारंपरिक टूथपेस्ट और टूथपेस्ट टैबलेट्स दोनों समान तरीके से प्रभावशील है इस पर उतनी रिसर्च नहीं हुई है इसलिए अगर आप अपने टूथपेस्ट को इन टैबलेट्स के साथ रिप्लेस करना चाहते हैं तो अपने डेंटिस्ट से परामर्श अवश्य लें l साथ ही अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखें

Advertisement
Tags :
Advertisement