For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बच्चों के लिए योगाभ्यास, फोकस और मेमोरी पावर को बढ़ाने में करेगा मदद: Yoga for Focus and Memory

02:30 PM Apr 22, 2024 IST | Divya Agarwal
बच्चों के लिए योगाभ्यास  फोकस और मेमोरी पावर को बढ़ाने में करेगा मदद  yoga for focus and memory
Yoga for Focus and Memory
Advertisement

Yoga for Focus and Memory: आज के कॉम्पिटेटिव युग में स्टूडेंट्स के मन में एग्जाम्स का प्रेशर, मेंटल और फिजिकल स्ट्रेस का कारण बन रहा है I इसका असर यह होता है कि बच्चों की एकाग्रता और याददाश्त में कमी दिखने में आती है I टेंशन और चिंता के कारण उनकी एकेडमिक परफॉर्मेंस पर नकारात्मक असर पड़ता है I इन चुनौतियों का सामना करने में योग , बच्चों की शारीरिक ओर मानसिक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है I

फोकस, मेमोरी पावर और सभी प्रकार से हैल्थ में सुधार के लिए कुछ विशेष योग मुद्राओं को शामिल करके स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई की क्वालिटी को बेहतर बना सकते हैं और अपने भविष्य में सफल हो सकते हैं I आइये आज कुछ ऐसे योगासन के बारे में बात करेंगे जिनसे आपके बच्चों की मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास होने में मदद मिलेगी और आपका बच्चा इस प्रेशर के दौरान भी अच्छा महसूस करेगा I

Also read : इन आसान तरीकों से बढ़ती उम्र में भी बनाएं रखें स्किन की टाइटनेस

Advertisement

हल आसन

Yoga for Focus and Memory
Plow Pose

हल आसन हमारे ब्रेन और नर्वस सिस्टम में खून के संचार को संतुलित तरीके से बढ़ाता है जिससे हमारा दिमाग तेज होता है और हमारी मेमोरी और एकाग्रता में सुधार होता है I

पद्मासन

Relaxes Mind
Lotus Pose

पद्मासन जिसे लोटस पोज़ के नाम से भी जाना जाता है, आपके दिमाग को शांत करने और आपके फोकस और मेमोरी पावर को बढ़ाने में मदद करता है I

Advertisement

भ्रामरी प्रणायाम

इस प्राणायाम में हम सांस को छोड़ते समय एक ध्वनि निकलते हैं और आंखों और कानों को अपनी उंगलियों से बंद कर लेते हैं I यह ब्रीदिंग टेक्निक मन को एकाग्र और शांत करने में मदद करती है I नियमित रूप से इसका अभ्यास करने से मेंटल क्लेरिटी आती है I

सूर्य नमस्कार

Improves Strength, FlexibilityAnd Concentration
Sun Salutation

सूर्य नमस्कार में एक के बाद एक 12 आसन होते हैं I इन्हें एक सीरीज में किया जाता है और मिलाकर एक सूर्य नमस्कार कहलाता हैI यह आपकी बॉडी की फ्लैक्सिबिलिटी, एकाग्रता, संतुलन और स्ट्रेंथ में गजब का सुधार करता है I

Advertisement

वृक्ष आसान

Strengthen Lower Body And Improves Concentration
Tree Pose

इस आसन को ट्री पोज़ के नाम से भी जाना जाता है I इस पोज़ में एक बिंदु पर ध्यान केंद्रित करना होता है I इससे हमारी एकाग्रता बढ़ती है और इसके नियमित अभ्यास से हमारी मानसिक स्थिरता में सुधार होता है, स्ट्रेस कम होता है, और लोअर बॉडी की स्ट्रेंथ बढ़ती है I

मैडिटेशन

Improves Focus
Meditation

मैडिटेशन शरीर और दिमाग दोनों को ही शांत और रिलैक्स रखने व फोकस और मेंटल रिटेंशन को बढ़ाने में मदद करता है I विजुअलाइजेशन तकनीकें एकाग्रता को बढ़ाने और हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में हमारी सहायता करती हैं I

शव आसन

शवआसन, योगाभ्यास समाप्त होने के बाद आखिरी आसन होता है I यह एक विश्राम आसन है जो हमारी बॉडी को पूरी तरह से रिलैक्स करता है I यह स्ट्रेस में कमी व मेंटल क्लेरिटी और फोकस को बढ़ाने में सहायता करता है I

पूरा फायदा लेने के लिए योगाभ्यास को अपने डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं I हैल्दी लाइफस्टाइल के साथ इन योग मुद्राओं से धीरे-धीरे याददाश्त और एकाग्रता में सुधार हो सकता है I एक सर्टिफाइड योगा इंस्ट्रक्टर की मदद से आप अपने अभ्यास को ज्यादा सुरक्षित और प्रभावी बना सकते हैं I

Advertisement
Tags :
Advertisement