For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

व्हाट्सएप पर स्पैम कॉल से खुद को ऐसे रखें सुरक्षित: Whatsapp Safety Tips

03:00 PM Sep 03, 2023 IST | Ankita A
व्हाट्सएप पर स्पैम कॉल से खुद को ऐसे रखें सुरक्षित  whatsapp safety tips
Whatsapp Safety Tips
Advertisement

Whatsapp Safety Tips: आजकल व्हाट्सएप पर कई अनजान नंबर से आपको भी कॉल व मैसेज जरूर आते होंगेI कई बार आप अनजाने में उन फोन कॉल्स को उठा भी लेती होंगी या उस नंबर पर रिप्लाई करके पूछ भी लेती होंगीI आपको ऐसा लगता होगा कि शायद आपके किसी जानने वाले का फोन होगा, लेकिन ऐसा करके आप अनजाने में ही अपनी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करती हैंI जी हाँ, आज कल कई ऐसे स्पैमर आ गए हैं जो लोगों को व्हाट्सएप पर कॉल मैसेज करके अपनी ठगी का शिकार बनाते हैंI इसलिए ये बहुत जरूरी हो गया है कि आप व्हाट्सएप पर खुद को सुरक्षित रखेंI आइए जानते हैं कि आप व्हाट्सएप पर खुद को कैसे सुरक्षित रख सकती हैंI

टू स्टेप वेरिफिकेशन चालू करें

Whatsapp Safety Tips
Whatsapp Safety Tips-enable two step verification

टू स्टेप वेरिफिकेशन एक ऐसा फीचर है जिसका उपयोग करके आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सुरक्षित रख सकती हैंI जब आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट रीसेट या सत्यापित करती हैं, तो टू स्टेप वेरिफिकेशन आपको आपके फोन में छह अंकों का पिन दर्ज करने के लिए कहता है जो आपको फ़िशिंग अटैक के जरिये आपका अकाउंट हैक करने वालों से बचाने का काम करता है, इसलिए इसे जरूर ऑन रखेंI

अनजान व संदिग्ध नंबर को तुरंत करें ब्लॉक

Block unknown and suspicious numbers immediately
Whatsapp Safety Tips-Block unknown and suspicious numbers immediately

आज कल व्हाट्सएप पर लोगों को ब्लैकमेल कर डराने का काम भी कुछ संदिग्ध लोग कर रहे हैंI वे पहले लोगों की जानकारी कहीं से निकालते हैं और फिर उसी के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल भी करते हैI अगर आपको कभी किसी अनजान नंबर से कॉल आए और कोई आपको ब्लैकमेल कर पैसे मांगे या आपकी पर्सनल जानकारी के आधार पर आपको डराने की कोशिश करे, तो उस समय आप घबरा कर उसकी बातों में बिलकुल भी ना आएं, बल्कि तुरंत उस नंबर को रिपोर्ट कर उसे ब्लॉक करेंI

Advertisement

प्राइवेसी सेटिंग में बदलाव करें

Change privacy settings
Change privacy settings

आप अपने व्हाट्सएप की प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव करेंI साथ में ग्रुप इनवाइट में सभी के जगह पर कांटेक्ट आप्शन का चुनाव करें, ताकि कोई अनजान व्यक्ति आपको किसी अनजाने ग्रुप में ना जोड़ सकेI यदि आप कभी किसी संदिग्ध ग्रुप चैट में शामिल भी की जाती हैं तो बिना देर किए उस ग्रुप को तुरंत छोड़ दें, क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि उस ग्रुप के सदस्य आपको अपनी बातों से फंसाने की कोशिश करें और आप उनका शिकार बन जाएंI

व्हाट्सएप पर आए किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें

Whatsapp tips
Whatsapp Safety Tips-Do not click on any unknown link on WhatsApp

अगर आपको व्हाट्सएप पर कोई अज्ञात लिंक आए या इस तरह के मैसेज आए कि आप लॉटरी जीत गई हैं और अपनी विजेता राशि प्राप्त करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी शेयर करें, ताकि आपको आपकी विजेता राशि प्राप्त हो सके, तो इस तरह के जाल में फंसने से बचेंI आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करती हैं वैसे ही आपके फोन का सारा डाटा हैकर्स के पास चला जाता है और आप बड़ी आसानी से उनके जाल में फँस जाती हैं, इसलिए इस तरह की गलती करने से बचें और खुद को सुरक्षित रखेंI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement