For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

महिलाएं अपनी बॉडी शेप के अनुसार ऐसे चुनें कोट: Coats For Body Shape

04:30 PM Jan 14, 2024 IST | Swati Kumari
महिलाएं अपनी बॉडी शेप के अनुसार ऐसे चुनें कोट  coats for body shape
Coats For Body Shape
Advertisement

Coats For Body Shape: विंटर के मौसम में लड़कियों के अलमारी में कई तरह के कोट होते हैं, जो न सिर्फ उन्हें गर्माहट देते हैं बल्कि स्टाइलिश लुक देने में भी मदद करते हैं। अक्सर महिलाएं विंटर कोट खरीदते समय किसी भी डिज़ाइन का कोट खरीद लेती है, लेकिन उन्हें कोट खरीदते समय अपनी बॉडी शेप का बहुत ध्यान रखने की जरूरत होती है, क्योंकि बॉडी शेप के अनुसार कोट खरीदने से आपका पूरा लुक एन्हेंस होता है। ये छोटी छोटी गलतियां आपका पूरा लुक बिगाड़ सकती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस टाइप की बॉडी शेप पर कौन से डिज़ाइन वाली विंटर कोट अच्छी लगेगी।

Also read: वेडिंग सीज़न में शॉल के साथ साड़ी को इन तरीकों से करें स्टाइल

Coats For Body Shape
Petite Body Shape

जिन भी महिलाओं की हाइट थोड़ी छोटी होती है और बीच वाला भाग थोड़ा चौड़ा होता है, तो उसे पेटिट बॉडी शेप कहते हैं। इन शेप वाली महिलाओं को शॉर्ट कोट पहनने चाहिए। आप लॉन्ग कोट पहनने से बचें, क्योंकि इससे आपका मोटापा अधिक दिखाई देगा। आप चाहें तो मीडियम लेंथ के वूल कोट ट्राई कर सकती हैं। ऐसे कोट के साथ आप बूट्स ट्राई कर सकती हैं। ये आपके पूरे लुक में अलग इफेक्ट जोड़ देंगे।

Advertisement

Tall & Rectangular Shape
Tall & Rectangular Shape

अगर आपका बॉडी शेप टॉल और रेक्टेंगुलर है, तो आप ओवरसाइज्ड कोकून या डस्टर कोट पहन सकती हैं। ऐसी शेप वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट कोट चुनना थोड़ा मुश्किल होता है। इसके साथ ही आप अगर लुक में थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो वाइड हेमलाइन कोट को ट्राई करें। स्विंग कोट भी लुक को बेहद ही स्टाइलिश दिखाने में मदद करेंगे। वेस्ट एरिया डिफाइन वाले कोट आपके लिए बेस्ट है।

Hourglass Body Shape
Hourglass Body Shape

जिन भी महिलाओं का बॉडी शेप ऑवरग्लास होता है, उनका वेस्ट लाइन वेल डिफाइंड होता है और यह एक आइडियल बॉडी शेप माना जाता है। ऐसी महिलाओं को ऐसे विंटर कोट को चुनना चाहिए, जो उनकी वेस्ट को अधिक डिफाइन दिखाएं। आप अपने लिए बेल्टेड कोट खरीद सकती हैं। ये आपके लुक को स्लिम दिखाने में मदद करेगी। आप कोशिश करें कि बहुत अधिक बॉक्सी कोट पहनने से बचें। अगर कोट के लेंथ की बात हो तो आपको ऐसे कोट सलेक्ट करने चाहिए, जो हिप्स से नीचे तक हों। इसके अलावा ऑवरग्लास बॉडी शेप वाली महिलाओं के ऊपर ट्रेंच कोट भी काफी क्लासी लगते हैं।

Advertisement

Apple Body Shape
Apple Body Shape

जिन भी महिलाओं का बीच वाला भाग चौड़ा और नीचे वाला भाग पतला होता है, उसे एप्पल बॉडी शेप कहते हैं। ऐसे में आपको उन कोट को प्राथमिकता देनी चाहिए, जो आपकी वेस्ट से लोगों का ध्यान हटाएं और लेग्स पर सबका अटेंशन हो। ऐसी शेप वाली महिलाएं कोकून विंटर कोट या फिर ए लाइट कोट को पहन सकती हैं। अगर आप अपने वेट लाइन वाले एरिया को अधिक स्लिम दिखाना चाहती हैं, तो शॉर्ट डिज़ाइन वाला बॉम्बर जैकेट पहन सकती हैं। ये आपके लुक को परफेक्ट बना देंगे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement