For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

क्योंकि सपने उम्र के मोहताज नहीं: Women Life Tips

12:00 PM Dec 29, 2022 IST | Jyoti Sohi
क्योंकि सपने उम्र के मोहताज नहीं  women life tips
Advertisement

Women Life Tips: यदि आप अपने जीवन में कुछ हासिल करना चाहती हैं तो जरूरी है कि दृढ संकल्प लें। फिर आप देखें कि रास्ते में आने वाली हर मुश्किल यूं हल हो जाती है। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए अबकी बार हम आपको उन महिलाओं से रू-ब-रू करा रहे हैं जिन्होंने हर नामुमकिन काम को मुमकिन कर नाम कमाया है।

अंकिता ने अपने नाम को बनाया ब्रांड

Women Life Tips
Ankita made her name a brand

जब हम किसी काम को करने का इरादा मन में ठान लेते हैं, तो फिर मुश्किलों की चिंता नहीं करते बल्कि उनका डटकर सामना करते हैं। कुछ ऐसी ही शख्सियत हैं अंकिता लाठ। कम उम्र में बतौर इंटरप्रेन्योर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अंकिता एक होनहार, दूरदर्शी और सुलझी हुई शख्सियत हैं। अपनी मां को दिनभर फैशन डिजाइनिंग के काम में मसरूफ देखकर शायद अंकिता ने बचपन में ही ये मन ही मन तय कर लिया था कि उन्हें इसी फील्ड में एक खास मुकाम हासिल करना है। बचपन में अकसर अपनी मां के साथ उनके बिजनेस में उनका हाथ बटाती थी। कपड़ों की डिजाइनिंग की ओर अंकिता का रूझान इस कदर बढ़ गया था कि वो खुद इम्ब्राइडरी पैटर्न भी बनाने लगी थी। कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के दम पर उन्होंने एनआईएफटी कोलकाता से पढ़ाई की और फिर कुछ वक्त तक नौकरी की। बतौर ग्राफिक डिजाइनर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की, जिसके माध्यम से उन्होंने इस क्षेत्र की बारीकियों को समझा और जाना। फिर देखते ही देखते उन्होंने अंकिता लाठ के नाम से अपना ब्रांड शुरू किया। हालांकि, उन्हें अपने इस काम के दौरान पहले पहल कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मगर उन्हें हर मुश्किल के दौरान अपने माता-पिता का पूरा सहयोग हासिल हुआ। अंकिता ने इसी साल मार्च 2022 में अपना ब्रांड लॉन्च किया और इनका ब्रांड चैन्नई, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद में मल्टी डिजाइनर स्टोर्स में मौजूद हैं। अपने काम में हर वक्त मसरूफ रहने वाली अंकिता लाठ कपड़ों की डिजाइनिंग के प्रति बेहद संजीदा रहती हैं। कोलकाता में पली-बढ़ी अंकिता को घूमनाफिरना और संगीत बेहद पसंद है। इसके अलावा
अगर स्पोर्टस की बात करें, तो वो स्विमिंग में विशेष रूचि रखती हैं। अंकिता का सपना हमेशा से एक सफल इंटरप्रेन्योर बनने का रहा था। उन्होनें अपने बुलंद हौसलों और कड़ी मेहनत से अपने ख्वाबों को न केवल सच कर दिखाया, बल्कि अपने जीवन में बुलंदियों को भी छुआ।

प्रेरणा मां को मानती हैं रोल मॉडल

Women Life Tips by Prerna
Prerna considers mother as role model

बचपन से ही कुछ कर गुजरने की चाहत और आसमान को छूने का ख्वाब, शायद उस वक्त ख्वाब ही रह जाता अगर प्रेरणा अरोड़ा ने घर की जिम्मेदारियों को ही अपनी तकदीर का हिस्सा मान लिया होता। मगर बुंलद हौसलों को रोक पाना कहां आसान होता है। तूफानों से भिड़ जाने का जज्बा रखने वाली प्रेरणा ने अपने ख्वाबों को न सिर्फ धुंधला होने से बचाया बल्कि घर संभालने के साथ-साथ काम के जुनून को जिंदा रख ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफार्म पर अपनी मेहनत से एक मिसाल
कायम की है, जो वाकई काबिले तारीफ है। प्रेरणा का ख्वाब हमेशा से ही एक बिजनेस वुमेन
बनना था। उम्र के साथ-साथ उनका ये सपना अपनी मंजिल पाने के लिए बेताब था। हरिद्वार में
जन्मी प्रेरणा ने मेरठ से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली से इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स
किया। प्रेरणा अपने परिवार में अपनी मां के बेहद करीब थी। कोर्स पूरा करने के बाद सबसे पहले वे अपनी मां के साथ उनके बिजनेस में जुट गई और उनके शोरूम में ग्राहकों से सीधे बात करने लगी। तकरीबन दो साल काम करने के बाद वे शादी के बंधन में बंध गई। शादी के बाद भी प्रेरणा ने अपने काम को हमेशा महत्व दिया और ऑनलाइन सैलिंग के क्षेत्र में भी कदम रखा। उन्होंने फेसबुक पर ऑनलाइन शॉपिंग ग्रुप ‘शॉपर्स दरबार’ को ज्वाइन किया। हालांकि, ऑनलाइन सैलिंग के उद्योग में कदम रखते वक्त उनका मन जरूर डगमगाया। मगर कहते हैं न कि हौसलें मजबूत हों, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती है। इसके अलावा अपने ग्राहक से मिलने वाले स्नेह ने प्रेरणा के इरादों को मजबूती प्रदान की। ग्राहकों के विश्वास की बदौलत वे अपने इस कारोबार को आगे बढ़ाने में सफल साबित हुई। अपने कारोबार को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के साथ प्रेरणा ने घर बैठकर बेटे की परवरिश के साथ-साथ अपने सपने को संजोया और दिन-ब-दिन एक के बाद एक मकाम हासिल करती चली गईं। उनका सफर यहीं नहीं रुका, उन्होंने ‘प्रेरणा क्रिएशन्स’ के नाम से अपनी कंपनी शुरू की
और तकरीबन आठ साल से वे इसी काम में जुटी हुई हैं। काम के अलावा प्रेरणा को कुकिंग बेहद पसंद है। घर को व्यवस्थित रखना उन्हें अच्छा लगता है। इसके अलावा प्रेरणा को गार्डनिंग का भी शौक है। ईश्वर के प्रति सच्ची निष्ठा रखने वाली प्रेरणा अरोड़ा का धर्म और अध्यात्म को जीवन का महत्वपूर्ण अंग मानती हैं। गाजियाबाद की रहने वाली प्रेरणा को अपने इस काम में अपने पति का भी पूरा सहयोग मिला। इसकी बदौलत वे अब काम के अलावा अपने बेटे और पति के साथ समय भी बिताती हैं। काम के प्रति गंभीरता दर्शाने वाली प्ररेणा अरोड़ा को अपनी ऑनलाइन सेलिंग के लिए
कई इनामों से भी नवाजा जा चुका है। वे अपने जीवन में मिली सभी सफलताओं और ऊंचाइयों
का श्रेय अपनी मां को देती है। प्रेरणा का कहना है कि उन्होंने जीवन में अपनी मां से बहुत कुछ
सीखा है, जिसकी बदौलत वे यहां तक पहुंची हैं। अपने नाम के मायनों को साकार करने वाली प्रेरणा कहीं-न-कहीं समाज की अन्य महिलाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है।

Advertisement

सादगी पसंद हैं विनीता

Women Life Tips by Vinita
Vinita likes simplicity

जिंदगी में किसी मंजिल की ख्वाहिश नहीं की थी जिसने दूर तक जाने का ख्वाब भी नहीं सजाया था।
उसने तो बस अपने शौक को ही अपना प्रोफेशन बनाया था। बचपन से ही एक्टिंग और लेखन के प्रति अनूठा लगाव रखने वाली ये शख्सियत हैं, विनीता ठाकुर। सादा लिबास, मधुर आवाज और
चेहरे पर हर वक्त मुस्कान रखने वाली विनीता जी को स्कूल के दिनों से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मेजबानी करना और बतौर अभिनेता स्टेज शोज में हिस्सा लेना बेहद पसंद था। जिंदादिली और जुनून के दम पर जीवन में आगे बढ़ने वाली विनीता जी बिहार के पटना की रहने वाली हैं। विनीता जी ने स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद एक मैगजीन के लिए नियमित कॉलम लिखना आरंभ किया। देखते ही देखते इनकी लिखी कविताएं और कहानियां लगातार अखबारों और पत्रिकाओं में प्रकाशित होने लगी। साथ ही वो ऑल इंडिया रेडियो के लिए ऑडियो प्ले भी डायरेक्ट करने लगीं। अब एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें ऑल इंडिया रेडियो में ही ट्रांसमिशन एग्जीक्युटिव की पोस्ट पर अपॉइन्ट कर लिया गया और उनकी पोस्टिंग पटना में ही हुई। एफएम के साथ-साथ उन्होंने दूरदर्शन के लिए भी 13 कड़ियों की एक एनीमेटिड शृंखला तैयार की। काम और शौक की इस जुगलबंदी में
उन्हें अपने परिवार का पूरा साथ मिला। मातापिता के सहयोग के अलावा उन्हें अपने भाईबहन का भी हर काम में पूरा साथ मिला। बतौर कार्यक्रम अधिशासी आकाशवाणी दिल्ली के समाचार विभाग में कार्यरत विनीता जी ने अपने काम के साथ-साथ अपने बेटे की भी बखूबी परवरिश की। काम के प्रति खास लगाव रखने वाली विनीता जी समाज सेवी कार्यों में भी विशेष रूचि रखती हैं। वो एक साइलेंट सोशल वर्कर के तौर पर गरीब बच्चों की पढ़ाई से लेकर दिव्यांग बच्चों की मदद करने तक हर कार्य के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। दिनभर की दौड़-भाग करने के साथ-साथ विनीता जी लेखन,
संगीत और पेंटिंग के लिए भी वक्त निकालती हैं। उन्हें सितार बजाना बेहद पसंद है। इसके अलावा स्टेज एंकरिंग और गजल गाना विनीता जी का शौक है। साथ ही मन में उठने वाले भावों को कलम के जरिए कागज पर उकेरना और फिर कलाकृतियों के रास्ते जाहिर करना उन्हें बेहद पसंद हैं। प्रकृति और मानवता के प्रति उनका खास लगाव उनके चित्रों में झलकता है, जिसके चलते उनके हाथों बनाई गई तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आती है। चहुंमुखी प्रतिभा की धनी विनीता जी कुछ नया
जानने और सीखने के लिए हर वक्त उत्सुक रहती हैं। 32 वर्षों से आकाशवाणी के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे चुकीं विनीता जी का अपने काम के प्रति समर्पण, जज्बा और आगे बढ़ने का जुनून समस्त महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement