For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

जानिए क्या हर 3 महीने में हेयर स्पा करना चाहिए?: Need of Hair Spa

02:30 PM Jul 10, 2023 IST | Deepshikha
जानिए क्या हर 3 महीने में हेयर स्पा करना चाहिए   need of hair spa
Need of Hair Spa
Advertisement

Hair Spa: आजकल प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि अधिकांश लोगों को हेयर डैमेज की समस्या हो जाती है। जरूरी नहीं कि सिर्फ धूल, गंदगी, या प्रदूषण ही आपके बालों को नुकसान पहुंचाएं। भागदौड़ भरी जिंदगी में और खुद को मेंटेन रखने के चक्कर में हम बालों को और भी कई चीज से नुकसान पहुंचाते है, जिसमें ड्रायर, स्ट्रेटनिंग भी शामिल हैं। इनके रोज रोज के इस्तेमाल से हम अपने नेचुरल हेयर को लगभग खो देते हैं। सिर्फ शैंपू और कंडीशनर से आपके बालों को उचित पोषण नहीं मिल पाता है।

आप भी अपने बालों की समस्या से परेशान हैं, तो आपको हेयर स्पा ट्रीटमेंट की ओर रुख करना चाहिए। यह आपके बालों की खोई हुई चमक और खूबसूरती को वापस ला देता है।

क्या होता है हेयर स्पा?

Need of Hair Spa
hair spa

हेयर स्पा एक प्रकार का ट्रीटमेंट होता है, जिसमें सिर के मसाज के साथ साथ बालों को जरूरी पोषण भी मिलता है और बालों की खोई हुई नमी और चमक लाकर बालों को खूबसूरत बनाता है। इस प्रक्रिया को पांच चरणों में किया जाता है, जिसमें पहले बालों में पहले शैंपू फिर कंडीशनर, फिर ऑयल और मसाज के बाद बालों में एक विशेष प्रकार का हेयर मास्क लगाया जाता है।

Advertisement

कितने दिनों में कराया जाता है हेयर स्पा?

hair spa duration
hair spa duration

अगर आपके बालों की जड़ें कमजोर हैं और बाल बेजान से नजर आते हैं तो आपको जरूर हेयर स्पा ट्रीटमेंट लेनी चाहिए। वैसे तो हेयर स्पा आप तीन महीने में एक बार ले सकती हैं तब जब आपके बालों को खास समस्या ना हो। लेकिन अगर आपके बाल ज्यादा  फ्रिजी है तो आप महीने में एक बार या दो बार हेयर स्पा करा सकती हैं। इससे ज्यादा बालों में हेयर स्पा ना कराएं। अगर आप लगातार ट्रैवल करती हैं तो 15 दिन में एक बार जरूर कराएं हेयर स्पा।

हेयर स्पा प्रक्रिया

hair spa process
hair spa process

*सबसे पहले बालों को उसके अनुसार शैंपू लगाया जाता है।

Advertisement

*फिर बालों को सुखा कर हेयर स्पा क्रीम लगाई जाती है।

*फिर 40 मिनट तक बालों और स्कैल्प की मसाज की जाती है।

Advertisement

*फिर बालों के पोर्स को ओपन करने के लिए स्टीम दी जाती है।

* स्टीम देने के बाद बालों में कंडीशनर अप्लाई कर एक हेयर मास्क लगाया जाता है।

*इसके बाद बालों को धो दिया जाता है।

हेयर स्पा के फायदे

Hair Spa Benefits
Hair Spa Benefits

हेयर स्पा बालों की हर समस्या से निजात दिलाता है:

*ये बालों की गंदगी को साफ करता है।

*डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाता है।

*ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है।

*बालों और स्कैल्प को मॉश्चराइज करता है।

*फ्रिजी हेयर को मुलायम और चमकदार बनाता है।

स्पा के बाद बाल कब धोएं

हेयर स्पा कराने के बाद बालों को धोने से पहले अपने एक्सपर्ट से पूछ लें । सामान्यतः हेयर स्पा के बाद पहला वॉश 5-7 दिनों के बाद ही किया जाता है।

हेयर स्पा का खर्च

hair spa expense
hair spa expense

सामान्यतः इसका खर्च 500 रुपए से शुरू होता है। हेयर स्पा ट्रीटमेंट में बालों की लंबाई और प्रोडक्ट्स के आधार पर अलग अलग कीमत होती है।

Advertisement
Tags :
Advertisement